एंटी नारकोटिक्स टीम नें हैरोईन तस्कर को किया गिऱफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु एटीं नारकोटिक्स सेल की विशेष टीम गठित की गई है जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा करते हुए उप.नि. गुरपाल सिंह के द्वारा कल दिनांक 16.10.2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिकन्दर पुत्र मोहन लाल वासी खडग मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16.10.2022 को एटीं नारोक्टिल सेल की टीम नशे की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पुराना पंचकूला के पास मौजूद थी तभी एक व्यकित खडक मगोंली की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर भाग कर काबू किया । जिस व्यकित नें अपना नामपता सिंकदर पुत्र मोहन लाल वासी खडक मंगोली पुराना पंचकुला उम्र 35 साल बताया जिसकी की तलाशी लेनें पर उस व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.45 ग्राम बरामद की गई । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 07 मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।
चुनाव को लेकर शस्त्र लाइसेंस धारकों से हथियार जमा करवानें हेतु अपील :- डीसीपी पंचकूला
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनावों को लेकर, कालका, पिन्जोर, चण्डीमन्दिर तथा रायपुररानी क्षेत्र में लाइसेंस धारको से हथियार जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि चुनावों को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी लाइसेंस धारक अपनें-अपनें हथियार नजदीकी थाना में जमा करवाएं ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि कालका, पिन्जोर, चण्डीमन्दिर, रायपुरानी क्षेत्र में थाना प्रभारियो से भी निर्देश दिए गये कि थाना अधीन क्षेत्र में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है या जिन्होंने लाइसेंसी हथियार रखे हुए हैं, उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाये जायें । चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए । पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों पर कसी नकेल, 34 गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह कें सख्त निर्देशानुसार जिला पंचकूला में असामाजिक गतिविधियो फैलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत त्यौहारों के सीजन में सार्वजनिक स्थान पर जुआ, सट्टा, शराब पीना तथा शराब पीकर हुंडदगंबाजी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले दो दिनों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज पुत्र राम इकबाल वासी गांव महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला , शन्भू गोस्वामी पुत्र मुकरधन गोस्वामी वासी गाँव महेशपुर सेक्टर 21, अशोक वालिया पुत्र कंवर वालिया वासी सेक्टर 21- ए पंचकूला, महेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी सेक्टर 26 पंचकूला, अजय यादव पुत्र मुन्सी राम यादव वासी एम इन्कलेव ढकौली पंजाब, सतीश कुमार पुत्र देवा सिंह वासी सेक्टर 08 पंचकूला, हरिष पुत्र जसपाल वासी गाँव ककरोली जिला यमुनानगर, मनोज कुमा राम बहादूर वासी फूलबग जिला मोतीहार बिहार, कैलाश पुत्र नामी चंद वासी राधा स्वामी कालौनी फाजिल्का पंजाब,शशिकांत वासी सेक्टर 21, नितिन गैकवाड वासी सेक्टर 21, प्रफूल त्यागी वासी सेक्टर 21 पंचकूला, सुशील कुमार वासी चन्द्रभान वासी आशियाना सेक्टर 20, रवि पुत्र मोती राम वासी फेस आशियाना सेक्टर 19 पंचकूला, वेद राम पुत्र मेवा राम वासी आशियाना सेक्टर 19, इक्बाल पुत्र रघुबीर सिंह वासी डेराबस्सी, देवेन्द्र वासी गाँव भगवाल डेरा बस्सी, सलीम शाह वासी शिव कालौनी रामगढ, दीपक तिवांरी गाँव मदन पुर, महिपाल वासी मदनपुर पंचकूला, अरविंद सिंह पुत्र रणबीर सिंह वासी गाँव कुरमपुर बदाँयु उतर प्रदेश, अशोक बुध सेन वासी गाँव सरांय जिला बदाँयु उतर प्रदेश, देवेन्द्र पुत्र राधे श्याम वासी हाल किरायेदार गाँव रामगढ पंचकूला, अशोक पुत्र हरदयाल वासी गाँव अली गंज बरैली उतर प्रदेश , मनोज कुमार वासी सेक्टर 27-ए चण्डीगढ , आशिष कुमार वासी मेखु लाल वासी सेक्टर 27-ए चण्डीगढ, दिनेश पुत्र विजय कुमार वासी सेक्टर 06 मन्सा देवी काम्पलेक्स सेक्टर 06, मौहम्मद इरफान पुत्र मौहम्मद रहीश वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सलमान खान पुत्र इरसाद खान वासी सोलन हिमाचल प्रदेश, रविन्द्र पुत्र सुरजपाल वासी गाँव लरहोंडी पिन्जोर तथा चन्द्रपाल पुत्र रुलदा वासी ककराली रायपुररानी पंचकूला, सुमित पुत्र मिश्री शर्मा वासी कालका, प्रवेश पुत्र गौरान शर्मा हाल कालका मार्किट पंचकूला तथा संतोष पुत्र बाल किशन वासी फेस-2 बापूधाम कालौनी चण्डीगढ के रुप में हुई ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शहर में त्यौहारो के सीजन को लेकर पुलिस द्वारा गस्त पडताल बढा दी गई है बार्डर नाकों पर आनें जानें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार की शरारत इत्यादि करता पाया गया या कार इत्यादि में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा ।