करवा चौथ पर चंद्रमुखियों को चांद का रहा इंतजार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो – 13 अक्तूबर  :

            आज़ जैतो तथा आसपास के शहरों, मंडियों व कस्बों में महिलाओं ने अखंड सुहाग का प्रतिमान करवा चौथ का पावन पर्व बड़ी श्रद्धा और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।

            इस दिन सजना के लिए सजनी पूरे पारंपरिक परिधानों सोलह श्रृंगार कर न‌ई दुल्हन की तरह सजती हैं और मां पार्वती, देवों के देव महादेव और गणेश जी की पूजा अर्चना करती हैं। सूत्रों के अनुसार सभी वर्गों व जातियों की महिलाओं में इस व्रत के प्रति अथाह श्रद्धा है।

            आज महिलाओं ने पूर्ण विधि विधान से करवा चौथ का व्रत रखा और अपने अखंड सौभाग्य के लिए पति की लंबी उम्र, सुख – समृद्धि की मंगलकामनाएं की। वहीं कुंवारी लड़कियों ने भी अपने लिए मनचाहे पति की कामना को लेकर करवा चौथ व्रत रखें। यह व्रत अन्य सभी व्रतों से काफी कठिन है क्योंकि दिनभर निर्जल रह कर रात्रि को चांद निकलने पर उसे जल अर्घ्य देकर ही कुछ खाया जाता हैं।आज चंद्रमुखियों (सुहागिनों ) को चांद के दीदार का उत्सुकता से इंतजार रहा। सुहागिनों का सबसे प्रिय महा पर्व करवा चौथ व्रत माना जाता हैं। इस व्रत को लेकर महिलाओं में क‌ई दिन पहले ही बड़ा उत्साह शुरू हो जाता हैं। बाजारों में दिल खोलकर सुंदरता के लिए विभिन्न महंगी चीजें खरीदता है और ब्यूटी पार्लरों पर जाती हैं।

            करवा चौथ पर सुहागिनों में एक दूसरे से अलग सुंदरता नजर आने की दौड़ लगी होती हैं।मनियारी की दुकानों पर चूड़ियां लेने वाली महिलाओं का तांता लगा रहा। हलवाईयों की दुकानों पर मठिठयां व फेनियां लेने वालों का रस दिखाई दिया।

शिवालिक पब्लिक स्कूल में आयोजित  समारोह में रजनी गोयल व किरणजीत कौर मिसेज “करवा चौथ” बनी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो – 13 अक्तूबर  :

            शिवालिक पब्लिक स्कूल में करवा चौथ का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले तिलक समारोह किया गया, फिर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद तंबोला, मार्बल्स, कॉर्नर, म्यूजिकल चेयर, बैलून ब्रेकिंग और कई खेलों का आयोजन किया गया। इसमें रजनी गोयल और किरण जीत कौर को मिसेज करवा चौथ का चयन किया गया। उसके बाद उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।

            कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा की गई थी। श्रीमती प्रियंका मेहता और सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम में मुख्य जज  की भूमिका निभाई। स्कूल की कोआर्डिनेटर श्रीमती प्रियंका मेहता ने स्कूल में उपस्थित सभी महिलाओं को बधाई दी। कार्यक्रम मे सभी सुंदर महिलाओं ने नृत्य करके बहुत आनंद लिया। 

स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने उपस्थित महिलाओं को करवा चौथ पर्व की बधाई दी। और इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए।

जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर द्वारा कराए गए क्विज, रंगोली, फैंसी ड्रेस, फन गेम्स के कंपटीशन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  13 अक्तूबर :

            राहुल हुड्डा उपायुक्त यमुनानगर के निर्देशन में जिला बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में आज सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों के मध्य क्विज, फैंसी ड्रेस,फन गेम्स, रंगोली की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल दिवस 14 नवंबर के दिन उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

            क्विज प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में की गई। ग्रुप दो में अविरल अग्रिम की टीम मुकंद लाल पब्लिक स्कूल, सरोजनी कॉलोनी प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान प्रीति और तमन्ना, तृतीय स्थान सक्षम, सांत्वना पुरस्कार देवास चारू जैन और सांत्वना पुरस्कार दो अंशुमन और कुश आगरा ने स्थान प्राप्त किया।

