पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रोग्रेसिव लॉयर्स कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें जसबीर सिंह अहलावत ग्रुप ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए नौ में से सात सीटों पर अपना परचम लहराया।
लॉ भवन, सेक्टर 37 में हुए इस चुनाव में इनके अलावा सौरभ चतुर्वेदी व दो महिलाओं समेत तीन सदस्यों ने निर्विरोध जीत हासिल की, जिनमें चार सदस्य एडवोकेट्स बलजीत सिंह राठी, बलराम सिंह, कमल मोर व शशि यादव शामिल रहे। बलजीत सैनी व बलराज सिंह ने भी कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221017-WA0068-1.jpg7601024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 13:26:072022-10-17 13:26:29पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रोग्रेसिव लॉयर्स को – आपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के चुनाव
जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला ने बाल दिवस 2022 के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं का हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने शुभारंभ किया। रंजीता मेहता ने गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों व अभिभावकों का आह्वान किया कि इस तरह की गतिविधियों प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चे भाग लें। रंजीता मेहता ने जिला पंचकूला के 30 स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें रंगोली, कार्ड मेकिंग, क्ले माडलिंग, थाली, कलरा सजावट, दीया, मोमबत्ती की सजावट आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर कलाकृतियों की सराहना की।
रंजीता मेहता ने बताया कि बाल कल्याण परिषद की ओर से हर साल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है और बाल दिवस पर विजेताओं को सम्मानित किया जाता है। रंजीता मेहता ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों के स्किल में निखार आता है। जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर 2022 तक ब्लू बर्ड स्कूल हाई स्कूल में, 20 से 21 अक्टूबर को प्राचीन शिव मंदिर नजदीक रेहड़ी मार्किट सेक्टर 9. पंचकूला में किया जायेगा।
मंडल स्तरीय (अंबाला कुरुक्षेत्र पंचकूला और यमुनानगर) प्रतियोगिताओं का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर तक प्राचीन शिव मंदिर नजदीक रेहसी मार्किट सेक्टर 7 पंचकूला में किया जाएगा, जिसमे जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चे भाग लेंगे।
इस मौके पर ब्लू बर्ड हाई स्कूल के फाउंडर रवि भटनागर, निदेशक विभु भटनागर, प्रिंसिपल वंदना भटनागर, कार्यक्रम अधिकारी मंजू चौधरी तथा परिषद का स्टाफ उपस्थित रहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/Pkl.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 13:21:402022-10-17 13:21:55रंजीता मेहता ने बाल दिवस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया
विकास नगर, मौलीजागरां में रौनक सेवा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण किया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन व चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने अपनी पत्नी पार्षद बिमला दुबे और बेटे शानू दुबे के साथ मिलकर अपने स्वर्गीय पुत्र रौनक दुबे की सातवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को अन्न वितरण किया।
रौनक़ सेवा फ़ाउंडेशन समय समय पर ज़रूरतमंदों व ग़रीब, बेसहारा लोगों की मदद के लिए अन्न वितरण, वस्त्र, व लंगर वितरण के कार्यक्रम आयोजन करती रहती हैं।
इस मौके पर रामबाबू कुमार, ओम प्रकाश यादव, अजय दुबे, सुषमा, सोनिया पांडेय, शारदा, राजा राम, संदीप, राहुल पाल, नीरज सिंह, अमन कुंद्रा व अन्य लोग उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/ROUNAK-SEWA-FOUNDATION.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 13:16:322022-10-17 13:16:54रौनक सेवा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण किया गया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु एटीं नारकोटिक्स सेल की विशेष टीम गठित की गई है जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा करते हुए उप.नि. गुरपाल सिंह के द्वारा कल दिनांक 16.10.2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिकन्दर पुत्र मोहन लाल वासी खडग मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16.10.2022 को एटीं नारोक्टिल सेल की टीम नशे की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पुराना पंचकूला के पास मौजूद थी तभी एक व्यकित खडक मगोंली की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर भाग कर काबू किया । जिस व्यकित नें अपना नामपता सिंकदर पुत्र मोहन लाल वासी खडक मंगोली पुराना पंचकुला उम्र 35 साल बताया जिसकी की तलाशी लेनें पर उस व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.45 ग्राम बरामद की गई । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 07 मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।
