बरोदा से शुरू हुई बदलाव की बयार आदमपुर में ले चुकी है तूफान का रूप- हुड्डा

  • आदमपुर में कांग्रेस को मिल रहा है जबरदस्त प्यार व जनसमर्थन, बड़ी जीत तय- हुड्डा
  • विकास के नाम पर वोट मांग रहा है विपक्ष, सरकार के पास गिनवाने के लिए नहीं एक भी काम- हुड्डा
  • जनता को कुशासन की चक्की में पीसने वाली सरकार को वोट की चोट से जवाब देने का मौका है आदमपुर उपचुनाव- हुड्डा 
  • आदमपुर में बच्चे अपने स्कूल, बुजुर्ग पेंशन, युवा रोजगार के लिए कर रहे हैं संघर्ष- हुड्डा
  • अध्यक्ष पद पर पारदर्शी ढंग से चुनाव करवाकर शानदार उदाहरण पेश कर रही है कांग्रेस- हुड्डा
  • राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा है ऐतिहासिक समर्थन- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  17 अक्टूबर  :  

            पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। बदलाव की जो बयार बरोदा से चलनी शुरू हुई थी वह आदमपुर पहुंचते-पहुंचते तूफान का रूप ले चुकी है। इस उपचुनाव में महज वोटिंग की औपचारिकता बाकी है। क्योंकि आदमपुर की जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है।

            हुड्डा आज चंडीगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत तमाम वरिष्ठ नेता व डेलिगेट्स उनके साथ मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि आदमपुर में बीजेपी-जेजेपी सरकार की स्थिति हास्यास्पद बनी हुई है। क्योंकि, साढ़े 8 साल सत्ता से दूर होने के बावजूद विपक्षी कांग्रेस तो आज भी अपने काम के नाम पर वोट मांग रही है। जबकि, सत्ता में विराजमान बीजेपी के पास बताने के लिए एक भी काम नहीं है। उपचुनाव में जुमलेबाजी और विकास के बीच मुकाबला होगा। इसमें निश्चित तौर पर विकास की जीत होगी।

            भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आदमपुर की जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद वह चुनाव में कांग्रेस की जीत के पार्टी पूर्ण आश्वस्त हैं। हर गांव में कांग्रेस को भरपूर प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है। पूरे हरियाणा समेत आदमपुर का हर तबका मौजूदा सरकार की नीतियों से त्रस्त है। हालात यह हैं कि आदमपुर के बच्चे अपने स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बुजुर्ग अपनी पेंशन बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसान अपनी फसल के खराबे का मुआवजा और एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं और व्यापारी व आम जनता अपराध के साए में जी रहे हैं। ऐसे में तमाम लोग आदमपुर उपचुनाव को एक मौके की तरह देख रहे हैं। जनता के सामने इस बार कुशासन की चक्की में पीसने वाली सरकार को वोट की चोट से जवाब देने का बड़ा मौका है।

            राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि यात्रा को ऐतिहासिक समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ेगी और फिर हरियाणा में दाखिल होगी तो नजारा देखने वाला होगा। लाखों की तादाद में लोग यात्रा का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा में कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से लेकर आम जनता तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

            अध्यक्ष पद चुनाव पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आंतरिक लोकतंत्र का शानदार उदाहरण पेश कर रही है। क्योंकि, देश में शायद कांग्रेस ही इकलौती ऐसी पार्टी है जो अपने अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग के जरिए करती है। अन्य दलों को भी इससे सीख लेने की जरूरत है।

            एसवाईएल मसले पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक को हुड्डा ने गैर-जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आने के बाद ऐसी बैठक का कोई औचित्य नहीं बनता। हरियाणा और केंद्र में दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।