Bhupinder Singh Hooda roars as Congress candidate Jaiprakash to files nomination from Adampur

•          What election will the parties contest which take candidates on loan? What good will they do to the people when their politics is driven by selfishness – Bhupinder Hooda

•          Congress candidate Jayaprakash filed nomination from Adampur in the presence of Congress MLAs, former ministers, former MLAs, senior Congress leaders including State President Udaybhan, MP Deepender Hooda

•          When the Congress government is formed, the elderly will get a pension of Rs 6000 a month, pension will be restored to those whose pensions have been cut- Hooda

•          Will eliminate family identity card, old people will get pension on the basis of self-declared income- Hooda

•          OBC creamy layer limit to be increased from 6 to 10 lakhs: Hooda

•          Poor families will get 300 units of electricity free if Congress government is formed – Hooda

•          School children from SC, OBC and poor families will get highest stipend in the country – Hooda

•          Plan to give 100 yards of plots to SC, OBC and poor families will start again- Hooda

•          There will be confirmed recruitment on 1.82 lakh posts lying vacant in the state, youth will get employment- Hooda

•          Congress government will reopen schools closed by BJP-JJP, 38000 teachers will be recruited – Hooda

•          Congress government will give the gift of old pension scheme to the employees- Hooda

•          PTI, drawing teacher, Group D employees fired by BJP-JJP will get jobs again: Hooda

•          We have worked in Hisar before and we will do whatever work will happen in future: Hooda

•          Kuldeep Bishnoi cheated Congress and the people of Adampur – Udaybhan

•          Bhupinder Singh Hooda and Udaybhan were excuses, Kuldeep had to save himself from ED and CBI – Udaybhan

•          Jaiprakash is a well-known leader of Adampur and the whole of Hisar – Udaybhan

•          Kuldeep Bishnoi did not get any development work done in Adampur – Udaybhan

•          The day Adampur result will come, countdown of BJP government will start and in 2024 BJP will appear in single digit – Udaybhan

•          Along with BJP-JJP in Adampur by-election, Deepender Hooda has to treat the vote bites as well.

•          People hit by inflation, unemployment, corruption and drugs have made up their mind to teach a lesson to BJP in this by-election – Deepender Hooda

•          Adampur by-election is also an election to end political immorality – Deepender Hooda

•          Together with the people of Adampur, we will fight to save Haryana – Deepender Hooda

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front,  Chandigarh 14 October :

          Former Chief Minister and Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda, who came to support nomination of Former Union Minister Congress candidate Jai Prakash in Adampur the by-election launched an all-out attack on the ruling Bharatiya Janata Party today and questioned what election will a party contest if even its candidate is on loan. He said people who are driven by selfish gains can not serve people,

          Hooda made a series of announcements at the start of the campaign in Adampur and said from the stage that 300 units of electricity would be provided free if Congress government when formed in the state. He also announced that a maximum pension of 6000 will be given to the elderly in India every month, the deducted pension will be restored and family identity card will be abolished on the basis of self-declared income. Pension will be given to the elderly. The limit of OBC creamy layer will be increased from 6 to 10 lakhs.

          “When the Congress government is formed, the poor families will get 300 units of electricity free of cost. School children from SC, OBC and poor families will get the highest stipend in the country. The scheme of giving 100 yards plots to SC, OBC and poor families will start again. There will be confirmed recruitment on 1.82 lakh posts lying vacant in the state, youth will get employment. Congress government will reopen schools closed by BJP-JJP, 38000 teachers will be recruited,” he stated.

          “The Congress government will give the gift of old pension scheme to the employees. PTI, drawing teacher, Group D employees removed by BJP-JJP will get jobs again. The Congress party will fight the battle of every section of farmers, laborers, traders, workers, urban, rural,” he added.

          He questioned the people that Kuldeep Bishnoi was in which party some time ago, in which party the INLD candidate was a few days ago, in which party the Aam Aadmi Party candidate was. Hooda questions what good will those who to the people of Adampur, who do politics of selfishness?

          Addressing the workers before the nomination of the Congress candidate, the Leader of Opposition said that this election is of an assembly but its impact will be felt all across the state. “Adampur by-election is a pre-election election. Earlier this government has lost 2 by-elections and now it will also lose in Adampur,” he stated.

          Congress candidate Jayaprakash filed nomination from Adampur in the presence of Congress MLAs, former ministers, former MLAs and senior Congress leaders along with State President Udaybhan, MP Deepender Hooda.

          While targeting the BJP-JJP of the state, Hooda questioned that if any major work has been done in the BJP government from 2014 to 8 and a half years. Referring to the big works done during the time of his government, he said that in our time, the government developed power plants, universities, power houses, water works. “If I started listing it out, then it will be from morning to evening. Whatever work has been done in Hisar, has been done by the Congress, whatever work will done will also be done by the Congress,” he added.

          The Leader of Opposition said that the victory of Congress is certain in Adampur and the direct contest of Congress is with BJP JJP. He said that the BJP-JJP government does not have any face to seek votes in the by-elections, because no section is happy with the present government. Hooda said that the state which was number 1 in per capita income, per capita investment is today unemployment, corruption and crime,” he said.

