Thursday, December 26

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर :

            राहुल हुड्डा उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद के निर्देशन में आज जिला बाल कल्याण परिषद में चल रही बाल दिवस के उपलक्ष पर प्रतियोगिताओं में आज चौथे दिन बाल कल्याण परिषद के आंगन में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी स्कूलों से आए बच्चों के मध्य स्केचिंग ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

            आज इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ मीनाक्षी अय्यर उपस्थित रहे। आज इन इस प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें से 15 बच्चों को विभिन्न समूहों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार देने के रूप में चयन किया गया।

            समूह दो में कक्षा 6 से 8 में इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युगदेव, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, यमुनानगर, द्वितीय स्थान अंशुमन, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल बिलासपुर, तृतीय स्थान गुरलीन कौर, सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी, सांत्वना पुरस्कार मनमीत सिंह, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल बुढ़िया, और अरमान बालकुंज छछरौली ने हासिल किया।

            समूह 3 में कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों के मध्य हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहानी, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी, द्वितीय स्थान राशि पवार सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर, तृतीय स्थान अनमोल गर्ग, सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी, सांत्वना पुरस्कार अकाश मिश्रा और ध्रुव बंसल को गया।

            समूह चार में कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रथम स्थान केशव दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान अनन्या प्रजापति एचडी पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन राजस्थान दिव्या एसडी पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन सांत्वना पुरस्कार में अंजलि डीएवी पब्लिक स्कूल यमुनानगर और जसनदीप कौर ने हासिल किया।

            इस मौके पर सुखमिंदर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने सभी स्कूलों के छात्रों से अनुरोध किया है कि वे 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के मध्य होने वाली शेष प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर जरूर हिस्सा लें क्योंकि जो भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा वो ही परिणामों में भी चयनित होगा।

            इस मौके पर गोबिंद भाटिया, प्राध्यापक, बाल भवन के कार्यक्रम अधिकारी, राम अवतार, सहायक मांगे राम , संजीव बर्मन, तारिक अजीज, और सभी स्कूलों से आए अध्यापकगण उपस्थित रहे।