द्वारका में निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का मानवता का दिव्य संदेश

रघुनंदन पराशरडेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो – 13 अक्तूबर  :

            सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के द्वारका आगमन पर विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन डी. डी. ए. ग्राउंड, सेक्टर 22, द्वारका मे हुआ।

            इस दिव्य संत समागम में द्वारका जनपद के अतिरिक्त दिल्ली एंव एन. सी. आर. से भी हजारों श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए और सत्गुरू माता जी के पावन प्रवचनों द्वारा तथा उनकी पावन छत्रछाया में समागम का भरपूर आनंद प्राप्त किया।सत्गुरू माता जी ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए फरमाया कि – परमात्मा से जुड़ने पर हमें किसी भी प्रकार की परिस्थिति अस्थिर नहीं कर सकती।

            जब हम परमात्मा से इकमिक हो जाते है तब हम आनंद की अवस्था को प्राप्त कर लेते है। सत्गुरू माता जी ने ब्रह्मज्ञान का जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि – जब हमें ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हो जाती है तब मानव जीवन में किया गया हमारा हर एक कर्म सार्थक होता है क्योंकि वह परोपकार से युक्त होता है।इस दिव्य संत समागम में स्थानीय निगम पार्षद नितिका शर्मा और कमलजीत सेहरावत ने भी शिरकत करी तथा सत्गुरु माताजी से पावन आर्शीवाद प्राप्त किया। द्वारका के स्थानीय मुखी आदरणीय श्री वेद बत्रा जी ने अपनी ओर से तथा द्वारका के संयोजक आदरणीय श्री राम शरण जी की ओर से समागम में समिल्लित हुई समस्त साध संगत और वहां उपस्थित गणमान्य अतिथियों का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया। 

            सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम से पूर्व अपनी जन कल्याण प्रचार यात्राओं के माध्यम से समूची मानव जाति को प्रेम, एकत्व, विश्वबन्धुत्व की भावना से युक्त जीवन जीने की प्रेरणा दे रहे हैं, जिसकी वर्तमान समय में नितांत आवश्यकता भी है।

मनोहर लाल, ज्ञान चंद गुप्ता व अरुण सूद को टैक्सी और ऑटो वालों ने रेलवे स्टेशन पर पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया

  • वन्दे भारत ट्रेन के स्वागत को चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन आए हुए थे सभी नेता

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 13अक्तूबर  :  

            हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, चण्डीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद आदि को  टैक्सी व ऑटो वालों ने गाँव दरिया के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अगुआई में रेलवे स्टेशन की पार्किंग की दिक्क्तों को लेकर ज्ञापन दिया।


            मनोहर लाल, ज्ञान चंद गुप्ता व अरुण सूद आदि आज वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुँचने पर स्वागत करने आए हुए थे।


            इन सभी का कहना था कि रेलवे स्टेशन पर टैक्सी और ऑटो वालों से पार्किंग फीस ठेकेदार द्वारा बहुत अधिक वसूली जा रही है। पार्किंग में कहीं भी पानी की व्यवस्था नहीं है, ना ही शौचालय की व्यवस्था है। बस स्टैंड पर भी  शौचालय नहीं है।  

            सफाई का भी बुरा हाल है। इन सब परेशानियों से रेलवे अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। हैप्पी ने कहा कि इसलिए आज सारी समस्याओं से रेलवे स्टेशन आए बड़े नेताओं को अवगत कराया गया है। सभी ने आश्वासन दिया है कि इन सभी समस्याओं को जल्दी हल करवाएंगे। 

माया होटल में 150 महिलाओं ने मनाया करवा चौथ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 13 अक्तूबर  : 

            कोविड के बाद आज की महिलाएं होटल में करवा चौथ मनाने को तरजीह दी रही है ,जनाकारी दी सोशल एक्टिविस्ट रितु गर्ग, पूजा , दीक्षा,व नीतू ने ।