          “No teachers in school, no doctor in hospital, no staff in office, how will Haryana develop like this. The present government cut the pension of about 5,25,000 elderly, widows in the name of identity cards. If our government comes, then you will get pension on self declaration. The government is talking about giving a price difference of Rs 450 to the farmers, but has stopped the purchase, now what is the meaning of the Bhavantar scheme,” he questioned.

          Addressing the Congressmen at Hisar Congress Bhawan, State Congress President Ch. Udaybhan said the eyes of entire Haryana are on Adampur. “Everyone is questioning if the people of Adampur will support the traitors or Ch. Bhupinder Singh Hooda. Kuldeep Bishnoi did not do any work for the development of Adampur, nor did he ever raise the voice of Adampur in the assembly,” he said.

          Udaybhan accused Kuldeep of betraying the party and said that Kuldeep Bishnoi used to openly say in his community that he does not have to support the BJP, now the same Kuldeep is cheating the Congress party just because the son of a Dalit has become the state president.  “The seller of his conscience says that I voted on my conscience in the Rajya Sabha elections,” he said. 

          He taunted Kuldeep Bishnoi that Bhupinder Singh Hooda and Udaybhan were excuses, in fact Kuldeep had to save himself from ED and CBI! He said the day the Adampur result will come, the countdown of the BJP government will start and in 2024, the BJP will appear in single digits.

          On this occasion, MP Deepender Hooda said that Adampur by-election is also an election to end political immorality. “Seeing the enthusiasm of the Congressmen in Hisar, it became clear that in the Adampur by-election, Congress candidate Jai Prakash would win by a huge margin. People are sick with inflation, unemployment, corruption and drugs have made up their mind to teach a lesson to the BJP in this by-election,” he said.

          “There is no need to tell what is the condition of the state today. Till 2014, the state which was at number 1 in development, employment, peace, in respect of sportspersons, in giving pension, that Haryana is becoming number 1 in unemployment, drugs, crime, corruption and robbery today after eight and a half years. Is. The BJP government ruined the economy, brought the farmer, laborer, young businessman, employee on the road and made him stand,” he stated.

          “Together with the people of Adampur, we have to fight the battle to save Haryana, so that the wheel of development will spin again in the state. Farmers get the highest prices, youth get employment, sportspersons get respect and old people get the highest pension in the country. The scheme of 100 yards plots, poor houses to the poor can be implemented again. Development has come to a standstill at the village level. All development projects have stopped,” he noted.

          “People want change and people wanted the same change in 2019 as well, that’s why Hisar and Sirsa became opposition MLAs in 12 out of 18 Lok Sabha seats. BJP MLA won only 6 seats. People had defeated BJP but some people bargained for mandate for power. BJP united them with the help of Sama, Daam, Dand Bhed. BJP shows greed to some, shows fear of investigating agencies to some,” he added.

          He said the same forces have united in Adampur to stop the Congress once again, to stop the change in the state. Deepender said that JJP has cheated the public, so it becomes the duty of the people of Adampur to support political morality. He warned that there are many such parties which set up with the BJP and field candidates that cut into the opposition vote. “In the Adampur by-election, BJP-JJP and those seeking to divide the opposition vote, have to be given the same treatment,” he added.

एसवाईएल मुद्दे पर AAP ने भाजपा-अकाली-कांग्रेस को घेरा, कहा- तीनों पार्टियों ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए एसवाईएल का मामला लटकाए रखा

  • इंदिरा गांधी सरकार ने पंजाब के पानी पर डाका मारा, फिर प्रकाश सिंह बादल ने उसे आगे बढ़ाया – मलविंदर सिंह कंग
  • बादल सरकार ने 1978 में एसवाईएल के लिए जमीन अधिग्रहण करने का नोटिफिकेशन जारी किया, हरियाणा को 3 करोड़ रुपए किस्त जारी करने के लिए पत्र भी लिखा – कंग
  • कांग्रेस से किया सवाल, पूछा – 2004 में हरियाणा, पंजाब और केंद्र तीनों जगह कांग्रेस पार्टी की सरकार थी फिर कांग्रेस ने एसवाईएल का समाधान क्यों नहीं किया?
  • भाजपा पर भी बोला हमला, कहा- पंजाब को यमुना का पानी क्यों नहीं मिल रहा? बीबीएमबी में पंजाब का प्रतिनिधित्व क्यों खत्म किया गया? पंजाब भाजपा के नेता पीएम मोदी से मांगे जवाब

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सतलुज-यमुना लिंक नहर(एसवाईएल) मुद्दे पर आम आदमी पार्टी(आप) ने भाजपा-अकाली और कांग्रेस को घेरा और कहा कि इसके लिए तीनों पार्टियों की पिछली सरकारें जिम्मेदार है। तीनों पार्टियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए एसवाईएल के मामले को लटकाए रखा।

            शुक्रवार को चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कांग्रेस पार्टी को एसवाईएल विवाद का जनक बताया और कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंजाब के पानी पर सबसे पहले डाका मारा। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि 2004 में हरियाणा, पंजाब और केंद्र तीनों जगह कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, फिर कांग्रेस ने इसका समाधान क्यों नहीं किया?

