Wednesday, December 25
  • प्रोजैक्ट के लिए लाडोवाल बाइपास पर तकरीबन 2000 एकड़ ज़मीन की हो रही है शिनाख़्त
  • गलाडा द्वारा किये जा रहे विकास कामों की समीक्षा
    सभी लम्बित मामले एक हफ़्ते के अंदर निपटाने के निर्देश, लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खि़लाफ़ की जायेगी सख़्त कार्यवाही : आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि लुधियाना में एक रिहायशी और व्यापारिक अर्बन अस्टेट विकसित की जायेगी।

             अमन अरोड़ा ने ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी (गलाडा) के कामकाज की समीक्षा करने के लिए पुड्डा भवन, एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) में बुलायी उच्च-स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की। उनको बताया गया कि लाडोवाल बाइपास पर इस रिहायशी और व्यापारिक अर्बन अस्टेट के लिए गाँव बग्गा कलाँ, नूरपुर बेट, गड़ा और गौंसपुर की तकरीबन 2000 एकड़ ज़मीन ऐक्वायर करने की प्रक्रिया कार्यवाही अधीन है।


            उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्तावित अर्बन अस्टेट के लिए ज़मीन ऐक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश देते हुये कहा कि गमाडा की तर्ज़ पर लैंड्ड पुल्लिंग के द्वारा यह ज़मीन ऐक्वायर की जाये। मंत्री को अवगत करवाया गया कि साइट सिलैक्शन कमेटी ने इस साइट की सिफ़ारिश की है और इस ज़मीन को ऐक्वायर करन के लिए एक कंसलटेंट भी लगाया गया है।


            लम्बित पड़े मामलों का गंभीर नोटिस लेते हुये श्री अमन अरोड़ा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी लम्बित मामलों को एक हफ़्ते के अंदर निपटाया जाये और निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं प्रदान करने को यकीनी बनाने के लिए एक विधि विकसित की जाये। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि चल रहे सभी कामों को समय पर पूरा किया जाये और काम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

            उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अधिकारी की तरफ से काम के प्रति लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी क्योंकि मान सरकार का एकमात्र मकसद लोगों को पारदर्शी और निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करना है।


            मीटिंग में अन्यों के इलावा प्रमुख सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा, मुख्य प्रशासक पुड्डा-कम-डायरैक्टर टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग श्रीमती अपनीत रियात, मुख्य प्रशासक ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी अमरप्रीत कौर संधू, अतिरिक्त मुख्य प्रशासक ग्रेटर लुधियाना एरिया विकास अथॉरिटी अमरिन्दर सिंह मल्ली, चीफ़ टाऊन प्लानर पंजाब पंकज बावा और अन्य अधिकारी शामिल थे।