            उन्होंने बताया कि समय के साथ महिलाओं में पूजा-पाठ व आस्था वही, बस महिलाओं के सजने-संवरने और सेलिब्रेशन का तरीका बदला  है।

             करवा चौथ के पूजन पूजन में कोई भूल-चूक न हो जाए, इस लिए पहले से ही पंडित का भी इंतजाम करवाया गया था।  सुबह 11 बजे से महिलाएं सज संवर कर पहुंची थी माया होटल में और शुरू हुआ तम्बोला का दौर , डी जे की धुनों पर डांस , करवा क्वीन कम्पीटिशन के लिए रैंप वॉक आज का मुख्य आकर्षण रहा । 

            एक ओर फ़ोटो बूथ व सेल्फी लेने वाली महिलाओं की भीड़ रही व दूसरी ओर ढोल की थाप पर ठुमके लगाए गए। फन गेम्स खेलकर भी समय बिताया महिलाओं ने ।  बाद दोपहर पंडित जी ने पूजा अर्चना करवाई व महिलाओं ने आपस में थालियां बाटी ।

Police Files, Panchkula – 13 October, 2022

मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 13 अक्तूबर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के नेतृत्व में एएसआई सुखचैन द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीन्द्र जीत सिंह पुत्र पृथी सिंह वासी गाँव राठौर नारायणगढ जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक पीडित सलीम मौहम्मद वासी गांव बतौडा नारायणढ अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.04.2022 को वह रायपुररानी मेला में गया था जिसकी मोटरसाइकिल को किसी अन्जाम व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है । जिसकी शिकायत पर थाना रायपुररानी में भारतीय दंड सहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लातें हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जन-जन साइबर जागरुक अभियान के तहत लोगो को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 13 अक्तूबर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एडीजीपी क्राईम ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार सभी राज्यो में साइबर अपराधो से बचनें हेतु माह अक्तूबर में आमजन को जागरुक करनें हेतु जन जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर जनजागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, पब्लिक पार्क इत्यादि स्थानों पर जाकर पंचकूला साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत थाना साइबर की टीम नें यवनिका पार्क सेक्टर 05 पंचकूला में लोगो से बातचीत करते हुए साइबर से संबधित मामलों से बचनें हेतु जागरुक किया गया इस संबध में पुलिस की टीम नें लोगो को बताया कि साइबर अपराधी हर रोज अलग-2 तरीकें अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनसे उनकी निजी जानकारी पुछते है फिर उनके साथ ठगी करते है ऐसें में पुलिस की टीम नें आमजन से कहा कि साइबर सबंधी किसी भी सहायता हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

            इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में ना आएं और ना ही किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर करें क्योकि जो व्यकित आपके साथ वर्चुअली बातचीत कर रहा वह साइबर अपराधी हो सकता है क्योकि साइबर अपराध खुद को किसी बैंक का कर्मचारी बताकर आपसे निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ धोखाधडी करते है ।

क्राईम ब्रांच नें 11 किलो चुरा पोस्त सहित 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 13 अक्तूबर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसटी टीम द्वारा कल दिनांक 12 अक्तूबर 2022 को त्रिलोकपुर मोड रायपुररानी के पास एक व्यकित को अवैध 11 किलो चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नैब सिंह पुत्र सुरजभान वासी गाँव बटवाला रायपुररानी जिला पंचकूला उम्र 27 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया । मौका पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी रायपुररानी क्षेत्र श्री परम नंदन, खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी द्वारा मौका पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी के पास से अवैध 11.025 किलो ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद किया गया ।

