मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 13 अक्तूबर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के नेतृत्व में एएसआई सुखचैन द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीन्द्र जीत सिंह पुत्र पृथी सिंह वासी गाँव राठौर नारायणगढ जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित सलीम मौहम्मद वासी गांव बतौडा नारायणढ अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.04.2022 को वह रायपुररानी मेला में गया था जिसकी मोटरसाइकिल को किसी अन्जाम व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है । जिसकी शिकायत पर थाना रायपुररानी में भारतीय दंड सहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लातें हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जन-जन साइबर जागरुक अभियान के तहत लोगो को किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 13 अक्तूबर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एडीजीपी क्राईम ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार सभी राज्यो में साइबर अपराधो से बचनें हेतु माह अक्तूबर में आमजन को जागरुक करनें हेतु जन जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर जनजागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, पब्लिक पार्क इत्यादि स्थानों पर जाकर पंचकूला साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत थाना साइबर की टीम नें यवनिका पार्क सेक्टर 05 पंचकूला में लोगो से बातचीत करते हुए साइबर से संबधित मामलों से बचनें हेतु जागरुक किया गया इस संबध में पुलिस की टीम नें लोगो को बताया कि साइबर अपराधी हर रोज अलग-2 तरीकें अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनसे उनकी निजी जानकारी पुछते है फिर उनके साथ ठगी करते है ऐसें में पुलिस की टीम नें आमजन से कहा कि साइबर सबंधी किसी भी सहायता हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं ।
इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में ना आएं और ना ही किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर करें क्योकि जो व्यकित आपके साथ वर्चुअली बातचीत कर रहा वह साइबर अपराधी हो सकता है क्योकि साइबर अपराध खुद को किसी बैंक का कर्मचारी बताकर आपसे निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ धोखाधडी करते है ।
क्राईम ब्रांच नें 11 किलो चुरा पोस्त सहित 1 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 13 अक्तूबर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसटी टीम द्वारा कल दिनांक 12 अक्तूबर 2022 को त्रिलोकपुर मोड रायपुररानी के पास एक व्यकित को अवैध 11 किलो चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नैब सिंह पुत्र सुरजभान वासी गाँव बटवाला रायपुररानी जिला पंचकूला उम्र 27 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया । मौका पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी रायपुररानी क्षेत्र श्री परम नंदन, खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी द्वारा मौका पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी के पास से अवैध 11.025 किलो ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद किया गया ।
नशे की रोकथाम हेतु, जिला पुलिस नें चलाया कोंबिग गस्त अभियान
- पुलिस नें टीमों नें अलग-2 स्थानों पर मारी छापामारी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 13 अक्तूबर :-
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु लोगो को नशे बचनें हेतु जागरुकता के साथ -2 नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है ताकि समाज से नशे को जड से खत्म किया जा सके । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु तथा नशा तस्करो को पकडनें हेतु जिला पुलिस द्वारा कोंबिग गस्त अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच की टीमों को विशेष तौर पर नशीले पदार्थो की सेवन तथा नशे की खरीद-फरोख्त करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए गये । इसके अलावा क्राईम ब्राचं की टीमों द्वारा शहर में दिन प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर कोंबिग गस्त की जा रही है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्राचं की टीमों द्वारा कल दिनांक 12.10.2022 को राजीव कालौनी सेक्टर 17 में कोबिग गस्त की गई है और आज दिनांक 13 अक्तूबर को खडक मगोंली पुराना पंचकूला में कोबिंग गस्त की गई और इसी प्रकार निरंतरता अलग-2 स्थानों पर कोबिंग गस्त की जायेगी ।
कोबिंग के दौरान पुलिस नें आमजन से भी अपील की है कि वे नशे सबंधी सूचना पुलिस को दें ताकि नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें और समाज को नशा मुक्त एक नया रुप मिल सकें ।
इसके अलागा पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु एंटी नारोटिक्स सेल गठित किया गया है । जिस सेल के माध्यम से गुप्त सूचनाओं हेतु प्लान तैयार किया गया है जिस प्लान के कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
कोबिंग गस्त अभियान के तहत मौके पर इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें समाज से अपील करते हुए कहा कि नशे को शहर जड से खत्म करनें हेतु पुलिस का सहयोग करनें में मदद करें औऱ नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें ।
कोबिंग गस्त अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें कल दिनांक 12 अक्तूबर 2022 को थाना रायपुररानी क्षेत्र से 11 किलो चुरा पोस्त सहित आरोपी नैब सिंह पुत्र सुरजभान वासी गाँव बटवाला रायपुररानी उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से बरामद नशा के सबंध में पुछताछ करके नशे की चैन में सलिप्त आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
कोबिंग गस्त के दौरान पुलिस नें खडक मगोंली में अलग -2 स्थानों पर सदिंग्ध जगहों पर तालाशी की गई और कोबिंग गस्त के दौरान एंटी नारोटिक्ट उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह, इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिंह, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 , थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम व उनकी टीम द्वारा कोबिंग गस्त अभियान के तहत जगहो पर मारी छापामारी ।