            क्विज की ग्रुप तीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष और प्रियांशु सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी द्वितीय स्थान कनक प्रिया और गुरदीप मुकंद लाल पब्लिक स्कूल यमुनानगर तृतीय स्थान आयुष आस्था सांत्वना पुरस्कार रेमंड तथा अक्षित और राघव को गया। क्विज चार में कुशाग्रा और सौभाग्य प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान हरिवंश और कृष तृतीय स्थान लव ईश्वर कृति सांत्वना पुरस्कार करण मिथिलेश भूमि मानसी को गया।रंगोली की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप तीन में सुहानी सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी, द्वितीय स्थान माही, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल यमुना नगर, तृतीय स्थान नंदनी साहनी आनंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर सांत्वना पुरस्कार बबीता सरस्वती पब्लिक स्कूल और आंचल  विवेकानंद स्कूल को गया।

            रंगोली के ग्रुप चार में की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुगर मिल यमुनानगर द्वितीय स्थान सोनिया रामेश्वर राय सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुगर मिल यमुनानगर तृतीय स्थान अंजलि डीएवी स्कूल यमुनानगर सांत्वना पुरस्कार स्नेह राणा सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी सांत्वना पुरस्कार रिंकी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तेजली गया।फैंसी ड्रेस ग्रुप 1 में प्रथम स्थान हेमंत सरस्वती विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल जगाधरी द्वितीय स्थान भव्य एसडी मॉडल स्कूल तृतीय स्थान जसलीन कौर सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी वह सांत्वना पुरस्कार आराध्या और अयांश राणा ने जीता।

            फन गेम्स की प्रतियोगिता में लड़कों में प्रथम स्थान मेहुल इंडियन पब्लिक स्कूल यमुनानगर द्वितीय स्थान सुमित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान विनय सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांत्वना पुरस्कार आदित्य बालकुंज और आशीष सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया इसी श्रृंखला में फन गेम्स की प्रतियोगिताओं में लड़कियों में प्रथम स्थान इंदौर पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान कामना बालकुंज तृतीय स्थान रितिका बालकुंज सांत्वना पुरस्कार हिमांशी सरस्वती पब्लिक स्कूल और सांत्वना पुरस्कार द्वितीय सुनैना बालकुंज ने प्राप्त किया। सुखमिंदर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, यमुनानगर ने सभी विजई बच्चों को शुभकामनाएं अग्रेषित की हैं और दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को होने वाली गायन प्रतियोगिताओं के लिए आने वाले सभी प्रतियोगी युवाओं को भी शुभकामनाएं भेजी हैं। दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को प्रतियोगिताओं की इस श्रृंखला में एकल गायन और देश भक्ति सामूहिक गायन की प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण यूनिट से रंजन शर्मा कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी यमुनानगर, और कमल कुमार, डाटा एनालिस्ट तथा प्रतियोगिताओं के परिणाम निकालने में लगे एक्सपर्ट जजेस की टीमें जिला बाल कल्याण परिषद का पूरा स्टाफ आज की इन प्रतिभाओं प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया और आज 12 अक्टूबर 2022 का की प्रतियोगिताएं अच्छी प्रकार से संपन्न हो पाई।

होटल व पर्यटन क्षेत्र में उद्यमिता की अपार संभावनाएं : डॉक्टर एम॰के॰सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  13 अक्तूबर :

            स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन गणपति होटल मैनेजमेंट संस्थान, मारवाँ कलाँ, बिलासपुर में किया गया।इसमें मुख्य वक्ता प्रख्यात शिक्षाविद व अध्यक्ष यमुनानगर जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, शिक्षाविद डॉक्टर एम॰के॰ सहगल रहें।

            संस्थान के वाइस प्रेज़िडेंट अभिषेक पुरी व प्रिन्सिपल सन्तोष ने मुख्य वक्ता व सभी का स्वागत किया व कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य बड़ा निर्धारित कर उद्यमिता की भावना को जागृत करना चाहिए l  पढ़ाई करने के बाद हर युवा नौकरी के बारे में ही क्यूँ सोचता है, जबकि नौकरियां सीमित है! अपनी मानसिकता में परिवर्तन कर विद्यार्थीकाल से ही उन्हें नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाला बनने की प्रेरणा दीं गयी।