नशे की रोकथाम हेतु, जिला पुलिस नें चलाया कोंबिग गस्त अभियान

  • पुलिस नें टीमों नें अलग-2 स्थानों पर मारी छापामारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 13 अक्तूबर :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु लोगो को नशे बचनें हेतु जागरुकता के साथ -2 नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है ताकि समाज से नशे को जड से खत्म किया जा सके । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु तथा नशा तस्करो को पकडनें हेतु जिला पुलिस द्वारा कोंबिग गस्त अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच की टीमों को विशेष तौर पर नशीले पदार्थो की सेवन तथा नशे की खरीद-फरोख्त करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए गये । इसके अलावा क्राईम ब्राचं की टीमों द्वारा शहर में दिन प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर कोंबिग गस्त की जा रही है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्राचं की टीमों द्वारा कल दिनांक 12.10.2022 को राजीव कालौनी सेक्टर 17 में कोबिग गस्त की गई है और आज दिनांक 13 अक्तूबर को खडक मगोंली पुराना पंचकूला में कोबिंग गस्त की गई और इसी प्रकार निरंतरता अलग-2 स्थानों पर कोबिंग गस्त की जायेगी ।

 कोबिंग के दौरान पुलिस नें आमजन से भी अपील की है कि वे नशे सबंधी सूचना पुलिस को दें ताकि नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें और समाज को नशा मुक्त एक नया रुप मिल सकें ।

                                इसके अलागा पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु एंटी नारोटिक्स सेल गठित किया गया है । जिस सेल के माध्यम से गुप्त सूचनाओं हेतु प्लान तैयार किया गया है जिस प्लान के कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

                                कोबिंग गस्त अभियान के तहत मौके पर इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें समाज से अपील करते हुए कहा कि नशे को शहर जड से खत्म करनें हेतु पुलिस का सहयोग करनें में मदद करें औऱ नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें ।

                                कोबिंग गस्त अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें कल दिनांक 12 अक्तूबर 2022 को थाना रायपुररानी क्षेत्र से 11 किलो चुरा पोस्त सहित आरोपी नैब सिंह पुत्र सुरजभान वासी गाँव बटवाला रायपुररानी उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से बरामद नशा के सबंध में पुछताछ करके नशे की चैन में सलिप्त आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

                                कोबिंग गस्त के दौरान पुलिस नें खडक मगोंली में अलग -2 स्थानों पर सदिंग्ध जगहों पर तालाशी की गई और कोबिंग गस्त के दौरान एंटी नारोटिक्ट उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह, इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिंह, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 , थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम व उनकी टीम द्वारा कोबिंग गस्त अभियान के तहत जगहो पर मारी छापामारी ।

दिव्यांशु बुद्धिराजा बने मलिक्कार्जुन खड़गे के हरियाणा से पोलिंग एजेंट

  • कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मलिकार्जुन खड़गे की ओर से हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को मिली अहम ज़िम्मेवारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 13 अक्तूबर :

            भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 17 अक्तूबर को पूरे देश में होने जा रहे हैं , जिसमें विभिन्न प्रदेशों से चुन कर आए डेलिगेटस वोट डालकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे । 

            राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी व शशि थरूर हैं। इस चुनावी प्रक्रिया में हरियाणा से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा जी को मलिक्कार्जुन खड़गे जी ने अपना पोलिंग एजेंट नियुक्त किया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी को हरियाणा से मात्र 2 पोलिंग एजेंट बनाने की अनुमति दी गयी है। जिसके अंतर्गत मलिक्कार्जुन खड़गे जी द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिव्यांशु बुद्धिराजा को सौंपी है।

            दिव्यांशु बुद्धिराजा ने ये अहम ज़िम्मेवारी मिलने पर मल्लिकार्जुन खड़गे जी का ,राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी का जो कि खड़गे जी के हरियाणा से एकमात्र चुनाव प्रचारक के रूप में कार्य कर रहे हैं , भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी व उदय भान जी का धन्यवाद व्यक्त किया है व विश्वास दिलाया है कि वे पूरी ईमानदारी से इस ज़िम्मेवारी का निर्वहन करेंगे ।

