सुशील पंडित, रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अक्तूबर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर के गांव खारवन की ज्योति को जगाधरी प्लाईवुड मैन्यूफैकचरर एसोसिएशन के सौजन्य से 1 लाख रुपए की राशि यूरोप (टर्की) में होने वाले वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में खेलने के लिए दिलवाई गई है।
ज्योति बिटिया ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप यूके में सिल्वर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया था,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आगामी खेलों के लिए ज्योति बिटिया को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप अच्छे तरीके से खेल की तैयारी करो ,आप की पूरी सहायता की जाएगी, आप अपना पूरा ध्यान मैडल जीतने पर केन्द्रित करो,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार की खेल नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे गांव में छिपी प्रतिभाएं सामने आ रही है और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ रहा है।
आगे भी खिलाड़ियों को हर संभव मदद भाजपा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी, हरियाणा के खिलाड़ी खेल के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने जितने मेडल जीते है उसमें अधिकांश खिलाड़ी हरियाणा से संबंधित होते हैं और यह संभव हरियाणा की भाजपा सरकार के प्रयासों से हुआ है।
इस दौरान प्रधान सतीश चौपाल,भाजपा नेता निशचल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।