- पंचकूला का कर रही नाम रौशन सौम्या ठाकुर
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 17 अक्टूबर :
एंटरप्रेन्योर एम के भाटिया ,फाउंडर सुनीता भाटिया फाउंडेशन ने मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड 2022 कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सौम्या ठाकुर को सम्मानित किया।
भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता अक्तूबर में मैक्सिको स्थित रोसारिटो में होने जा रही है। इसमें भारत सहित ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, मलेशिया, नीदरलैंड, स्पेन, रूस और यूक्रेन सहित लगभग 30 अन्य देश भाग ले रहे हैं। फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र, शॉल व चांदी का सिक्का व कुछ धनराशि देकर सौम्या ठाकुर को सम्मानित किया गया । भाटिया ने बताया कि यह फाउंडेशन उनकी माँ की याद व नाम पर है , व उनकी प्रेरणा से कभी न हारने व मुश्किलों को अवसर के रूप में लेने की सोच ही हमारी सफलता का राज है।
पंचकूला सेक्टर 20 की सौम्या मोहाली स्थित एक निजी कंपनी के साथ एक एचआर प्रोफेशनल के रुप में कार्यरत हैं और साथ ही अपने ब्यूटी पैशन को भी संतुलित कर रही हैं। उन्होंने पंचकूला के स्कूल में पढ़ाई की और इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा भी रहीं। पिता राजिंदर सिंह एक्साइज विभाग से रिटायर हैं और मां सरिता ठाकुर गृहिणी हैं।
सौम्या ने बताया कि मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड 2022 कॉटेस्ट के लिए उन्होंने आवेदन दिया था। मैक्सिको सरकार से प्रमाणित जैडिना टाका फाउंडेशन की ओर से इसका आयोजन किया जाता है। कई दौर के इंटरव्यू और मैक्सिको की एक मैगजीन में छपी इंटरव्यू के बाद उसे इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने का मौका मिला।
जीवन में लगातार संघर्ष किया
सौम्या ने बताया कि वे लोको मोटर डिसेबिलिटी और स्कोलियोसिस से ग्रस्त हैं। इस कारण उनकी टांगों की मांसपेशियां कमजोर हैं और वे शरीर का भार नहीं उठा सकतीं। इसके लिए उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। बावजूद इसके सौम्या ने जीवन में हार न मानते हुए अपनी शिक्षा पूरी की और अपने माता-पिता पर बोझ न बनते हुए अपने करिअॅर को आयाम दिया। दो साल पहले नौकरी पर जाते समय कार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई थीं।
सरकार से मदद की अपील
सौम्या ने बताया कि इस तरह के कॉटेस्ट में जाने के लिए लाखों रुपयों की जरूरत होती हैं। ऐसे में कई एनजीओ /संस्थान तो उनकी मदद को सामने आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं आयी । उन्होंने अरजोई व निफ्ट के प्रोफेशनल डिजाइनर व सुनीता भाटिया फाउंडेशन के धन्यवाद किया ।