Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            विकास नगर, मौलीजागरां में रौनक सेवा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण किया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन व चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने अपनी पत्नी पार्षद बिमला दुबे और बेटे शानू दुबे के साथ मिलकर अपने स्वर्गीय पुत्र रौनक दुबे की सातवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को अन्न  वितरण किया।

            रौनक़ सेवा फ़ाउंडेशन समय समय पर ज़रूरतमंदों व ग़रीब, बेसहारा लोगों की मदद के लिए अन्न वितरण, वस्त्र, व लंगर वितरण के कार्यक्रम आयोजन करती रहती हैं।

            इस मौके पर रामबाबू कुमार, ओम प्रकाश यादव, अजय दुबे, सुषमा, सोनिया पांडेय, शारदा, राजा राम, संदीप, राहुल पाल, नीरज सिंह, अमन कुंद्रा व अन्य लोग उपस्थित थे।