कुलदीप सिंह धालीवाल ने लगाया ऑनलाईन जनता दरबार, 35 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा  

हफ्ते में एक दिन ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि और एन.आर.आईज़ विभाग से सम्बन्धित शिकायतें ऑनलाइन सुनने का फ़ैसला  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

सरकार द्वारा राज्य निवासियों को बेहतर, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत आज नवीन पहल करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि और एन.आर.आईज़ मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने फेसबुक पेज पर ऑनलाइन जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार के मौके पर उन्होंने सैंकड़ों शिकायतें सुनी, जिनमें से 35 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया।  

स. धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लोगों में रह कर उनकी समस्याएँ सुनने और उनका समाधान करने के दिए निर्देशों के अंतर्गत आज उन्होंने फेसबुक पेज पर ऑनलाईन लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान लोगों द्वारा फेसबुक पर कमैंट/पोस्ट द्वारा की गई शिकायतों पर स. धालीवाल ने मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को लाइव फ़ोन करके समाधान के लिए निर्देश दिए। इस तरह 35 शिकायतों का समाधान किया गया।  

स. धालीवाल ने कहा कि ‘लोगों की सरकार, लोगों के द्वार’ नारे के अंतर्गत हर समय पर उनको दरपेश समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जहाँ वह लोगों को निजी तौर पर मिलकर भी उनकी समस्याएँ सुनते हैं, वहीं इस नवीन पहल के अंतर्गत हफ्ते में एक दिन दूर-दराज के इलाके के लोगों की ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि और एन.आर.आईज़ विभाग से सम्बन्धित शिकायतें ऑनलाइन सुना करेंगे। इससे जो लोग निजी तौर पर मिलने नहीं आ सकते, ख़ासकर प्रवासी पंजाबियों को बड़ी मदद मिलेगी।  

लोगों ने मुख्यमंत्री का इस विशेष पहल के लिए धन्यवाद किया और मंत्री को कहा कि यह लोगों के साथ सीधे तौर पर जुडऩे वाला प्रोग्राम इसी तरह जारी रखा जाए।