डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 13 अक्तूबर :
शादीशुदा जोड़ों के लिए करवाचौथ का दिन आपके प्यार को और परवान चढ़ा देता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पति तोहफों के जरिए अपने प्यार का एहसास करवाते हैं।
इस दिन को और खास बनाने के लिए वार्ड नंबर 11 की महिलाओं ने चंडीगढ़ सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रंग बिरंगे और आकर्षक परिधानों से सुसज्जित और सोलह श्रृंगार किए हुए महिलाएं बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी इस रोचक कार्यक्रम जिसमें महिलाओं ने जम कर मौज मस्ती की और धमाल मचाया। ढोल की थाप और हिंदी पंजाबी गीतों की धुनों पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए अपनी-अपनी मेहंदी दिखाते हुए डांस किया और तंबोला सहित अन्य कई मनोरंजक गेम्स का आनंद भी लिया।
इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ पूर्व मेयर आशा जसवाल व सेक्टर 19 की थाना प्रभारी मिनी भी उपस्थित थी। सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम को सराहा और इलाका पार्षद अनूप गुप्ता का धन्यवाद किया। साथ ही मंडल प्रधान सुमिता कोहली का आभार जताया, जिनके मार्गदर्शन में यह मौजमस्ती से भरा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
पूर्व मेयर आशा जसवाल और मंडल प्रधान सुमिता कोहली ने सभी महिलाओं को करवाचौथ व्रत दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके पति की दीर्घायु की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के अनुसार महिलाओं के लिए करवा चौथ का पर्व विशेष महत्व रखता है। इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत करती हैं, भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहने की इच्छा जताई।