Thursday, December 26

डीसीपी ने ली अधिकारियों की बैठक, चुनावों व त्योहारों में सुरक्षा के मध्नजर दिए सख्त निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 अक्तूबर :- 

आज 14 अक्तूबर 2022 को डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा त्यौहारों को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु थाना प्रभारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके सख्त निर्देश दिए गए ।

                        पुलिस उपायुक्त नें कहा कि त्यौहारों के सीजन में कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें हेतु पुलिस चौकस होकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में पेट्रोलिंग करनें की जरुरत है और सभी थाना प्रभारियो को कहा कि थाना स्तर पर बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जानें वालें व्यकित तथा वाहनों की जांच की जाएं और अगर किसी प्रकार से असामाजिक गतिविधि पाई जाती है तो उस पर तुरन्त सख्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये । इसके साथ ही कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग करनें की कोशिश करता है या पब्लिक प्लेस पर शराब की सेवन, जुआ इत्यादि खेलता है तो उस पर तुरन्त एक्सन लेकर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखनें के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में कम्युनिटी ग्रप के सदस्यों के साथ मीटिंग लेकर क्षेत्र में समस्याओं का पता लगाकर तुरन्त कार्रवाई करें और कहा कि जिला पुलिस की टीम नें नशा तस्करो पर कडा प्रहार हेतु कोबिंग गस्त अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत नशा तस्करो पर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ ही गुप्त सूचना प्राप्त करनें हेतु पुलिस की टीम को तैनात किया गया है अगर किसी भी प्रकार से नशे सबंधी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । इसको साथ ही बैठक के दौरान एसीपी ट्रैफिक को भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि माननीय अदालत द्वारा जारी किए गये सम्मन को समय पर तामिल करें ताकि मामलों में जल्द निपटारा किया जा सके ।

                        पुलिस उपायुक्त नें जिला परिषद, पचांयती समिति के चुनावों को लेकर कहा कि आचार संहिता को जिले में सख्ती से लागू किया जाए और कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघना देखने को मिले तो तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें ।

मीटिंग के दौरान जिला अटार्नी श्री पंकज गर्ग, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा, एसीपी कालका श्री रमेश कुमार गुलिया तथा सभी थाना प्रभारी, इन्सपेक्टर सिक्यूरिटी  मौजूद रहें ।

पंचकूला पुलिस को कामयाबी  हासिल, 14.81 लाख रुपये लूट की वारदात का किया खुलासा 2 बदमाश गिरफ्तार

  • लूट की वारदात में 2 आरोपी काबू और 7.60 लाख रुपये की राशि बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 अक्तूबर :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम सदस्य एएसआई सजींव कुमार, एएसआई धनी राम, एएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रविन्द्र , मुख्य सिपाही रविन्द्रपाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत, सिपाही अमीत कुमार तथा साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 03.10.2022 को गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला में पीडित नारायण उर्फ लक्की पुत्र सीताराम वासी आर्दशनगर नया गांव मोहाली पजांब के साथ 14.81 लाख रुपये की हुई लूट की वारदात सुलझाते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों की पहचान :-

  1.         गुरजैन्ट सिंह उर्फ नौनी पुत्र अमर सिंह वासी बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला उम्र 22 वर्ष
  2.         शहबाज खान उर्फ लाभा पुत्र खान साहब वासी ममता इन्कलेव ढकौली जीरकपुर मौहाली उम्र 20 वर्ष

            लूट की वारदात सार :- 

            पुलिस उपायुक्त नें बताया कि दिनांक 03.10.2022 को पीडित लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्की पुत्र सीता राम वासी आर्दशनगर नया गाँव मौहाली पजांब उम्र 24 वर्ष जो की कैश एजेन्ट मनी ट्रांसफर का काम बाबूधाम सेक्टर 26 चण्डीगढ में करता है जिसनें 02.10.2022 तारिख का इक्टठा किया कैश कलेक्शन करीब कुल 14.81 लाख रुपये बैग में लेकर दिनांक 03.10.2022 को दोपहर करीब 12.00 बजे पैसा जमा करवानें हेतु अपनें कार्यालय में जा रहा था तो रास्ते में गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला सरकरी टयूबवेल के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लडको नें पीडित की मोटरसाईकिल को रोककर हाथों मे लिये नुकीली हथियार से दोनों हाथो पर मारकर पैसो सहित बैग छिनकर भाग गए । जो  बैग में दो दिन का कलैक्शन कुल 14.81 लाख रुपये तथा एटीम कार्ड,अन्य कागजात मौजूद थे । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-बी के तहत अभियोग सख्या 388 दिनांक 03.10.2022 थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया ।

            जिस मामलें में गम्भीरता व ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला राजेश कुमार व उसकी टीम सदस्य एएसआई सजींव कुमार, एएसआई धनी राम,एएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रविन्द्र , मुख्य सिपाही रविन्द्रपाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीततथा सिपाही अमीत कुमार द्वारा उपरोक्त लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से वारदात के समय प्रयोग की मोटरसाइकिल तथा नुकीले हथियार बरामद कर लिये गये ।

            आरोपी गुरजैन्ट सिंह उर्फ नौनी से 4 लाख रुपये तथा आरोपी शहबाज खान उर्फ लाभा पुत्र खान साहब से 3 लाख 60 हजार रुपये जो दोनों आरोपियो से कुल 7 लाख 60 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है आरोपियो को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । ताकि आरोपियो से वारदात में शामिल अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ वारदात में लुट की शेष राशि को बरामद किया जा सके । इन्सपेक्टर राजेश कुमार नें बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियो को सीसीटीवी तथा साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

            पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें 14.81 लूट की वारदात सुलझानें वाली इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी पुरी टीम तथा साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह को नकद पुरस्कार के देकर सम्मानित किया ।