चुनाव को लेकर शस्त्र लाइसेंस धारकों से हथियार जमा करवानें हेतु अपील :- डीसीपी पंचकूला
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनावों को लेकर, कालका, पिन्जोर, चण्डीमन्दिर तथा रायपुररानी क्षेत्र में लाइसेंस धारको से हथियार जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि चुनावों को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी लाइसेंस धारक अपनें-अपनें हथियार नजदीकी थाना में जमा करवाएं ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि कालका, पिन्जोर, चण्डीमन्दिर, रायपुरानी क्षेत्र में थाना प्रभारियो से भी निर्देश दिए गये कि थाना अधीन क्षेत्र में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है या जिन्होंने लाइसेंसी हथियार रखे हुए हैं, उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाये जायें । चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए । पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों पर कसी नकेल, 34 गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह कें सख्त निर्देशानुसार जिला पंचकूला में असामाजिक गतिविधियो फैलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत त्यौहारों के सीजन में सार्वजनिक स्थान पर जुआ, सट्टा, शराब पीना तथा शराब पीकर हुंडदगंबाजी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले दो दिनों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज पुत्र राम इकबाल वासी गांव महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला , शन्भू गोस्वामी पुत्र मुकरधन गोस्वामी वासी गाँव महेशपुर सेक्टर 21, अशोक वालिया पुत्र कंवर वालिया वासी सेक्टर 21- ए पंचकूला, महेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी सेक्टर 26 पंचकूला, अजय यादव पुत्र मुन्सी राम यादव वासी एम इन्कलेव ढकौली पंजाब, सतीश कुमार पुत्र देवा सिंह वासी सेक्टर 08 पंचकूला, हरिष पुत्र जसपाल वासी गाँव ककरोली जिला यमुनानगर, मनोज कुमा राम बहादूर वासी फूलबग जिला मोतीहार बिहार, कैलाश पुत्र नामी चंद वासी राधा स्वामी कालौनी फाजिल्का पंजाब,शशिकांत वासी सेक्टर 21, नितिन गैकवाड वासी सेक्टर 21, प्रफूल त्यागी वासी सेक्टर 21 पंचकूला, सुशील कुमार वासी चन्द्रभान वासी आशियाना सेक्टर 20, रवि पुत्र मोती राम वासी फेस आशियाना सेक्टर 19 पंचकूला, वेद राम पुत्र मेवा राम वासी आशियाना सेक्टर 19, इक्बाल पुत्र रघुबीर सिंह वासी डेराबस्सी, देवेन्द्र वासी गाँव भगवाल डेरा बस्सी, सलीम शाह वासी शिव कालौनी रामगढ, दीपक तिवांरी गाँव मदन पुर, महिपाल वासी मदनपुर पंचकूला, अरविंद सिंह पुत्र रणबीर सिंह वासी गाँव कुरमपुर बदाँयु उतर प्रदेश, अशोक बुध सेन वासी गाँव सरांय जिला बदाँयु उतर प्रदेश, देवेन्द्र पुत्र राधे श्याम वासी हाल किरायेदार गाँव रामगढ पंचकूला, अशोक पुत्र हरदयाल वासी गाँव अली गंज बरैली उतर प्रदेश , मनोज कुमार वासी सेक्टर 27-ए चण्डीगढ , आशिष कुमार वासी मेखु लाल वासी सेक्टर 27-ए चण्डीगढ, दिनेश पुत्र विजय कुमार वासी सेक्टर 06 मन्सा देवी काम्पलेक्स सेक्टर 06, मौहम्मद इरफान पुत्र मौहम्मद रहीश वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सलमान खान पुत्र इरसाद खान वासी सोलन हिमाचल प्रदेश, रविन्द्र पुत्र सुरजपाल वासी गाँव लरहोंडी पिन्जोर तथा चन्द्रपाल पुत्र रुलदा वासी ककराली रायपुररानी पंचकूला, सुमित पुत्र मिश्री शर्मा वासी कालका, प्रवेश पुत्र गौरान शर्मा हाल कालका मार्किट पंचकूला तथा संतोष पुत्र बाल किशन वासी फेस-2 बापूधाम कालौनी चण्डीगढ के रुप में हुई ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शहर में त्यौहारो के सीजन को लेकर पुलिस द्वारा गस्त पडताल बढा दी गई है बार्डर नाकों पर आनें जानें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार की शरारत इत्यादि करता पाया गया या कार इत्यादि में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Panchkula-Police.jpg417748Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 13:05:552022-10-17 13:12:54Police Files, Panchkula – 17 October, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। बदलाव की जो बयार बरोदा से चलनी शुरू हुई थी वह आदमपुर पहुंचते-पहुंचते तूफान का रूप ले चुकी है। इस उपचुनाव में महज वोटिंग की औपचारिकता बाकी है। क्योंकि आदमपुर की जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है।
