नेहा मुसावत के प्रयासों से बस शैल्टर का निर्माण कार्य शुरू


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचण्डीगढ़ – 17 अक्टूबर :

            राम दरबार में वार्ड पार्षद नेहा मुसावत के प्रयासों से बस शैल्टर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके न होने से स्थानीय निवासी काफी परेशान थे व पिछले निगम चुनावों में ये एक मुद्दा भी था। आम आदमी पाटी की वार्ड नंबर 19 से पार्षद नेहा मुसावत ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले किए गए वायदे के अनुसार अपने पहले ही साल में बस शैल्टर के निर्माण का कार्य शुरू करवाया है, जो कि पिछले 5 साल से नहीं बन पाया था। बीते वर्ष आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर भारी रोष प्रदर्शन भी किया था। 


            नेहा मुसावत द्वारा बार-बार अधिकारियों को रामदरबार निवासियों की समस्या से अवगत कराया गया व यह मुद्दा प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल के समक्ष भी उठाया जिस पर आखिरकार अधिकारियों ने इंजीनियरिंग विभाग को तत्काल इस और ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। अब रामदरबार निवासियों को नए बस शैल्टर की सुविधा जल्द ही मिलेगी। निर्माण कार्य आरम्भ होने के मौके पर नेहा के के साथ ममता नागरवाल, गौरव मचल, सुनील कुमार टांक, ममता, किरन, डिंपल, मदीप कालड़ा, शुभम, सागर आदि भी मौजूद रहे।