            डॉक्टर एम॰के॰ सहगल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपना स्विच हमेशा ऑन करने को कहा व बताया कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तित्व विकास है ना कि सिर्फ़ सरकारी नौकरी लेना, हालाँकि हमने शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ़ नौकरी लेना समझ लिया है।जैसा सोचोग़े वैसा ही होगा व पैसे का इंतज़ाम तो फिर हो जाता है।उन्होंने सरकार की विभिन्न स्कीमों बारे भी जानकारी दीं।स्वदेशी अपनाकर व रोज़गार बढ़ाकर ही देश को संपन्न बना सकते है।होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थी बेकरी व कन्फ़ेक्शनेरी, होम स्टेय, होटल, मोटल, ढाबा, बल्क किचन, मिठाई, इवेंट मैनेजमेंट, वेडिंग प्लानर व अन्य कई उद्योग स्थापित कर सकते हैं।

            स्वावलंबी भारत अभियान के ज़िला समन्वयक व मैनेजमेंट गुरू डॉक्टर एम॰के॰ सहगल भी युवाओं को विभिन्न सफल उद्योगपतियों के उदाहरण से प्रेरित किया। धीरूभाई अंबानी के शब्दों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप अपने सपनो  को पूरा करने का काम स्वंय नहीं करेंगे, तो कोई दूसरा अपने सपने को पूरा करने के लिए आपका इस्तेमाल करेगा| स्टीव जोबस के शब्दों में कहा जाता है कि वो चीज जो सफल और असफल व्यवसायियों को अलग करती है|उसमें से 50प्रतिशत  केवल  दृढ़ता हैं| डॉक्टर सहगल ने बताया कि आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये, बेकार की सोच में मत फंसिए,अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए। औरों के विचारों के शोर में अपनी अंदर की आवाज़ को, अपने इन्ट्यूशन को मत डूबने दीजिए, वे पहले से ही जानते हैं की तुम सच में क्या बनना चाहते हो अभिषेक पुरी ने कहा कि उधमिता अर्जित कार्य है-उधमिता स्वाभाविक रूप से संगठन में विद्यमान नहीं होती, वरन प्रयास द्वारा अर्जित की जाती है। प्रत्येक व्यावसायिक संगठन में उधमिता नहीं होती, वरन साहसिक निर्णयों द्वारा उधमिता को व्यवहार में लाया जाता है। इसके लिये उद्यमी को लगातार प्रयत्न करने होते हैं।

सं           साधनों का संयोजन तथा उपयोग-उधमिता द्वारा यत्र-तत्र बिखरे संसाधनों को संयोजित कर दक्षता पूर्वक उपयोग किया जाता है। वर्तमान समय में उत्पादन के विभिन्न साधन यथा-भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन आदि विभिन्न व्यक्तियों के पास होते हैं। उद्यमी इन संसाधनों को एकत्रित करता है तथा उनमें संयोजन कर उत्पादन प्रक्रिया आरंभ करता है।युवाओं को जल्दी कमाना सीखना होगा व आत्मनिर्भर बनना ज़रूरी है।मंच का संचालन  प्रिन्सिपल सन्तोष ने किया व 100 से अधिक विद्यार्थी ने भाग लिया। इस अवसर पर  डॉक्टर एम॰के॰ सहगल, विनोद पुरी, अभिषेक पुरी, एन॰के॰ पुरी, संतोष व स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे l

राशिफल, 13 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 13 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

13 अक्तूबर 2022 :

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। लेखक और मीडियाकर्मी बड़ी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 अक्तूबर 2022 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 अक्तूबर 2022 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 अक्तूबर 2022 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 अक्तूबर 2022 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 अक्तूबर 2022 :

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 अक्तूबर 2022 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। होशियारी से निवेश करें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 अक्तूबर 2022 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 अक्तूबर 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 अक्तूबर 2022 :

अपनी सेहत का ख़याल रखें। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 अक्तूबर 2022 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 अक्तूबर 2022 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 13 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 12 अक्टूबर 22 :

करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है

नोटः आज करवा चौथ (करक चतुर्थी व्रत है) इस साल करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर, गुरुवार को रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि 12 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ हो गई है, जो कि 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक रहेगी।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रिः 03.09 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः कृतिका सांय 06.41 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर 01.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.25, सूर्यास्तः 05.50 बजे।