हुड्डा आज चंडीगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत तमाम वरिष्ठ नेता व डेलिगेट्स उनके साथ मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि आदमपुर में बीजेपी-जेजेपी सरकार की स्थिति हास्यास्पद बनी हुई है। क्योंकि, साढ़े 8 साल सत्ता से दूर होने के बावजूद विपक्षी कांग्रेस तो आज भी अपने काम के नाम पर वोट मांग रही है। जबकि, सत्ता में विराजमान बीजेपी के पास बताने के लिए एक भी काम नहीं है। उपचुनाव में जुमलेबाजी और विकास के बीच मुकाबला होगा। इसमें निश्चित तौर पर विकास की जीत होगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आदमपुर की जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद वह चुनाव में कांग्रेस की जीत के पार्टी पूर्ण आश्वस्त हैं। हर गांव में कांग्रेस को भरपूर प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है। पूरे हरियाणा समेत आदमपुर का हर तबका मौजूदा सरकार की नीतियों से त्रस्त है। हालात यह हैं कि आदमपुर के बच्चे अपने स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बुजुर्ग अपनी पेंशन बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसान अपनी फसल के खराबे का मुआवजा और एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं और व्यापारी व आम जनता अपराध के साए में जी रहे हैं। ऐसे में तमाम लोग आदमपुर उपचुनाव को एक मौके की तरह देख रहे हैं। जनता के सामने इस बार कुशासन की चक्की में पीसने वाली सरकार को वोट की चोट से जवाब देने का बड़ा मौका है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि यात्रा को ऐतिहासिक समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ेगी और फिर हरियाणा में दाखिल होगी तो नजारा देखने वाला होगा। लाखों की तादाद में लोग यात्रा का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा में कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से लेकर आम जनता तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अध्यक्ष पद चुनाव पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आंतरिक लोकतंत्र का शानदार उदाहरण पेश कर रही है। क्योंकि, देश में शायद कांग्रेस ही इकलौती ऐसी पार्टी है जो अपने अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग के जरिए करती है। अन्य दलों को भी इससे सीख लेने की जरूरत है।
एसवाईएल मसले पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक को हुड्डा ने गैर-जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आने के बाद ऐसी बैठक का कोई औचित्य नहीं बनता। हरियाणा और केंद्र में दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/BSH_Chandigarh-3.jpeg576804Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 12:57:292022-10-17 12:57:54बरोदा से शुरू हुई बदलाव की बयार आदमपुर में ले चुकी है तूफान का रूप- हुड्डा
Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh – October 17 :
Dr Indu Pal Kaur, Professor of Pharmaceutics and Chairperson UIPS, Panjab University Chandigarh was awarded with the prestigious NATIONAL INTELLECTUAL PROPERTY AWARD 2021 & 2022 for being the “Top Indian Individual for Patents Filing, Grant & Commercialization”. Out of a total of more than 200 applications under the category (male and female), she had highest points and was awarded under the Female category.
She is also selected to receive “WIPO Medal for Inventors” conferred by World Intellectual Property Organisation. The award was given by Mr Piyush Goyal, Union Minister of Commerce and Industry and is instituted by the Office of the Controller General of the Patents Designs and Trademarks (CGPDTM), under the Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT).
The award carries a citation, medal and a cash prize of Rs 1 lakh and was formally presented by the distinguished guests, including Mr Goyal, Mr Anurag Jain, Secretary, DPIIT; Prof. (Dr) Unnat P. Pandit, CGPDTM, Shri Hemang Jani, Secretary, Capacity Building Commission & Board Member, Karmayogi Bharat, Ms. Shruti Singh, Joint Secretary, DPIIT; Mr Ravi Jha, Private Secy to Minister, DPIIT at a formal function organised at Dr Ambedkar International Centre, New Delhi on 15th October 2022.