आरवी हेल्थकेयर ने माइंडरे सक्षम स्मार्ट आईसीयू को इंटीग्रेट किया

  •  हेल्थकेयर में मरीजों की सुरक्षा और बेहतर गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस को प्रदान किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, गुरुग्राम – 13 अक्तूबर  :   

            एक अस्पताल में इंटेसिव केयर यूनिट्स सबसे महत्वपपूर्ण और संपूर्ण तौर पर जीवन रक्षक हैं। स्मार्ट आईसीयू के शुरूआत ने अस्पतालों को गंभीर रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज करने और उनके जीवन को बचाने में सक्षम बनाने में एक बड़ी बदलाव लाने में योगदान दिया है। न्यू गुरुग्राम स्थित, आरवी हेल्थकेयर एक ऐसा अस्पताल है जो स्मार्ट पेशेंट केयर को अपनाने में अग्रणी रहा है। 200 बिस्तरों वाला मल्टी, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मरीजों की उम्मीदों पर खरा उतरा है और अत्याधुनिक, स्मार्ट आईसीयू के इंटीग्रेशन ने गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए नई आशा की पेशकश की है। आधुनिक तकनीक के साथ-साथ सही उपचार का तालमेल ऐसे रोगियों के बेहतर इलाज प्रबंधन के लिए सर्वाेत्तम संभव तरीके से सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करना संभव कर रहा है।

            आरवी हेल्थकेयर, ने 2021 में अपनी स्थापना के बाद से, अपने रोगियों को सभी सुपर स्पेशियलिटी स्ट्रीम्स में उपचार के तौर-तरीकों को पूरा करने वाली सबसे एडवांस्ड इलाज और डायग्नोस्टिक तकनीकों की पेशकश की है। टेक्नोलॉजिकल के साथ तालमेल रखते हुए, आरवी हेल्थकेयर ने अब खुद को माइंडरे मेडिकल इंडिया के अल्ट्रा-मॉडर्न हेल्थ टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस से लैस किया है, जो मेडिकल डिवाइस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर का एक प्रमुख वैश्विक प्रदाता है। साथ ही माइंडरे अस्पतालों, चेन लैब्स के लिए अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक उत्पादों और स्टैंडअलोन डायग्नोस्टिक सेंटर के निर्माण में माहिर है। अपने एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस की तैनाती के माध्यम से, माइंडरे मेडिकल इंडिया ने आरवी हेल्थकेयर में स्मार्ट आईसीयू को स्थापित कर सक्षम किया है।

            आरवी हेल्थकेयर में एम-कनेक्ट आईटी समाधान का इंटीग्रेशन, बेडसाइड डिवाइस, वेंटिलेटर और इन्फ्यूजन पंपों को एक निगरानी प्रणाली से जोड़कर एक त्रुटि-मुक्त (एरर-फ्री) रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण प्रदान करता है, जिसकी बारीकी से निगरानी की जाती है और किसी भी जरूरत के समय तुरंत कार्रवाई की जाती है। बेडसाइड मॉनिटरिंग सिस्टम को विभिन्न उपकरणों से सभी डेटा को इंटीग्रेट करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। डेटा इंटीग्रेटेशन के आधार पर, मरीज की देखभाल करने वाले क्लीनिकल सहायता प्रदान करने में सक्षम होते हैं जिसमें डायग्नोसिस और उपचार एक जीरो-एरर आधार पर किया जाता है।

            आरवी हेल्थकेयर में इसके कार्यान्वयन के साथ, माइंडरे की एम-कनेक्ट की रोगी-केंद्रित वितरित निगरानी का समर्थन करने की बेजोड़ क्षमता को उचित रूप से प्रदर्शित किया गया है। रोगी मॉनिटर, इंटीग्रेटेड वेंटिलेटर, इन्फ्यूजन पंप और अन्य निगरानी उपकरण विभाग के हर क्षेत्र, इंट्रा-अस्पताल और यहां तक कि दूरस्थ स्थानों पर भी सटीक डेटा और वेव के साथ देखभाल करने वालों को प्रदान करते हैं ताकि डॉक्टर बारीकी से निगरानी कर सकें और स्थिति के अनुसार तुरंत कार्य कर सकें। इसके साथ ही बिना कोई समय बर्बाद किए रोगी की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सही उपचार प्रदान किया जाता है।

