हर छः में से एक दंपत्ति को बांझपन की शिकायत है – डॉ रश्मि वोहरा
- पटियाला की डॉ. रश्मि वोहरा, कंसल्टैंट – रिप्रोडक्टिव मेडिसीन एवं आईवीएफ
- संगरूर के बंसल हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रजनन संबंधी समस्याओं से पीड़ित दंपत्तियों को परामर्श प्रदान करेंगी
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, संगरूर – 15 अक्टूबर :
19 अक्टूबर को संगरूर में मणिपाल हॉस्पिटल्स, पटियाला की डॉ. रश्मि वोहरा, कंसल्टैंट – रिप्रोडक्टिव मेडिसीन एवं आईवीएफ बंसल हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रजनन संबंधी समस्याओं से पीड़ित दंपत्तियों को परामर्श प्रदान करेंगी। इस ओपीडी में मरीजों को अनियमित माहवारी, पीसीओएस और पीसीओडी जैसी प्रजनन संबंधी समस्याओं के लिए विशेषज्ञ परामर्श और उपचार प्राप्त होगा।
भारत में प्रजनन संबंधी समस्याएं संतानप्राप्ति की कोशिश कर रहे दंपत्तियों और व्यक्तियों पर गहरा मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक प्रभाव छोड़ती हैं। देखने में आया है कि भारत में प्रजनन की दर हर साल गिरती जा रही है और हर छः में से एक दंपत्ति को बांझपन की शिकायत है। लोग, खासकर दूरदराज के इलाकों में, प्रारंभिक लक्षणों को नजरंदाज कर देते हैं, जिससे बाद में गर्भधारण करने में मुश्किल आती है। इसलिए समय पर पहचान और इलाज इस जोखिम को कम करने के लिए बहुत जरूरी है।
बांझपन के बारे में डॉ. रश्मि वोहरा, कंसल्टैंट – रिप्रोडक्टिव मेडिसीन एवं आईवीएफ ने कहा, ‘‘आज प्रजनन संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जिनमें से ज्यादातर का कारण समय पर समस्याओं को पहचानकर उनका इलाज न करना है। गर्भधारण करने में परेशानी होना, अनियमित माहवारी होना, और यूटिरस में फाईब्रॉयड होना महिलाओं की कुछ आम समस्याएं हैं। दुख की बात है कि लोग प्रारंभिक लक्षणों को नजरंदाज कर देते हैं, जो बाद में बढ़कर गंभीर हो जाते हैं। जो दंपत्ति आईवीएफ की साईकल पूरी कर चुके हैं, उनके भ्रूण की गुणवत्ता गर्भ की सफलता निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए एक विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में काम करना बहुत जरूरी है, जो दंपत्तियों को उनके व्यक्तिगत मामले के आधार पर गर्भधारण के सही विकल्पों का परामर्श दे सकता है।’’
संगरूर में नियमित ओपीडी लगाकर मणिपाल हॉस्पिटल्स, पटियाला का उद्देश्य लोगों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, ताकि उन्हें उत्तम इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। मणिपाल हॉस्पिटल्स में अत्याधुनिक इन्फर्टिलिटी एवं आईवीएफ क्लिनिक है, जो प्रजनन संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ की टीम मरीज पर केंद्रित व सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं द्वारा प्रजनन संबंधी विभिन्न समस्याओं के लिए विस्तृत आईवीएफ सेवाएं प्रदान करती है।