The award is for Individual with highest number of patents filed, granted and commercialisation in the country for the past four years. The criterion of evaluation was 10:40:40:10 i.e. Filing: Grant: Commercialization: Economic significance. Jury comprised of high profile professionals from diverse fields including CGPDTM, IP professionals, Representatives of DPIIT and Ministry of Commerce & Industry, DPIIT-IPR Chair and R&D professionals.
Prof. Kaur has been granted nine Indian and one US patent and has filed 12 patent applications in the past 4 years. She transferred four technologies developed in her lab to the Pharmaceutical, Biotechnological and Cosmetic Industry.
Prof. Kaur is consistently listed among 2% top cited global scientists in Pharmacy and Pharmacology category across the globe as per Stanford University, USA, since 2020.
She is an active researcher with more than 32 years of teaching and research experience. Emphasis of her work lies on Industrial and clinical translation of the research produced in her lab. Her Ph.D students are invariably accredited with 1-2 patent applications in addition to high impact publications.
Prof Kaur was also awarded US-Fulbright Fellowship in November 2017. Among her other achievements, the BRIC Technology Exposition Award consecutively for 2019 and 2020 need a special mention as these are awarded for innovative technologies and ideas. Her lab is highly funded and has several collaborations with scientists across the globe.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/Press-note-1-photos-5-scaled.jpg25601920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 12:44:242022-10-17 12:44:26‘Magnanimous achievement of a PU Faculty from UIPS- Prof Indu Pal Kaur’
नीरी (नेशनल इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इस्टीट्यूट), भारत सरकार की कोशिश है कि पटाखों के चलते प्रदूषण कम हो। इसलिए बेरियम नाइट्रेट और रेडलेड आक्साइड का उपयोग पटाखों में नहीं किया जा रहा। दीपावली के आसपास हवा की रफ्तार धीमी होती है। पटाखों में इन केमिकल के उपयोग से कार्बन डाईआक्साइड के कण कम ऊंचाई पर ही मौजूद रहते हैं। इसलिए सांस के साथ यह कण शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं, जोकि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। ये उपयोगी जानकारी दी जाने-माने लाइफस्टाइल एक्सपर्ट व पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एचके खरबंदा ने। उन्होंने बताया कि ग्रीन पटाखों में इन केमिकल की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक कम प्रदूषण होता है। यही वजह है कि नीरी ग्रीन पटाखों के उत्पादन के पक्ष में है। इसलिए उत्पादकों को ग्रीन पटाखों के लोगो अनिवार्य रूप से लगाने के आदेश दिए हैं।
ग्रीन पटाखे न सिर्फ आकार में छोटे होते हैं, बल्कि इन्हें बनाने में रॉ मैटीरियल (कच्चा माल) का भी कम इस्तेमाल होता है। इन पटाखों में पार्टिक्यूलेट मैटर का विशेष ख्याल रखा जाता है ताकि धमाके के बाद कम से कम प्रदूषण फैले। ग्रीन क्रैकर्स से करीब 20 प्रतिशत पार्टिक्यूलेट मैटर निकलता है जबकि 10 प्रतिशत गैसें उत्सर्जित होती है। ये गैसें पटाखे की संरचना पर आधारित होती हैं। ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर बने क्यूआर कोड को NEERI नाम के एप से स्कैन करके इनकी पहचान की जा सकती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/20191007_163007_0000.png9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 12:30:462022-10-17 12:31:45“ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर बने क्यूआर कोड को नीरी एप से स्कैन करके इनकी पहचान की जा सकती है”
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में दिनांक-17.10.2022 को तृतीय कमाण्डो कोर्स के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रान्त थपलियाल, सेनानी एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य पदाधिकारी तथा कमाण्डो कोर्स हेतु आई हुई महिला पदाधिकारी उपस्थित रही। इस कोर्स में बल की विभिन्न ईकाइयों से आई हुई 20 कर्मिकाएं सम्मिलित हुई ।
इस कोर्स की अवधि 6 सप्ताह की होती है। इन 6 सप्ताह के दौरान हिमवीरागंनाओं को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान हिमवीरांगनाओं को विभिन्न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया जायेगा , जैसे- हेली स्लेदरिंग, फायरिंग, आब्सटिकल, स्वीमिंग इत्यादि का कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है। बल में महिला सशक्तिकरण के तौर पर, महिलाएं भी अपने आपको पुरूषो से कम नहीं आंकती है चाहे वे भौतिक रूप में किये जाने वाले किसी प्रकार के कोर्स हो या फिर बल में विषम परिस्थितियों में डयूटियों के निर्वहन की जिम्म्ोदारी हो ।
जो महिला कर्मी सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेती हैं उन्हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महिला कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्तान में भारतीय उच्चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां की है।
