डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
जी.वी. कला और सांस्कृतिक समूह, चंडीगढ़ ने सॉलिटेयर होटल, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में करवा चौथ मनाया। इसमें विभिन्न शहरों की महिलाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन पी.एस. आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी, दिनेश यूके, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड, कीरन कार्बोनिक ऑर्गेनिक्स, हिमालय शिल्पा डोगरा, विपुल खुंगर फोटोग्राफी, पटियाला में होटल इकबाल द्वारा प्रायोजित। यह कार्यक्रम जी.वी. कला और सांस्कृतिक समूह की अध्यक्ष विपुल खुंगर एवम गरिमा खुंगर द्वारा आयोजित। श्रीमती जसबीर कौर बीसी (पंजाब राज्य सचिव) इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस. बलकार सिद्धू जी एवं परवीन संधू (अध्यक्ष पीएस कला एवं सांस्कृतिक समाज) भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जैसे मॉडलिंग, डांस, लॉन्ग हेयर रैम वॉक, ट्विटर गेम इत्यादि में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और खूब मस्ती की।इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं और लड़कियों में से मिस एंड मिसेज करवा क्वीन का चयन किया गया।
सुश्री करवा क्वीन का खिताब राजदीप कौर मुल्तानी ने और मिसेज करवा का खिताब रजनी डोगरा ने जीता। करवा चौथ पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने सभी को बधाई दी। पूनम कटारिया ने गाना गाया और कार्यक्रम को और भी बेहतर बना दिया। इस कार्यक्रम में विपुल खुंगर, ज्योति खन्ना, शिल्पा, अनु पटियाला, हरदीप कौर, निधि डोगरा, सुनीता गर्ग, कविता ठाकुर, रितु धीमान, रीना, राधिका और कई अन्य हस्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर सभी उपस्थिति सभी को ट्राफी और गिफ्ट दिए इस अवसर पर रिफ्रेसमेंट, लंच भी दीया गया