विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 अक्तूबर :
दयावान वाल्मीकि अमृतवर्षा महापर्व प्रबंधक कमेटी चंडीगढ़ की नव नियुक्त कार्यकारणी की विधिवत रूप से कल तक घोषणा, परम आदरणीय संस्थापक, मुख्य संरक्षक एवं धर्मगुरु, अनार्य श्रेष्ठ वीरेश डा. मुकेश अनार्यवंशी जी का आशीर्वाद सदैव हम सब पर बना रहे और धर्मगुरु जी स्वंय नव नियुक्त कार्यकारणी का एलान कल तक करेगे। और उपरोक्त कार्यकारणी का विस्तार करने का अधिकार मुझे और नव नियुक्त डिप्टी संयोजक, अध्यक्ष तथा प्रधान महासचिव, जी को दिया गया ताकि सारे धार्मिक संस्थाओं और सारी यूनियन और ट्रेड यूनियन से दो – दो कार्यकर्ता ले कर इसका विस्तार 21/10/2022 तक वाल्मीकि आश्रम मलोया कालोनी में शाम 5:04 से 8:04 बजे तक एक बैठक में किया जाएगा, ताकि अमृत वर्षा महापर्व के उपलक्ष्य पर “भव्य आदि नगर कीर्तन” को ओर अधिक सुशोभित बनाया जा सके।
सभी अपने अपने धर्म ध्वज, बैनर ले कर शामिल हो सकते है किसी पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं होगी, हां कलश यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, उसकी जगह पावन वाल्मीकि आदि महाकाव्य रामायण और भारतीय संविधान को महिलाए हाथों या सर पर रख कर नगर कीर्तन को एक धार्मिक रूप देंगी और कुछ नया बनाएगी, 14 ( बच्चियां ) लड़कियां और 74 साल से बड़े बुजुर्ग महिला और पुरुष उनकी देख रेख में नगर कीर्तन निकाला जाएगा।
सभी राजनीतिक पार्टियों के राजनेता सादर आमंत्रित है, किंतु VIP वीआईपी बन कर नहीं बल्कि एक सेवादार और एक श्रद्धालु बन कर अपने अपने घर से एक नई थाली में चार फूल, एक माला, चार फल, एक पानी का लौटा या गिलास लेकर आए और ईश्वर वाल्मीकि दयावान जी के स्वरूप पालकी पर चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सुखमय और पूर्ण वाल्मीकिमय बनाए, इस दिन किसी को भी VIP वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा, क्योंकि हमारे नेतृत्वकर्ता और अध्यक्षता तथा अगुवाई स्वंय ईश्वर वाल्मीकि दयावान जी करेंगे तथा होगे, हम और आप केवल झाड़ू , पानी और पुष्पों को पालकी के आगे आगे बिखेरते हुए चलेंगे बाकी सब पीछे होंगे।
नोट :-
हूंडदंग बाज बिना हेलमेट मोटर साइकिल सवारों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आने से पहले हूंडदंग बाज सोच समझ कर आए ट्रैफिक चालान की आपकी अपनी जिम्मेदारी होगी, ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस अधीक्षक और पुलिस कर्मी आपके साथ सकताई बरतेंगे जिसका, भव्य आदि नगर कीर्तन भी समर्थन करेगा, दूसरी तरफ जो अनुशान में चलेंगे उन मोटर साइकिल सवारों को पूर्ण अनुमति होगी, टू विलर ले कर आने की, आशा और उम्मीद है कि आप और हम यह सारी व्यवस्था बनाए रखेंगे ।