Thursday, December 26

सुशील पंडित,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  14 अक्तूबर :             

            डी ए वी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की और से गुरु देवो भव: विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! जिसमे कॉलेज की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया !

            कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व विभाग की प्राध्यपिका डॉ अनीता मोदगिल ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की ! हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ विष्वप्रभा , अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका  डॉ रीटा एवं डॉ सीमा सेठी समाजशात्र विभाग से प्रतियोगिता के सदस्य रहे !

            इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की सिमरन देवी ने प्रथम स्थान , बीए अर्थशास्त्र आनर्स तृतीय वर्ष की भावना और बीएससी कंप्यूटर विज्ञान तृतीय वर्ष की रजनी देवी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान , बीएससी गणित द्वित्तीय वर्ष की अंशिका और बीए अंग्रेजी आनर्स प्रथम वर्ष की सोनिया ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

            कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्थशास्त्र विभाग की शैली चौहान , मधु कल्याण , गुरप्रीत कौर व नेहा ने प्रतियोगिता में अपना सहयोग दिया।