विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 17 अक्तूबर :
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 37 प्रतिनिधियों में से 36 ने आज दोपहर 12 बजे तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सैक्टर 35 स्थित काग्रेंस भवन में मतदान किया. प्रदेश पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा द्वारा यहाँ जारी एक वक्तव्य के अनुसार चण्डीगढ़ से एक प्रतिनिधि नंदिता हुड्डा जो कि एक भारत यात्री हैं, यहाँ अपना वोट नहीं डाल सकीं. उन्होंने कर्नाटक के जिला बेल्लारी में स्थित संगनाकल्लू में स्थापित एक मतदान शिविर में राहुल गांधी समेत 118 दूसरे भारत यात्रियों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन सब के बाद चण्डीगढ़ के लिए नामित मतदान अधिकारी खिलाड़ी लाल बैरवा, जो राजस्थान से विधायक हैं और दिल्ली से आए सहायक मतदान अधिकारी कमल कांत शर्मा ने चंडीगढ़ में ही मतदान किया. इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, जो पंजाब विश्वविद्यालय छात्र परिषद के चुनावों में पार्टी के अभियान की देखरेख के लिए यहाँ हैं, ने भी चण्डीगढ़ काग्रेंस के प्रतिनिधियों के साथ अपना वोट डाला.
अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल आज मतदान करने वालों में सर्वप्रथम थे. उसके बाद चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच. एस लक्की, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला और पार्षद गुरबख्श रावत और गुरप्रीत गाबी सहित अन्यों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के दोनों पोलिंग एजेंट धर्मवीर और भूपिंदर बूरा पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे, जबकि दूसरे उम्मीदवार शशि थरूर के पोलिंग एजेंट वहां हाज़िर नहीं थे.
137 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने के लिए प्रतिनिधियों में अभूतपूर्व उत्साह था क्योंकि पूरी दुनिया में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस तरह की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है. कांग्रेस के 9100 से अधिक प्रदेश स्तर के प्रतिनिधियों ने आज भारत के सभी राज्यों की राजधानियों में मतदान किया. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर पार्टी के अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से कोई एक इस सदी में पहली बार नेहरू गांधी परिवार से बाहर से अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेगा.
सीलबंद मतपेटियों को दिल्ली पहुँचाया जा रहा है जहाँ 19 अक्टूबर को अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के दफ्तर में काग्रेंस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण की देखरेख में वोटों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.।