इस अवसर पर ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा कोर्स हेतु आई हुई सभी हिमवीरागंनाओं को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की, कि आप सभी हर एक क्षेत्र में अच्छा से अच्छा सीखने का प्रयास करेंगी । प्रशिक्षण के दौरान उच्च प्रदर्शन कर अपनी अपनी वाहिनी का नाम रोशन करेंगी और बल में महिलाओं द्वारा किये जाने वाले इस प्रकार के कठोर प्रशिक्षण का एक उदाहरण भी पेश करेंगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221017-WA0018.jpg8951274Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 12:18:422022-10-17 12:19:29प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु में तृतीय महिला कमाण्डों कोर्स का हुआ शुभारम्भ
पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान भाइयों-बहनों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत दो हजार रुपये की 12वीं किस्त डीबीटी द्वारा प्रदान की तथा देशभर में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों एवं “एक राष्ट्र- एक उर्वरक” योजना का शुभारंभ किया ,सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा की ये 12वीं किस्त पीएम मोदी का हमारे किसान भाइयो को दीपावली का तोहफा है l ,भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा की इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।
अभी तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के योजना के तहत 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है। कटारिया ने कहा की किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा l किसानों के कल्याण के प्रति अपनी निरंतर वचनबद्धता को दर्शाते हुए आज प्रधानमंत्री जी 16,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान निधि जारी करी है।
रतन लाल कटारिया ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली मे कृषि स्टार्टअप्स सम्मेलन और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 स्टार्टअप्स सटीक खेती, फसल कटाई और मूल्य संवर्धन समाधानों, संबद्ध खेती, अपशिष्ट से धन, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कृषि लॉजिस्टिक से संबंधित अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों, एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों, कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
स्टार्टअप्स भी अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों में अन्य हितधारकों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे व बातचीत करेंगे।
रतन लाल कटारिया ने कहा की इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री जी एक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज’ का विमोचन किया है । यह पत्रिका किसानों की सफलता की कहानियों सहित अभी हाल के विकास, मूल्य रूझान विश्लेषण, उपलब्धता तथा खपत सहित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उर्वरक के परिदृश्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी। भाजपा अम्बाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा की वो दिन दूर नही जब हिंदुस्तान का छोटे से छोटा किसान अपने पैरो पर खड़ा होकर आगे आएगा l
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/0_IMG-20220915-WA0029.jpg720864Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 12:05:302022-10-17 12:05:47पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है : कटारिया
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर के गांव खारवन की ज्योति को जगाधरी प्लाईवुड मैन्यूफैकचरर एसोसिएशन के सौजन्य से 1 लाख रुपए की राशि यूरोप (टर्की) में होने वाले वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में खेलने के लिए दिलवाई गई है।
ज्योति बिटिया ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप यूके में सिल्वर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया था,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आगामी खेलों के लिए ज्योति बिटिया को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप अच्छे तरीके से खेल की तैयारी करो ,आप की पूरी सहायता की जाएगी, आप अपना पूरा ध्यान मैडल जीतने पर केन्द्रित करो,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार की खेल नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे गांव में छिपी प्रतिभाएं सामने आ रही है और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ रहा है।
आगे भी खिलाड़ियों को हर संभव मदद भाजपा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी, हरियाणा के खिलाड़ी खेल के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने जितने मेडल जीते है उसमें अधिकांश खिलाड़ी हरियाणा से संबंधित होते हैं और यह संभव हरियाणा की भाजपा सरकार के प्रयासों से हुआ है।
इस दौरान प्रधान सतीश चौपाल,भाजपा नेता निशचल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221017-WA0034.jpg8291024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-17 11:59:232022-10-17 12:00:10खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में करेंगे हर संभव मदद, खिलाड़ी बढ़ा रहे हैं देश की शान : शिक्षा मंत्री
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.