            कंग ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर एसवाईएल मामले को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि बादल सरकार ने 1978 में एसवाईएल के लिए जमीन अधिग्रहण करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। फिर उन्होंने हरियाणा की देवीलाल सरकार को एसवाईएल के लिए तीन करोड़ रुपए की किस्त जारी करने के लिए पत्र भी लिखा था।

            उन्होंने कैप्टन और भाजपा पर भी हमला बोला और कहा कि पंजाब के अधिकार की बात करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह 1982 में एसवाईएल नहर खोदने के लिए चांदी कि कही (कुदाल) लेकर गए थे।

            कंग ने पंजाब भाजपा के नेताओं से भी सवाल किया और पूछा कि हरियाणा को यमुना का पानी मिल रहा है तो पंजाब को क्यों नहीं मिल रहा? और बीबीएमबी में पंजाब का प्रतिनिधित्व केंद्र सरकार द्वारा क्यों खत्म किया गया? पंजाब भाजपा के नेता इसका जवाब दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका स्पष्टीकरण मांगे।

एसवाईएल पर बेनतीजा रही मनोहर – मान की बैठक

  • अब फिर से गेंद केंद्र के पाले में
  • पहले भी केंद्र करवा चुका है दोनों राज्यों की बैठक
  • घग्गर नदी की सफाई को बनाई संयुक्त कमेटी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            सतलुज – यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुई हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक बेनतीजा रही। हरियाणा सरकार अब इस बैठक की रिपोर्ट केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को भेजेगी। इसके बाद केंद्र दोनों राज्यों को फिर से बुला सकता है।

            सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हरियाणा कई माह से प्रयासरत था कि पंजाब के साथ एसवाईएल के मुद्दे पर संयुक्त बैठक की जाए। शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हरियाणा की तरफ से आयोजित बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने राज्य के अधिकारियों तथा पंजाब के महाधिवक्ता के साथ पहुंचे। बैठक में एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि किस प्रकार एसवाईएल का पानी हरियाणा की जीवन रेखा है।


            पंजाब के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अपने तर्क पेश करते हुए बताया कि पंजाब की जनसंख्या के अनुसार उनके पास वर्तमान में पानी नहीं है। बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार हुई इस बैठक में एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ कोई सहमति नहीं बनी। सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल के निर्माण के लिए कहा है, उस पर भी पंजाब सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का निर्माण हमारे लिए जीवन मरण का सवाल है। अब मुख्यमंत्री इस विषय को लेकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र शेखावत से बात करेंगे।


            मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के लिए पहले भी ट्रिब्यूनल बनाया गया था, उसके बाद तीन जजों का नया ट्रिब्यूनल बनाया गया लेकिन ट्रिब्यूनल के फैसले अनुसार पानी के लिए भी एसवाईएल का निर्माण जरूरी है।


            उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ कुछ और जरूरी मुद्दों पर भी बातचीत हुई है। घग्गर नदी के पानी को साफ करने के लिए दोनों राज्यों के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है।

एसवाईएल पर बेनतीजा रही मनोहर – मान की बैठक, अब फिर से गेंद केंद्र के पाले में

पंजाब और हरियाणा पर नजर रखने वाले जानकारों का तर्क है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आआपा) के सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब सरकार को घेरना चाहती है। कोशिश यह है कि आआपा भाजपा शासित हरियाणा में अपनी पैठ नहीं बना सके। जानकारों का यह भी कहना है कि हरियाणा 1966 में अपनी उपलब्धता के अनुसार पानी चाहता है, तब से पंजाब ने बहुत अधिक भूजल खो दिया है और वास्तव में पानी देने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि यह एक राजनीतिक मुद्दा है और भाजपा आआपा को चुनौती देना चाहती है कि वह हरियाणा के साथ जल बंटवारे पर अपनी स्थिति के बारे में एक स्टैंड ले।

  • अप्रैल 1982 में सतलुज-यमुना लिंक नहर का निर्माण कार्य शुरू हुआ
  • SYL नहर का 214 किमी लंबा खंड बनाया जाना था
  • 122 किमी पंजाब में, शेष 92 किमी हरियाणा में बनाया जाना था

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 अक्तूबर :  

सतलुज – यमुना लिंक नहर के निर्माण को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों भगवंत मान और मनोहर लाल के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही है। सीएम मनोहर लाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मामले में फिलहाल कोई हल नहीं निकला है, जबकि सीएम भगवंत मान ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा ने SYL नहर के निर्माण की मांग की। मान ने कहा कि “हमने साफ इनकार कर दिया है कि हमारे पास पानी ही नहीं है।” उधर हरियाणा के सीएम ने कहा कि वह इसकी जानकारी केंद्रीय जल मंत्रालय को देंगे। हरियाणा ने पंजाब के अधीन आने वाले नहर के 122 किमी शेष हिस्से को बनाए जाने की मांग की है

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में एसवाईएल के विवाद पर पंजाब और हरियाणा राज्य की संयुक्त मीटिंग को लेकर कहा कि उन्हाेंने इस विषय पर जल संसाधन मंत्रालय को पत्र लिख दिया है कि जल्द से जल्द मीटिंग करवाई जाए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल तो फंस गए है उनके गले में ऐसी हड्डी फंसी है जिसे वो न निगल सकते है और न ही उगल सकते है।

