Thursday, December 26
  • डीएवी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर :

             शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने शनिवार को डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पुनः निर्मित सभागार का उदघाटन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

            कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान संस्कृति विभाग हरियाणा की शुरूआत समिति की ओर से हल्दी घाटी के युद्ध पर आधारित अपराजित महाराणा प्रताप नाटक का मंचन भी किया गया।

            कवंरपाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर छात्राओं को सर्वांगिण विकास होता है। आज लडकियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा रही है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ मीनू जैन ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है।

            पढाई के साथ-साथ छात्राएं खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अग्रण्ीाय है। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ विश्वप्रभा व अर्थशारूत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनीता मौदगिल ने सहयोग दिया।