ब्लड क्लोट्स और पैरों में सूजन डीप वेन थ्रॉम्बोसिस का प्रारंभिक संकेत हो सकता है  : डॉ रावुल जिंदल

वर्ल्ड थ्रोम्बोसिस डे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली, 14 अक्टूबर  : 

            अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अच्छा रक्त संचार सर्वोपरि है क्योंकि यह पूरे शरीर में रक्त और ऑक्सीजन के प्रवाह को बढ़ावा देता है। हालांकि, कभी-कभी, रक्त वाहिकाओं में थक्कों (क्लोट्स) के निर्माण के कारण शरीर में रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है, जिसे डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) कहा जाता है। जो कि स्वास्थ्य की स्थिति हृदय, फेफड़े और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकती है। यह बात  फोर्टिस अस्पताल  मोहाली के वैस्कुलर सर्जरी के डायरेक्टर डॉ रावुल जिंदल ने वर्ल्ड थ्रॉम्बोसिस डे पर एक सत्र के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (डीवीटी) के कारणों और लक्षणों के बारे में जानकारी देते हैं।

            उन्होंने बताया कि डीप वेन थ्रॉम्बोसिस एक क्लॉट होता है जो आमतौर पर हाथ या पैर में होता है, जिससे गंभीर सूजन हो जाती है। क्लॉट वेन के माध्यम से रक्त के प्रवाह को आंशिक रूप से या पूरी तरह से रुकावट पैदा कर सकता है और समय पर इलाज न मिलने पर यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है।

            डीवीटी के जोखिम कारकों पर चर्चा करते हुए, डॉ जिंदल ने कहा, “डीवीटी के प्रमुख कारकों में उम्र, चोट, आनुवंशिक कारक और लंबे समय तक बिस्तर पर आराम शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इस बीमारी के होने का खतरा अधिक होता है। लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करने वालों ने शारीरिक गतिविधि को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे पैरों के पिंडलियों में खून के थक्के बन सकते हैं। कभी-कभी रक्त वेन्स में चोट या सर्जरी से भी डीवीटी का खतरा बढ़ जाता है। आनुवंशिक कारक या विकार, जैसे वी लीडेन, भी डीवीटी पैदा करने के लिए जिम्मेदार हैं।”

            डॉ जिंदल ने बताया कि डीवीटी के प्रमुख लक्षणों में हाथ या पैर में दर्द और सूजन की अचानक शुरुआत, पैर में ऐंठन या दर्द, त्वचा की लाली, सांस लेने में कठिनाई, शामिल है।  यह इस बात के सूचक है कि वेन्स से क्लोट्स फेफड़ों तक जा सकते हैं।

            डीवीटी से बचने के लिए सावधानियों पर चर्चा करते हुए, डॉ जिंदल ने कहा, “खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना चाहिए। लंबी यात्रा के दौरान कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स पहनें क्योंकि ये रक्त के क्लोट्स को बनने से रोकने में मदद करते हैं। हो सके तो छोटे-छोटे वॉकिंग ब्रेक लें। डीवीटी के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों को ढीले-ढाले कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि तंग कपड़े कमर या पैरों में रक्त के प्रवाह को रोक सकते हैं।”

            उन्होंने बताया कि प्रारंभिक उपचार एंटीकोआगुलंट्स है। एंटीकोआगुलंट्स, जिन्हें ब्लड थिनर के रूप में भी जाना जाता है, रक्त के क्लोट्स को घोलने में मदद करते हैं। “गंभीर सूजन वाले मरीज़ थ्रोम्बोलिसिस और थ्रोम्बेक्टोमी से गुजरते हैं, जिससे नसों से क्लोट्स को हटा दिया जाता है। कुछ मामलों में, वेनस स्टेंटिंग की जाती है, जिसमें रक्त के प्रवाह को बहाल करने के लिए प्रभावित नस में स्टेंट डाले जाते।“

इलाहाबाद जिलाध्यक्ष द्वारा सनातन धर्म पक्ष को झटका, ज्ञानवापी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच होगी या नहीं, इस पर आज फैसला हो गया। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी।  जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले वाराणसी की कोर्ट ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को दरकिनार कर श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस को सुनवाई के योग्य माना था।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, वाराणसी/लखनऊ(ब्यूरो): 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच की मांग कर रहे हिंदू पक्षकारों की उम्मीदों को जिला अदालत से बड़ा झटका लगा है। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट ने हिन्दू पक्ष की कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका खारिज कर दी और कहा कि कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच नहीं होगी। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि जहां कथित शिवलिंग मिला था, उसे सुरक्षित रखा जाए।

बता दें कि 11 अक्टूबर को कोर्ट ने फैसला 14 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया था। 12 अक्तूबर को सुनवाई के दौरान अंजुमन इंतजामिया ने अपना पक्ष रखा फिर वादिनी संख्या 2 से 5 तक के अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन ने प्रति उत्तर में हिंदू पक्ष की दलीलें पेश की। जबकि वादिनी संख्या एक के अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ने कोई भी दलील देने से इनकार कर दिया तब अदालत ने आदेश के लिए 14 अक्तूबर की तिथि नियत कर दी।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता

इस मामले में अंजुमन की तरफ से विरोध करते हुए दलील में अधिवक्ता मुमताज अहमद और एखलाक अहमद ने कहा कि 16 मई को सर्वे के दौरान मिली आकृति के बाबत दी गई आपत्ति का निस्तारण नहीं किया गया और मुकदमा सिर्फ शृंगार गौरी के पूजा और दर्शन के लिए दाखिल किया गया है।  17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मिली आकृति को सुरक्षित व संरक्षित करने का आदेश दिया है। वैज्ञानिक जांच में केमिकल के प्रयोग से आकृति का क्षरण सम्भव है कार्बन डेटिंग जीव व जन्तु की होती है पत्थर की नहीं हो सकती। क्योंकि पत्थर कार्बन को एडाप्ट नहीं कर सकता। कहा कि कार्बन डेटिंग वाद की मजबूती व साक्ष्य संकलित करने के लिए कराई जा रही है ऐसे में कार्बन डेटिंग का आवेदन खारिज होने योग्य है।

प्रतिउत्तर में हिदू पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन,विष्णु जैन,सुभाष नन्दन चतुर्वेदी व सुधीर त्रिपाठी ने दलील में कहा कि वाद में दृश्य व अदृश्य देवता की बात कही गई है सर्वे के दौरान वजू स्थल स्थित हौज से पानी हटाने पर अदृश्य आकृति दृश्य रूप में दिखी ऐसे में यह पार्ट ऑफ शूट है यानि दावे का हिस्सा है,बरामद आकृति शिवलिंग है या फव्वारा यह वैज्ञानिक जांच से ही स्पष्ट होगा। ऐसे में आकृति को बिना नुकसान पहुंचाए ,हिदुओं की आस्था को चोट पहुंचाए बगैर वैज्ञानिक जांच भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के विशेषज्ञ टीम से कराई जाए ताकि यह तय हो सके कि आकृति शिवलिंग है या फव्वारा।

अदालत में मौजूद वादिनी राखी सिंह के अधिवक्ता मानबहादुर सिंह ने प्रतिउत्तर में दलील देने से इंकार कर दिया,अदालत ने दोनों पक्षो को सुनने के बाद आदेश के लिए 14 अक्तूबर की तिथि नियत कर दी थी और ऑर्डर एक नियम दस के तहत प्रभावित 8 पक्षकारों की तरफ से दिए गए आवेदन और मुख्तार अहमद की तरफ से जरूरी पक्षकार बनने के आवेदन पर उसी दिन सुनवाई किये जाने की बात कही।

राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल

राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है। राम रहीमके आने को लेकर डेरे में उसके अनुयायियों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात ये है कि डेरा प्रमुख अपने अनुयायियों के बीच दीपावली भी धूमधाम से बनाएगा। उसे सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच में लाया जाएगा।

  • 2017 से सुनारिया जेल में बंद है राम रहीम
  • पैरोल को लेकर एक सप्ताह से लगाई जा रही थी अटकलें
  • गुरमीत राम रहीम को जेल से एयरलिफ्ट करके ले जाया जाएगा

हरियाणा के रोहतक से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को पैरोल मिलने की पुष्टि हुई है। इस बार गुरमीत राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल मिली है। अब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को राजस्थान स्थित आश्रम में ले जाया जा सकता है।

इससे पहले, डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था और फरवरी में उसकी तीन सप्ताह की फर्लो मंजूर की गई थी।

गुरमीत राम रहीम डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय में अपने आश्रम पर दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के दोष में 20 साल कारावास की सजा भुगत रहा है। उसे अगस्त 2017 में पंचकूला में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था।

गुरमीत राम रहीम को 2002 में डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी पिछले साल चार अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया था। डेरा प्रमुख और तीन अन्य लोगों को 2019 में 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया गया था।

चंडीगढ़ के पीयू छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी – इनसो मिलकर लड़ेगी चुनाव

एबीवीपी पहले प्रेसिडेंट पद के लिए ही उम्मीदवार उतार रही थी लेकिन बाद में जब अलायंस के तौर पर आई पार्टियों ने एक-एक पद पर दावेदारी ठोकी तो दिव्या चोपड़ा को वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए उतारा गया। इस गठबंधन से एबीवीपी को जहां पर मजबूती मिली है, वहीं, दूसरे छात्र संगठनों को इससे परेशानी हो सकती है। पीयू में इनसो छात्र संगठन मजबूती से उभरा है और हर बार बेहतर मतों से बढ़त बनाता आया है।

पीयू कैंपस में एबीवीपी और इनसो के छात्र नेता व स्टूडेंट्स।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव को लेकर कैंपस में हलचल शुरू हो चुकी है