अरविंद केजरीवाल पंजाब की भाषा बोले या फिर दिल्ली की भाषा बोले उन्हें समझ नहीं आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल का पानी हरियाणा के हक में दिया है इसलिए अरविंद केजरीवाल न्यायपूर्वक बातें करे। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब एसवाईएल का पानी छोड़ता है तो हरियाणा के साथ साथ दिल्ली को इस पानी का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगे समय में पंजाब में स्थिति ऐसी आएगी कि पंजाब पानी ज्यादा प्रयोग करता है तो उनकी भूमि उपजाऊ नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा को पानी देने की बजाए पाकिस्तान को देकर खुशी मना रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा को पानी देगा तो पाकिस्तान जाने वाला पानी वहां नहीं जाएगा और पाकिस्तान को पानी नहीं देने पर आम आदमी पार्टी को खुशी नहीं मनानी होगी।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य को नदियों और नालों का केवल 27 प्रतिशत ही पानी मिल रहा है, 73 फीसदी पानी की आपूर्ति जमीन से की जा रही है। ऐसे में पानी देने का सवाल ही नहीं उठता। बकौल भगवंत मान हरियाणा हमारा छोटा भाई है, इसलिए इस समस्या का हल करने के लिए वह चाहे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास चलेंगे और उनसे गंगा या यमुना से पानी की आपूर्ति की मांग करेंगे। 

मान ने यह भी कहा कि 1966 में जब हरियाणा बना तो यमुना हरियाणा में चली गई। इसमें हमें कोई हिस्सा नहीं मिला तो हम सतलुज-ब्यास का पानी क्यों दें? उन्होंने कहा कि जब बरसात में पानी डैम से ओवरफ्लो करता है तो हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्य ही पानी न छोड़ने की वकालत करते हैं। वहीं, दूसरी ओर हमारी जरूरत का पानी चाहते हैं। इस तरह की दोहरी नीति वाली बात नहीं चलेगी।

हरियाणा के गठन के बाद  मुताबिक पंजाब के हिस्से के 7.2 MAF पानी में से 3.5 MAF हरियाणा को आवंटित किए गए। 1981 में हुए पुनर्मूल्यांकन के बाद पानी का आंकलन बढ़ाकर 17.17 MAF कर दिया गया। इसमें से पंजाब को 4.22 MAF, हरियाणा को 3.5 MAF और राजस्थान को 8.6 MAF पानी आवंटित हुआ। हालांकि, ये बंटवारा कभी लागू नहीं हो सका। 

पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूँद भी पानी नहीं : मुख्यमंत्री

  •  एस.वाई.एल. नहर के निर्माण संबंधी हरियाणा सरकार की माँग सिरे से रद्द  
  •  हरियाणा को पहले ही पंजाब की अपेक्षा अधिक पानी मिल रहा है  
  •  गंगा और यमुना के पानी के वितरण के लिए पंजाब और हरियाणा को प्रधानमंत्री से सम्पर्क करना चाहिए: भगवंत मान  
  •  एस.वाई.एल. नहर कभी भी हकीकत का रूप इख्तियार नहीं करेगी  
  •  पंजाब के अधिकार पर डाले गए डाके के लिए अकाली और कांग्रेसी बराबर जि़म्मेदार  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सतलुज-यमुना लिंक (एस.वाई.एल.) नहर का निर्माण शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार के प्रस्ताव को सिरे से नकारते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज स्पष्ट कहा कि नहर का काम शुरू करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए एक बूँद भी पानी नहीं है।  


             एस.वाई.एल. के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग के बाद यहाँ पंजाब भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘‘जब इस नहर के लिए समझौता हुआ था, तब पंजाब को 18.56 मिलियन एकड़ फुट (एम.ए.एफ.) पानी मिल रहा था, जो अब कम होकर 12.63 एम.ए.एफ. रह गया है, जिससे साफ़ है कि पंजाब के पास किसी भी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है।’’  


             मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को सतलुज, यमुना और अन्य नहरों से 14.10 एम.ए.एफ. पानी मिल रहा है, जबकि पंजाब को केवल 12.63 एम.ए.एफ. पानी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास कम क्षेत्रफल होने के बावजूद पंजाब की अपेक्षा अधिक पानी मिल रहा है, परन्तु फिर भी वह पंजाब से और पानी की माँग कर रहा है। भगवंत मान ने कहा कि इस तथ्य के प्रकाश में हरियाणा को पानी कैसे दिया जा सकता है, जबकि हमारे पास अपने खेतों के लिए पानी नहीं है।  


             मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 1400 किलोमीटर नदियाँ, नहरें और नाले सूख चुके हैं, जिस कारण भूजल का प्रयोग बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पंजाब को कृषि संबंधी ज़रूरतों के लिए केवल 27 प्रतिशत नहरी पानी मिलता है, बाकी 73 प्रतिशत ज़रूरत भूजल से पूरी की जा रही है। भगवंत मान ने कहा कि इसके नतीजे के तौर पर पंजाब में भूजल का स्तर लगातार गिर रहा है और राज्य के ज़्यादातर ब्लॉक डार्क जोन में आ चुके हैं।  


             मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से पानी मांगने की बजाय हरियाणा को यमुना का पानी पंजाब को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद और पुनर्गठन से पहले पंजाब को यमुना का पानी मिलता रहा है। भगवंत मान ने कहा कि पुनर्गठन के बाद में पंजाब को ग़ैर-कानूनी तरीके से इस अधिकार से वंचित किया गया था।  


             मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यदि हरियाणा को सचमुच पानी की ज़रूरत है तो वह इस मसले के समाधान के लिए अपने हरियाणा के समकक्ष के साथ प्रधानमंत्री के पास जाने के लिए तैयार हैं। हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री के पास भी राज्य सरकार अपना रूख साफ़ करेगी कि पंजाब के पास हरियाणा को एक बूंद भी पानी देने के लिए नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और हरियाणा को तो बल्कि प्रधानमंत्री के समक्ष गंगा और यमुना केस की ज़ोरदार ढंग से पैरवी करनी चाहिए।  

             मुख्यमंत्री ने दुख के साथ कहा कि दुनिया भर के सभी जल समझौतों में यह धारा शामिल होती है कि जलवायु परिवर्तन के मद्देनजऱ 25 सालों के बाद समझौतों का जायज़ा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एस.वाई.एल. समझौता ही एक ऐसा समझौता है जिसमें इस धारा को शामिल ही नहीं किया गया। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के साथ यह सरासर बेइन्साफ़ी है और इस घृणित पाप के लिए केंद्र और पंजाब की तत्कालीन सरकारें जि़म्मेदार हैं।  


             मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कितनी हास्यास्पद बात है कि हरियाणा हमें नहर के निर्माण का काम मुकम्मल करने के लिए कह रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमारे पास अतिरिक्त पानी ही नहीं है तो हम नहर का निर्माण कैसे कर सकते हैं। भगवंत मान ने कहा कि समय की ज़रूरत के मुताबिक पंजाब को उसके पानी का पूरा हिस्सा मिलना चाहिए।  


             कांग्रेस और अकालियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दोनों पार्टियाँ पंजाब के साथ हुई बेइन्साफ़ी के लिए जि़म्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियाँ पंजाब और पंजाबियों के विरुद्ध साजिश करने के लिए एक-दूसरे के साथ सुर में सुर मिलाती रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने अपने मित्र और हरियाणा के नेता देवी लाल को खुश करने के लिए नहर के सर्वे का हुक्म दिया था।  


             इसी तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि पटियाला रियासत के वारिस और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह जो उस समय पर संसद मैंबर थे, ने भी इस नहर को काटने के लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि सर्वे से लेकर अब तक इन नेताओं का हरेक कदम साबित करता है कि इन्होंने पंजाब और पंजाबियों के साथ दगा किया है। भगवंत मान ने कहा कि यह दुख की बात कि इस फ़ैसले का स्वागत करने वाले लोग अब इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने या उनसे सलाह लेने का सुझाव दे रहे हैं।  
 मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं ने ऐसे कदमों के द्वारा पंजाब और पंजाबियों के आगे काँटे बीजे हैं। उन्होंने कहा कि अपने निजी लाभ के लिए इन ख़ुदगजऱ् राजनीतिक नेताओं ने राज्य को संकट में धकेल दिया।

            भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं के हाथ इस जुर्म से रंगे हुए हैं और पंजाब की पीठ में छुरा घोपने वालों को इतिहास कभी भी माफ नहीं करेगा।  


             मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विवादपूर्ण समझौता होने के बाद यह पहली बार हुआ कि पंजाब ने अपना पक्ष ज़ोरदार ढंग से पेश किया। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने मीटिंग में जाने के लिए पूरी तैयारी करने के लिए अधिकारियों, माहिरों, सीनियर पत्रकारों और कानूनी माहिरों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर पंजाब और पंजाबियों के हित महफूज़ रखने के लिए दृढ़ है।  
 इस मौके पर पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेणु प्रसाद और प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार और अन्य उपस्थित थे।  

स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में फूड सेफ्टी टीमों द्वारा जि़ला पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में औचक चैकिंग  

  •  पंजाब निवासियों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज फूड सेफ्टी टीमों का नेतृत्व करते हुए जि़ला पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में अचानक चैकिंग की। इस मौके पर दूध से बने उत्पादों के 10 सैंपल लिए गए।  
 
               स. जौड़ामाजरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार त्योहारों के मद्देनजऱ लोगों को मानक खाद्य पदार्थ मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पंजाब निवासियों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर बनती कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि त्योहारों के सीजन को मुख्य रखते हुए यह चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस सीजन में दूध का इस्तेमाल मिठाईयाँ बनाने, खोया बनाने, पनीर, घी बनाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार अपने लाभ के लिए दूध में मिलावट करते हैं। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए यह विशेष मुहिम चलाई गई है।  
 
              स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि साझी फूड सेफ्टी टीम ने जि़ला पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में दूध और दूध से बने उत्पादों की चैकिंग की। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे से शुरू की गई यह चैकिंग मुहिम मिल्क क्लेकशन और चिलिंग सैंटरों, पनीर फैक्ट्री, फैक्ट्री के नजदीकी होटलों और मिठाई की दुकानों आदि में की गई, जहाँ से 10 अलग-अलग सैंपल लिए गए और यह सैंपल फूड ऐनालिस्ट लैबोरेट्री में भेजे गए हैं।  
 
