- सर्वसमाज कल्याण के सिद्धांत पर कार्य करेंगी रूबी शर्मा : मनीष कश्यप
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अक्तूबर :
यमुनानगर जिला में पंचायती व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने रूबी शर्मा पत्नी रिंकू शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि रूबी शर्मा का नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के हल्का कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप द्वारा किया जा रहा है।
रूबी शर्मा के पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी का प्रतियेक कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट चुका है। इस बारे में जानकारी देते हुए मनीष कश्यप ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज कल्याण के सिद्धांत पर राजनीति कर रही हैं जो राजनीति का मूलमंत्र माना जाता है।
मनीष ने बताया कि इससे पूर्व भी पिछले कार्यकाल में वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद सदस्य बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार भी भारी मतों से विजयी हुआ था। इन्हीं राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा तैयार की गई रणनीति के अनुसार मनीष कश्यप को वार्ड नंबर 9 की जिम्मेदारी प्रदान की गई थी।
मौजूदा चुनावी समीकरण को ध्यान में रखते हुए मनीष कश्यप की अगवाई में बहुजन समाज पार्टी ने वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद के उम्मीदवार रूबी शर्मा को मैदान में उतारा है।बसपा द्वारा ब्राह्मण समाज को आगे रखकर चुनाव लड़ना चाणक्य नीति का प्रणाम माना जा रहा है।
मनीष कश्यप ने बताया कि इस क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी का एक अपना वर्चस्व है जो पिछले कई दशकों से स्थापित है। उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा उम्मीदवार की घोषणा करने के पश्चात एक जनसभा में हजारों की संख्या में जनसमूह रूबी शर्मा के समर्थन में उपस्थित हुआ तथा वार्ड नंबर 9 में पड़ने वाले सभी गांव का दौरा निरंतर किया जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए कश्यप समाज वह हरिजन समाज दिन रात एक कर के रूबी शर्मा को विजयी बनाने में लगा हुआ है इससे पूर्व जिला परिषद के सदस्य रहे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के द्वारा किए गए कार्यों का लाभ भी मौजूदा उम्मीदवार को मिल रहा है। इस अवसर पर मनीष कश्यप के साथ रिंकू शर्मा एवं ब्राह्मण कश्यप व हरिजन समाज के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।