            वेंटिलेटर इंडीकेटर्स द्वारा डाले गए वास्तविक समय के आंकड़ों की निगरानी से उपयुक्त रिस्पांस पर त्वरित निर्णय लेने में मदद मिलती है, एम-कनेक्ट द्वारा तय विभिन्न फीचर्स डॉक्टरों को दवा के वास्तविक समय के प्रभावों का आकलन करने में मदद करती हैं, बातचीत करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही मेडिकल स्टाफ को वार्ड के अंदर दाखिल होने की कम से कम जरूरत पड़ती है और इससे मरीज को संक्रमण का जोखिम भी बेहद कम हो जाता है और मरीजों को बेहतर आराम करने का मौका मिलता है।

            डॉ. विक्रम यादव, मेडिकल डायरेक्टर और कंसल्टेंट सर्जन, आरवी हेल्थकेयर, गुरूग्राम का कहना है कि “डॉक्टरों द्वारा निर्मित और प्रबंधित हमारा सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, विभिन्न प्रकार के रोगों में विश्व स्तरीय उपचार प्रदान करता है। माइंडरे द्वारा स्थापित एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस की मदद से नए दौर की स्मार्ट आईसीयू टेक्नोलॉजीज के साथ, रोगी की स्थिति पर वास्तविक समय डेटा तक पहुंच और डॉक्टरों और देखभाल करने वालों द्वारा तेजी से इंटरवेंशन एक वास्तविकता बन गई है। वास्तविक समय में रोगी डेटा कहीं भी और किसी भी समय उपलब्ध होने से, लोगों की जान बचाना आसान हो गया है।”

            आईसीयू में तत्काल मेडिकल रिस्पांस के महत्व को महसूस करते हुए, डॉ. रेणु यादव, निदेशक और सीईओ, आरवी हेल्थकेयर, गुरुग्राम ने कहा कि “आईसीयू में गंभीर रोगियों की निगरानी और आकलन में एम-कनेक्ट तकनीक का लाभ उठाने से आरवी हेल्थकेयर को अपनी स्थिति को बनाए रखने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने में मदद मिली है। इनोवेशन के साथ-साथ कम्पेशोनेट हेल्थकेयर के प्रावधान के साथ हेल्थकेयर इंडस्ट्री का नेतृत्व करने का मिशन आगे बढ़ाया जा रहा है।”

            चौबीसों घंटे उपलब्ध रियल टाइम डेटा डॉक्टर के हस्तक्षेप में किसी भी देरी से बचने में मदद करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि मरीज की जान बच जाए। आरवी हेल्थकेयर के कंसल्टेंट एनेस्थेटिस्ट डॉ. विवेक सलूजा ने कहा कि एम-कनेक्ट डिलीवरी सिस्टम काफी प्रभावी साबित हुआ है, और इसे और अधिक अस्पतालों में अपनाया जाना बेहतर साबित होगा।

            डॉ. (कर्नल) सुनील सिंह, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट, आरवी हेल्थकेयर ने कहा कि “मेडिकल एडिमिनिस्ट्रेशन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक चरण में संपूर्ण रोगी संतुष्टि सुनिश्चित करना है। बेहतरीन रोगी फीडबैक प्राप्त करने में अस्पताल में स्मार्ट आईसीयू समाधानों को सक्षम करना एक महान सुविधाकर्ता रहा है।”