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 अक्तूबर :

चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में उस समय बड़ा सियासी धमाका हुआ जब पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन इनसो और एबीवीपी ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इतना ही नहीं इस गठबंधन को हिमाचली छात्रों के संगठन एचपीएसयू और हिमसू का भी साथ मिला है। दोनों संगठनों ने भी इनसो और एबीवीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। खास बात यह है कि छात्र संघ की 4 सीटों में से दो पर इनसो, एक सीट पर एबीवीपी और एक पर हिमाचल के छात्र संगठन का प्रत्याशी होगा। पीयू में चार छात्र संगठनों के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के फैसले पर इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि पीयू में इस गठबंधन के पूरे पैनल की ऐतिहासिक जीत होगी और यह गठबंधन पीयू कैम्पस की दशा और दिशा बदलने का काम करेगा।

पीयू छात्र संघ चुनाव में नामांकन प्रक्रिया को लेकर काफी सवाल उठे हैं। पीयू के कई विभागों में स्टूडेंट्स के नामांकन को गलत तरीके से रद करने आरोप लगे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज (यूआइएलएस) पांच वर्षीय ला और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (यूआईईटी) में कुछ स्टूडेंट्स का नामांकन रद किए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। मामले में कमेटी का गठन किया गया, फिर भी कई स्टूडेंट्स के नामांकन रद होने से उनका चुनाव लड़ने की संभावनाएं खत्म हो गई है।

पीयू छात्र संघ चुनाव में जीत के लिए इस बार सभी छात्र संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पहली बार कुछ नए छात्र संगठनों ने भी प्रेसिडेंट पद पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला लिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी को पहली बार महिला प्रधान देने वाले छात्र संगठन स्टूडेंट फार सोसाइटी (एसएफएस) ने इस बार भी चुनाव में लड़की को ही प्रधान पद का प्रत्याशी बनाया है। उधर काफी समय से पीयू स्टूडेंट काउंसिल से दूर पीयू स्टूडेंट यूनियन (पुसू) ने भी पहली बार चुनाव में छात्रा का प्रधान पद का प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। 

चुनाव जीतने के लिए ABVP ने INSO और HPSU से मिलाया हाथ Chandigarh News
एबीवीपी प्रेसिडेंट के तौर पर पारस रतन और वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर दिव्या चोपड़ा को मैदान में उतारा है

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में वैसे तो सभी छात्र संगठनों ने पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन इस बार भी मुकाबला स्टूडेंट फार सोसाइटी (एसएफएस) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), एनएसयूआइ, सोई, पुसू और इनसो के बीच ही रहने की उम्मीद है। इनसो ने भी पीयू छात्रसंघ चुनाव में इस बार प्रेसिडेंट कैंडिडेट उतारने का फैसला लिया है। उधर कुछ छात्र संगठन बुधवार देर रात तक विभिन्न पदों पर गठजोड़ को लेकर मीटिंग करते रहे। नामांकन वापस लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। एबीवीपी इस बार चुनाव जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। पीयू प्रशासन पर भी एबीवीपी को काफी हद तक सपोर्ट करने के आरोप लगते रहे हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद ही पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में वीरवार से चुनाव प्रचार पूरी तेजी से शुरू हो जाएगी। सभी छात्र संगठन कैंपस में यूआइईईटी, यूआएलएस जैसे बडे़ विभागों में ही चुनाव प्रचार अधिक कर रहे हैं। इन्ही विभागों का वोट बैंक जीत और हार का फैसला करेगा। 

पीयू कैंपस में छात्र संघ चुनाव के बाद पुलिस ने किलेबंदी कर दी है। पीयू के सभी गेट पर कैंपस सिक्योरिटी के साथ ही पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। मतादन तक अब पुलिस ही कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगी। एसएसपी कुलदीप चहल से लेकर अन्य उच्च अधिकारी लगातार कैंपस का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। कैंपस में किसी भी आउटसाइडर को एंट्री नहीं दी जा रही। गाड़ियों की चैकिंग के बाद ही उन्हें कैंपस में जाने की अनुमति है। हास्टल वार्डन भी लगातार चैकिंग कर रहे हैं।

rashifal

राशिफल, 14 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 14 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

14 अक्तूबर 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 अक्तूबर 2022 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 अक्तूबर 2022 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 अक्तूबर 2022 :

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 अक्तूबर 2022 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 अक्तूबर 2022 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 अक्तूबर 2022 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 अक्तूबर 2022 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 अक्तूबर 2022 :

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 अक्तूबर 2022 :

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 अक्तूबर 2022 :

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 अक्तूबर 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 14 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 14 अक्टूबर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी अरूणोदय काल 04.53 तक है,

वारः शुक्रवार।  

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि 08.47 तक है, 

योगः व्यातिपात दोपहर 01.56 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.04 बजे।