Tuesday, December 24

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  17 अक्तूबर :

            वार्ड नं 23 की पार्षद प्रेमलता द्वारा सेक्टर 43 में 35 नई लगने वाली लाइटों का उद्घाटन किया गया । बता दें कि पिछले बीस साल से सेक्टर 43-ए के पार्क में कोई लाइट नहीं लगी हुई थी , जिसकी वजह से पूरे समय अंधेरा रहता था। लोगों को शाम के समय पार्क में घूमने में दिक्कत आती थी। साथ ही छोटे बच्चे ख़ेल भी नहीं पाते थे।

            इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पार्षद प्रेमलता ने सेक्टर 43-ए में 10 नयी लाइट लगवाने का फ़ैसला लिया । साथ ही चण्डीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की तरफ़ बनी नई सड़क पर भी 25 नई लाइट लगवाने का उद्घाटन किया । आते जाते यात्रियों को सड़क हादसे से बचने के लिए यहाँ लाइट लगाने का  फ़ैसला लिया गया था । 

            उद्घाटन के समय पार्षद प्रेमलता के साथ , जे॰ई मनप्रीत , रवि , उषा व अन्य सेक्टर वासी मौजूद रहे ।