              स. जौड़ामाजरा ने आगे बताया कि पंजाब सरकार किसी को भी पंजाब के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी, अगर किसी सैंपल में कोई मिलावट पाई गई तो उसके विरद्ध फूड सेफ्टी एक्ट के अधीन बनती कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि, ‘‘सही काम करने वालों को घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, पंजाब सरकार का मकसद मिलावट करने वाले लोगों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई करना और पंजाब के लोगों को अच्छी खाद्य वस्तुएँ उपलब्ध करवाना है।’’  

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पंचायती राज चुनाव संपन्न करवाना हम सभी का दायित्व –  धनपत सिंह

  • बैठक में पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
  • पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने ली राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  14 अक्तूबर :

                        हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाना हम सभी का दायित्व है। इसके लिए पुलिस, स्वास्थ्य, बिजली, आबकारी एवं कराधान व अन्य विभागों को सहयोग भी अति आवश्यक है। श्री धनपत सिंह शुक्रवार को पंचकूला में हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों की बैठक के दौरान बोल रहे थे। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री पीके अग्रवाल, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।  

                        धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव अलग-अलग चरणों में करवाए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 9 जिलों नामतः, अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में मतदान होगा। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 9 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। उपरोक्त जिलों में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का तबादला नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोई नई स्कीम, नए प्रोजेक्ट आदि की घोषणा नहीं कर सकती। जिन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है वहां पर सरकार द्वारा किसी भी भवन, प्रोजेक्ट आदि का उद्घाटन अथवा आधारशिला नहीं रखी जा सकती।  

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर रहेगी पैनी नजर

                        धनपत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस कानून व्यवस्था को बनाकर रखे। जो भी व्यक्ति गैर लाइसेंसी हथियार के साथ मिले, उस पर तत्काल कार्रवाई हो। पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस की रहेगी। इसके अतिरिक्त संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर प्रशासन एवं पुलिस पैनी नजर बनाकर रखें। इन बूथ पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। गांवों में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए।

पोलिंग बूथ पर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करे बिजली विभाग

                        धनपत सिंह ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि पोलिंग बूथों पर मतदान वाले दिन बिजली की सप्लाई बाधित न हो, ऐसी व्यवस्था करें ताकि मतदान में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। जिन पोलिंग बूथों पर बिजली से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी है तो बिजली विभाग पहले से इन का दौरा करे और वहां पर बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करे। साथ ही शिक्षा, तकनीकि शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों को निर्देश दिए कि जिन शैक्षणिक संस्थाओं में पोलिंग बूथ बनाए जाने हैं, उनमें यदि किसी मरम्मत की आवश्यकता हो तो उसे पहले ही पूरा कर लिया जाए। इन जगहों पर रैंप आदि की व्यवस्था हो ताकि आसानी से विकलांग व बुजुर्ग भी अपने मतदान का प्रयोग कर सकें। श्री धनपत सिंह ने सभी पोलिंग बूथों पर पीने के साफ पानी, शौचालयों में फ्लश करने के लिए पानी तथा साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

अवैध शराब बिक्री पर नजर रखे पुलिस व आबकारी विभाग

                        धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस व आबकारी व कराधान विभाग पैनी नजर बनाकर रखे। जहां-जहां पुलिस को हल्का सा भी शक है, उन इलाकों में लगातार रेड व गश्त की जाए। मतदान से एक दिन पूर्व व मतदान के दिन तथा मतगणना के दिन इन क्षेत्रों में शराब की खरीद एवं बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान मतदान क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।  

म्हारी पंचायतपोर्टल पर नजर आएगी पंचायत चुनाव की गतिविधियां

                        धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां “म्हारी पंचायत” पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। इस पोर्टल को एनआईसी के माध्यम से तैयार करवाया गया है। इसमें उम्मीदवारों के नामांकन, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां डाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त मतदान व मतगणना के दिन के लिए ई-डैशबोर्ड तैयार करवाया गया है ताकि चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है।

कोविड प्रोटोकॉल व प्राथमिक उपचार का हो प्रबंध

                        राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल संबंधित हिदायतों की कड़ाई से पालना की जाए। साथ ही उनसे कहा कि नजदीक की डिस्पेंशरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र अथवा सामान्य अस्पताल में चुनाव के दौरान किसी के घायल होने पर प्राथमिक उपचार की पूर्ण व्यवस्था की जाए।

                        इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. इंद्रजीत, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक श्री अमन कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

दूसरे चरण में प्रदेश के 9 जिलों में होंगे पंचायत चुनाव, 12 नवंबर को होगा सरपंच व पंच पद का मतदान  –  धनपत सिंह

  • दूसरे चरण में अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में होगा मतदान
  • 9 नवंबर को होंगे इन 9 जिलों के जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव



कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  14 अक्तूबर :

              हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में प्रदेश के 9 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होंगे। इनमें अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिला शामिल है। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 9 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने पंचकूला में प्रेसवार्ता के दौरान दी।  

                        राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आज से ही उपरोक्त 9 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। बाकी 4 जिलों में अभी आचार संहिता नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगभग 36 हजार कर्मचारियो व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। श्री धनपत सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं। उन्होंने यह भी अपील की कि मतदाता जाति, धर्म आदि से ऊपर ऊठकर मतदान करें।    

ये है पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

  • 15 अक्तूबर को चुनाव वाले 9 जिलों में संबंधित जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), पंचायत चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी करेंगे।
  • 21 अक्तूबर से इन जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
  • 28 अक्तूबर नामांकन का अंतिम दिन होगा।
  • 29 अक्तूबर को नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) होगी।
  • 31 अक्तूबर को उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।
  • 31 अक्तूबर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
  • 31 अक्तूबर को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
  • 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान होगा।
  • 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा।
  • मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
  • यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को करवाया जाएगा।
  • यदि किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा।
  • सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे।

चुनाव लड़ने के लिए यह होगी शैक्षणिक योग्यता

  • पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं व अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवार के लिए 5वीं कक्षा पास होना जरूरी है।  
  • सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए (जिसमें अनुसूचित जाति की महिला भी शामिल है) 8वीं पास होना जरूरी है।
  • पंचायत समिति सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।  
  • जिला परिषद सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।  



उम्मीदवार को यह जमा करानी होगी जमानत राशि

  • पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 250 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 125 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।
  • सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 500 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 250 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।
  • पंचायत समिति सदस्य के अनारक्षित उम्मीदवार को 750 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 375 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।
  • जिला परिषद सदस्य के अनारक्षित उम्मीदवार को 1000 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 500 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।



यह होगी चुनाव खर्च की सीमा

  • पंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 50,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
  • सरपंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 2 लाख रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
  • पंचायत समिति सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 3,60,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
  • जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 6,00,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।    

दूसरे चरण में 48 लाख 67 हजार 132 हैं मतदाता


                        धनपत सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के 9 जिलों में कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता हैं। इनमें 25 लाख 89 हजार 270 पुरुष, 22 लाख 77 हजार 795 महिलाएं और 67 अन्य शामिल हैं। श्री धनपत सिंह ने बताया कि इन 9 जिलों में कुल 5 हजार 963 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं।


            2683 सरपंचों के लिए होगा दूसरे चरण का चुनाव धनपत सिंह ने कहा कि दूसरे चरण के 9 जिलों में कुल 57 ब्लॉक हैं। इनमें 2683 सरपंच, 25,655 पंच, 1244 पंचायत समिति, 158 जिला परिषद के लिए चुनाव होगा।         

Panjab University, Chandigarh celebrated the  International Day for Disaster Risk Reduction

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –  14 October

The Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh celebrated the  International Day for Disaster Risk Reduction  on 13.10.2022 by organising an Poster Making Competition in the Department. The day is an opportunity to acknowledge the progress being made toward preventing and reducing disaster risk and losses in lives, livelihoods, economies and basic infrastructure in line with the international agreement for reducing global disaster risk and losses.

In 2022, the International Day is focusing on Target G of the Sendai Framework: “Substantially increase the availability of and access to multi-hazard early warning systems and disaster risk information and assessments to people by 2030.” The primary goal of the Sendai Framework is to avoid creating new and reduce existing risk. But when that is not possible, people-centered early warning systems and preparedness can enable early action to minimize the harm to people, assets and livelihoods.

Students of the Department actively participated in the Poster Making Competition. The event began with a sensitisation of the students on the purpose of celebration of the Day. Dr. Bharati Garg, Chairperson of the Department impressed upon the need for adoption of a people-focussed and action-oriented approach to disaster risk reduction. Such an approach with early warnings can save lives and should cover multiple hazards. Disaster Risk Reduction applies to the risk of small-scale and large-scale disasters caused by man-made, or natural hazards, as well as related environmental, technological and biological hazards and risks.

#EarlyWarningForAll #IDRRDay

Early warning saves lives. 

Early warning by 24 hours can cut the ensuing damage by 30 per cent.

Climate change is causing more frequent, extreme, and unpredictable climate-related hazards, making investment in early warning more urgent than ever.

Early warning systems must cover multiple hazards. Cyclones, storms, floods and tsunamis, but also to warn against heatwaves, wildfires, droughts, sandstorms, volcanic eruptions, earthquakes, disease outbreaks, technological accidents, pest infestations and many other hazards.

