विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 17 अक्तूबर :
आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स का प्रतिनिधिमंडल कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार की अगुवाई में चीफ इंजीनियर सी बी ओझा को मिला और मांग पत्र सौंपा।प्रतिनिधिमंडल ने सी बी ओझा को बताया कि इंजीनियर विग जिस में पब्लिक हेल्थ, हॉर्टिकल्चर, रोड और मेंटेनेंस विभाग में काम करने वाले आउटसोर्स वर्कर्स को वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान दिवाली से पहले किया जाए।
उन्होंने कहा कि अभी तक कई ठेकेदारों द्वारा वर्कर्स का वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान नहीं किया जिस कारण आउटसोर्स वर्कर्स में बहुत रोष है उधर फेस्टिवल सीजन चल रहा है। इस लिए वर्कर्स का वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान दिवाली से पहले किया जाए।
चीफ इंजीनियर ने बड़े ध्यान से प्रतिनिधिमंडल को सुना और सभी सुपरटेंड्टिंग इंजीनियर जिस में राजेश बांसल, डी के अग्रवाल और मैडम जिगना को कहा कि आउटसोर्स वर्कर्स को दिवाली से पहले वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान करवाया जाए।