            डॉ. सुरभि अवस्थी, डायरेक्टर, आईसीयू और ईआर, आरवी हेल्थकेयर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि “जब आईसीयू में गंभीर मामलों को संभालने की बात आती है, तो समय पर प्रतिक्रिया और चौबीसों घंटे सक्रिय निगरानी प्रमुख महत्व रखती है। एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस और स्मार्ट आईसीयू इंटीग्रेशन ने निश्चित रूप से डॉक्टरों और कर्मचारियों को एक सुविधाजनक बिंदु प्रदान किया है, जिससे वे बीमार रोगियों के डेटा को सटीक रूप से ट्रैक और मॉनिटर कर सकते हैं और समय पर और प्रभावी उपचार के तौर-तरीके प्रदान कर सकते हैं।”

            मंजू गोयल, डिप्टी डायरेक्टर, पेशेंट मॉनिटरिंग एंड लाइफ सपोर्ट, माइंडरे मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि “अस्पतालों में अधिक दक्षता और बेहतर रोगी देखभाल के लिए प्रयास करने के साथ, यह अनिवार्य हो गया है कि आधुनिक समय के टेक्नोलॉजिकल समाधानों की शुरुआत की जाए। माइंडरे इंडिया अपने एम-कनेक्ट आईटी समाधान और स्मार्ट आईसीयू सॉल्यूशंस के साथ इसे हासिल करने में सफल रहा है। अब इसे आरवी हेल्थकेयर सहित विभिन्न अस्पतालों द्वारा अपनाया जा रहा है, यह संदेह से परे साबित हो गया है कि एक कनेक्टड वर्कफ्लो रोगी की निगरानी की पूरी क्षमता प्रदान करता है ताकि रोगी देखभाल की एक अत्यंत कुशल प्रणाली सुनिश्चित हो सके।” 

            एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा देने वालों को किसी भी समय कहीं भी रोगी डेटा तक पहुंचने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे रोगी सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता में वृद्धि सुनिश्चित होती है। आरवी हेल्थकेयर में टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ है, क्योंकि यह डॉक्टरों को एक सुव्यवस्थित वर्कफ्लो के साथ रोगियों के प्रवेश से लेकर डिस्चार्ज होने तक में मदद करता है, जो बदले में, उन्हें एक साथ उनकी दक्षता बढ़ाने के लिए कार्यभार में कटौती करने में मदद करता है, जिससे वे अधिक से अधिक जीवन बचाने में सफल होंगे।

SBI OFFICERS ASSOCIATION HOLD KARVA CHAUTH FUNCTION

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh :

State Bank of officers Association, Panchkula Module organised, pre karva chauth celebrations function at SBILD.


Lady Officers in  large number from tricity has participated in it. Fun games and other programs were conducted in it. A special arrangements for mehndi was also there. Preeti Sharma , AGM,SBILD PANCHKULA conducted the program . Stage was conducted by Archna Bedi and Swati Batra. The program was a grand success.

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने स्पेशल बच्चों के हाथों मेहंदी लगवाने के कार्यक्रम किया आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  13 अक्तूबर  : 

            ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने स्पेशल चिल्ड्रन के हाथों में करवाचौथ के पावन उपलक्ष्य में मेहंदी लगवा कर ना केवल उनको बल्कि अपने आपको भी आत्मिक संतुष्टि का अहसास करवाया। इस दौरान 15 स्पेशल गर्ल चाइल्ड के हाथों पर फाउंडेशन की ओर से मेहंदी लगाई गई।