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 14 October, 2022

डीसीपी ने ली अधिकारियों की बैठक, चुनावों व त्योहारों में सुरक्षा के मध्नजर दिए सख्त निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 अक्तूबर :- 

आज 14 अक्तूबर 2022 को डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा त्यौहारों को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु थाना प्रभारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके सख्त निर्देश दिए गए ।

                        पुलिस उपायुक्त नें कहा कि त्यौहारों के सीजन में कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें हेतु पुलिस चौकस होकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में पेट्रोलिंग करनें की जरुरत है और सभी थाना प्रभारियो को कहा कि थाना स्तर पर बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जानें वालें व्यकित तथा वाहनों की जांच की जाएं और अगर किसी प्रकार से असामाजिक गतिविधि पाई जाती है तो उस पर तुरन्त सख्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये । इसके साथ ही कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग करनें की कोशिश करता है या पब्लिक प्लेस पर शराब की सेवन, जुआ इत्यादि खेलता है तो उस पर तुरन्त एक्सन लेकर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखनें के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में कम्युनिटी ग्रप के सदस्यों के साथ मीटिंग लेकर क्षेत्र में समस्याओं का पता लगाकर तुरन्त कार्रवाई करें और कहा कि जिला पुलिस की टीम नें नशा तस्करो पर कडा प्रहार हेतु कोबिंग गस्त अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत नशा तस्करो पर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ ही गुप्त सूचना प्राप्त करनें हेतु पुलिस की टीम को तैनात किया गया है अगर किसी भी प्रकार से नशे सबंधी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । इसको साथ ही बैठक के दौरान एसीपी ट्रैफिक को भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि माननीय अदालत द्वारा जारी किए गये सम्मन को समय पर तामिल करें ताकि मामलों में जल्द निपटारा किया जा सके ।

                        पुलिस उपायुक्त नें जिला परिषद, पचांयती समिति के चुनावों को लेकर कहा कि आचार संहिता को जिले में सख्ती से लागू किया जाए और कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघना देखने को मिले तो तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें ।

मीटिंग के दौरान जिला अटार्नी श्री पंकज गर्ग, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा, एसीपी कालका श्री रमेश कुमार गुलिया तथा सभी थाना प्रभारी, इन्सपेक्टर सिक्यूरिटी  मौजूद रहें ।

पंचकूला पुलिस को कामयाबी  हासिल, 14.81 लाख रुपये लूट की वारदात का किया खुलासा 2 बदमाश गिरफ्तार

  • लूट की वारदात में 2 आरोपी काबू और 7.60 लाख रुपये की राशि बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 अक्तूबर :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम सदस्य एएसआई सजींव कुमार, एएसआई धनी राम, एएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रविन्द्र , मुख्य सिपाही रविन्द्रपाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत, सिपाही अमीत कुमार तथा साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 03.10.2022 को गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला में पीडित नारायण उर्फ लक्की पुत्र सीताराम वासी आर्दशनगर नया गांव मोहाली पजांब के साथ 14.81 लाख रुपये की हुई लूट की वारदात सुलझाते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों की पहचान :-

  1.         गुरजैन्ट सिंह उर्फ नौनी पुत्र अमर सिंह वासी बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला उम्र 22 वर्ष
  2.         शहबाज खान उर्फ लाभा पुत्र खान साहब वासी ममता इन्कलेव ढकौली जीरकपुर मौहाली उम्र 20 वर्ष

            लूट की वारदात सार :- 

            पुलिस उपायुक्त नें बताया कि दिनांक 03.10.2022 को पीडित लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्की पुत्र सीता राम वासी आर्दशनगर नया गाँव मौहाली पजांब उम्र 24 वर्ष जो की कैश एजेन्ट मनी ट्रांसफर का काम बाबूधाम सेक्टर 26 चण्डीगढ में करता है जिसनें 02.10.2022 तारिख का इक्टठा किया कैश कलेक्शन करीब कुल 14.81 लाख रुपये बैग में लेकर दिनांक 03.10.2022 को दोपहर करीब 12.00 बजे पैसा जमा करवानें हेतु अपनें कार्यालय में जा रहा था तो रास्ते में गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला सरकरी टयूबवेल के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लडको नें पीडित की मोटरसाईकिल को रोककर हाथों मे लिये नुकीली हथियार से दोनों हाथो पर मारकर पैसो सहित बैग छिनकर भाग गए । जो  बैग में दो दिन का कलैक्शन कुल 14.81 लाख रुपये तथा एटीम कार्ड,अन्य कागजात मौजूद थे । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-बी के तहत अभियोग सख्या 388 दिनांक 03.10.2022 थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया ।

            जिस मामलें में गम्भीरता व ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला राजेश कुमार व उसकी टीम सदस्य एएसआई सजींव कुमार, एएसआई धनी राम,एएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रविन्द्र , मुख्य सिपाही रविन्द्रपाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीततथा सिपाही अमीत कुमार द्वारा उपरोक्त लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से वारदात के समय प्रयोग की मोटरसाइकिल तथा नुकीले हथियार बरामद कर लिये गये ।

            आरोपी गुरजैन्ट सिंह उर्फ नौनी से 4 लाख रुपये तथा आरोपी शहबाज खान उर्फ लाभा पुत्र खान साहब से 3 लाख 60 हजार रुपये जो दोनों आरोपियो से कुल 7 लाख 60 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है आरोपियो को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । ताकि आरोपियो से वारदात में शामिल अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ वारदात में लुट की शेष राशि को बरामद किया जा सके । इन्सपेक्टर राजेश कुमार नें बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियो को सीसीटीवी तथा साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

            पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें 14.81 लूट की वारदात सुलझानें वाली इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी पुरी टीम तथा साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह को नकद पुरस्कार के देकर सम्मानित किया ।