- मांगें पूरी नहीं हुई तो अगले सप्ताह शुरू होगी हड़ताल
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 14 अक्तूबर :
आज पूरे पंजाब में आबकारी एवं कर विभाग की जी.एस.टी. के कार्यालय, मोबाइल विंगों आडिट विंगों व कर दफ्तरों में पूरी तरह से सन्नाटा रहा और अधिकारियों द्वारा कोई सड़क जाँच या निरीक्षण नहीं किया गया क्योंकि विभाग के निरीक्षकों, अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आहावान पर, पूरे विभाग के अधिकारियों और निरीक्षकों ने अपने माग के कारण अपना गुस्सा और आक्रोश व्यक्त करने के लिए एक दिन का सामूहिक अवकाश लिया और उचित मांग का समाधान नहीं हो रहा है जिस वजह से यह छुट्टी ली गई हैं।गौरतलब है कि पिछले माह 23 सितंबर को विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा द्वारा विभाग के खिलाफ निराधार प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिससे विभाग खफा हैं।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, निरीक्षकों व इंस्पैक्टरों की एसोसिएशनों ने 27 सितंबर को एक प्रतिनिधिमंडल सरकार को भेजा और उपरोक्त एफ. आई.आर. को एकदम रद्द करने व विजिलेंस ब्यूरो मोहाली द्वारा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर.नंबर 8 और 9 के अभियोजन की अनुमति न देने के फैसले को विजिलेंस ब्यूरो को रद्द करने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक इस मांग को ठंडे बस्ते में रखा गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों,ई.टी.ओज.व इंस्पैक्टरों द्वारा आज पूरे रूप में सामुहिक छुट्टी ली गई।
एसोसिएशनों द्वारा जारी संयुक्त मांग पत्र के अनुसार यदि सरकार उनकी जायज मांगों पर विचार करते हुए पर्चा रद्द नहीं करती है तो अगले सप्ताह से पूरा विभाग हड़ताल शुरू कर देगा। सूत्रों के मुताबिक पंजाब के आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी आज एक दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं, वहीं विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।