            काबिले जिक्र है कि समर्थ जिओ रेजिडेंशियल केयर सेंटर मध्य मार्ग सेक्टर  15 चंडीगढ़ में स्थित है, यहां मल्टीपल डिसीजज़ के शिकार लोगों का ध्यान रखा जाता है। जिनको स्पेशल चाइल्ड भी कहा जाता है। बेहद भोले और मासूम इन लोगों के साथ ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने त्योहार की खुशियां बांटने के लिए चुना और यह फैसला किया कि इस बार करवा चौथ पर मेहंदी इन विशेष बच्चों को भी लगाई जानी चाहिए। वहीं जब इन बच्चों को फाउंडेशन की मेहंदी एक्सपर्ट्स द्वारा मेहंदी लगाई तो इनका उत्साह और खुशी देखने लायक थी। सेन्टर के सभी इनमेट्स चाहे वो लड़के हो या लड़कियां, सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मेहंदी लगवाने के प्रति उत्साह दिखाया। बल्कि कई तो हाथों पर नाममात्र मेहंदी लगते देख एतराज भी जताया रही थी। हालांकि इन्हें करवा चौथ के बारे में कुछ  जानकारी नहीं है, लेकिन मेहंदी की रस्म के प्रति उन्होंने बहुत उत्साह पूर्वक दिखाया।

            ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के रविंद्र बिल्ला ने कहा कि उन्हें मेहंदी लगाने नहीं आती लेकिन विशेष आग्रह पर उन्होंने हाथों पर आड़ी-तिरछी लकीरें खींच दी। किंतु जिन बच्चियों को उन्होंने मेहंदी लगाई, उनके चेहरे पर एक अजीब सुखमय आनंद के भाव देखने को मिले।  उनको आनंदित देखकर जो खुशी और आनंद उन्हें प्राप्त हुआ, वो शब्दों में वता नही सकते।  उन्होंने कहा कि इस परमानंद को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और इस को करोड़ों-अरबों रुपए देकर भी खरीदा नहीं जा सकता।

करवा चौथ सेलिब्रेशन : महिलाओं ने जमकर की मस्ती और मचाया धमाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  13 अक्तूबर  : 

            शादीशुदा जोड़ों के लिए करवाचौथ का दिन आपके प्यार को और परवान चढ़ा देता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पति तोहफों के जरिए अपने प्यार का एहसास करवाते हैं।

            इस दिन को और खास बनाने के लिए वार्ड नंबर 11 की महिलाओं ने  चंडीगढ़ सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रंग बिरंगे और आकर्षक परिधानों से सुसज्जित और सोलह श्रृंगार किए हुए महिलाएं बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी  इस रोचक कार्यक्रम जिसमें महिलाओं ने जम कर मौज मस्ती की और धमाल मचाया। ढोल की थाप और हिंदी पंजाबी गीतों की धुनों पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए अपनी-अपनी मेहंदी  दिखाते हुए डांस किया और तंबोला सहित अन्य कई मनोरंजक गेम्स का आनंद भी लिया।

            इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ पूर्व मेयर आशा जसवाल व सेक्टर 19 की थाना प्रभारी मिनी भी उपस्थित थी। सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम को सराहा और इलाका पार्षद अनूप गुप्ता का धन्यवाद किया। साथ ही मंडल प्रधान सुमिता कोहली का आभार जताया, जिनके मार्गदर्शन में यह मौजमस्ती से भरा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

             पूर्व मेयर आशा जसवाल और मंडल प्रधान सुमिता कोहली  ने सभी महिलाओं को करवाचौथ व्रत दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके पति की दीर्घायु की मंगल कामना की।  उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के अनुसार महिलाओं के लिए करवा चौथ का पर्व विशेष महत्व रखता है। इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत करती हैं, भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहने की इच्छा जताई।

प्लेबॉय ने जीरकपुर में प्लेबॉय बीयर गार्डन के साथ भारत में अपना नया हॉस्पिटैलिटी एक्सपीरियंस लॉन्च किया

  • भारत स्थित जे जे और क्वालिटी रेस्तरां के साथ साझेदारी में
  •  प्लेबॉय एंड जे जे और क्वालिटी रेस्तरां की योजना भारत के महानगरों में प्लेबॉय वेन्यू का विस्तार करने और टियर 2 बाजारों का चयन करने की है
  • प्लेबॉय बीयर गार्डन के लिए आगामी स्थान देहरादून, इंदौर, गुवाहाटी, कोलकाता होंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवादाता, जीरकपुर – 13 अक्टूबर  : 

