रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 14 अक्तूबर :
भाजपा नेता और पूर्व जैतो निकाय उपाध्यक्ष प्रदीप सिंगला के निवास स्थान पर शहर से एकत्रित हुई सजी संवरी महिलाओं ने करवा चौथ की कथा सुनकर करवा चौथ पर्व धूमधाम से मनाया। इस त्योहार हाज़िर सभी सुहागिनों ने मां करवा से अपने पति की दीर्घायु होने एवं उन्नति की कमाना की और सभी ने इकट्ठे हो कर हंसी ख़ुशी से इस पर्व त्योहार को धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर शीतल सिंगला, सुषमा शर्मा, कशिश वर्मा ने बताया की सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला रहकर करवा चौथ का व्रत रखती हैं। करवा चौथ के पर्व में रात्रि को चंद्रमा के निकलने का इंतजार किया जाएगा तथा चंद्रमा के दर्शन होते ही पूजा अर्चना के बाद विधान के साथ इस व्रत को खोला जाएगा। इस अवसर पर शीतल सिंगला, सुषमा शर्मा, कशिश वर्मा, रीना गोयल, रिशीमा गर्ग, रितु, रोजी गर्ग, रेखा सिंगला, मनीशा गर्ग, रितु सिंगला, शैली मित्तल, रितु बांसल, आदि मौजूद थे।