पीएलबीवाई ग्रुप, इंक. (नैस्डैक: पीएलबीवाई), एक प्रमुख आनंद और लेजर लाइफस्टाइल कंपनी और प्लेबॉय ओनर, जो दुनिया में सबसे अधिक पहचाने जाने योग्य और प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक है, ने आज जे जे और क्वालिटी के साथ साझेदारी में जीरकपुर में प्लेबॉय बीयर गार्डन लॉन्च किया। रेस्तरां और हैंड ग्रुप जो एक रियल-एस्टेट डेवलपर है जो अद्वितीय कमर्शियल बिज़नेस स्पेस, थीम वाले हॉस्पिटैलिटी और फंक्शनल रेसिडेंशियल प्रदान करता है। उत्तर भारत में 5 टाउनशिप में 1.2 मिलियन वर्ग फुट से अधिक विकास परियोजनाओं के साथ, हैंड ग्रुप लोगों को उनके काम के केंद्र में रखते हुए फुटप्रिंट्स का विस्तार करने में विश्वास करता है।

आदित्य गुप्ता – मैनेजिंग डायरेक्टर, हैंड ग्रुप कहते हैं, एफ एंड बी बिज़नेस लोगों तक पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका है और पोसिटिव कम्युनिटी बनाने के लिए सर्वोत्तम मंच प्रदान कर सकता है।

असीम जिंदल – डायरेक्टर, हैंड ग्रुप कहते हैं, युवाओं को चैनलाइज़ करना और अपबीट होलिस्टिक एक्सपेरिएंस प्रदान करना ग्लोबल एफ एंड बी स्पेस में हमारे लिए एक नया बेंचमार्क बना सकता है।

जे जे और क्वालिटी रेस्टोरेंट्स के सीईओ डॉ. रोहित मल्होत्राने कहा, “जीरकपुर में प्लेबॉय बीयर गार्डन के लॉन्च को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। यह प्लेबॉय और जे जे और क्वालिटी रेस्तरां से इन्नोवेटिव कॉन्सेप्ट्स के रोल आउट के हमारे दूसरे पदचिह्न को चिह्नित करता है, जिसे 21 वीं सदी के भारतीय स्वाद निर्माता और पेशेवर तरस रहे हैं, जिसमें स्टाइलिश प्लेबॉय लाउंज और प्लेबॉय बियर गार्डन शामिल हैं, जहां प्लेबॉय ब्रांड की छत्रछाया में एक यूनिफाइड, कंसिस्टेंट कस्टमर एक्सपेरिएंस और क़्वालिटी का हमारा निरंतर प्रयास होगा। हमारा दूसरा स्थान – प्लेबॉय बीयर गार्डन जीरकपुर एक मजेदार जगह है जो मेहमानों को कुछ शानदार कंटेम्परेरी म्यूज़िक  के साथ कुछ विश्व स्तरीय स्वादिष्ट व्यंजनों, ओरिजिनल क्राफ्ट बियर और कॉकटेल के अनुभवों का अनुभव करने की अनुमति देगा। जो युवाओं को दिल से भी पसंद आएगा।”

हाल के वर्षों में, बियर गार्डन, होटल रूफटॉपस और लाउंज युवा भारतीय उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं, जो अधिक एक्सपेंसिव डांस-क्लब नाइटलाइफ़ सेटिंग्स पर अधिक एलेवेट और इंटिमेट सेटिंग चाहते हैं। भारत में अधिक से अधिक युवा वयस्क  वैल्यू एक्सपेरिएंस आउटडोर होम को महत्व देते हैं जो सोशल मीडिया पर क्रिएटिव सेल्फ एक्सप्रेशन की अनुमति देते हैं।