Thursday, December 26

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  13 अक्तूबर :

            राहुल हुड्डा उपायुक्त यमुनानगर के निर्देशन में जिला बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में आज सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों के मध्य क्विज, फैंसी ड्रेस,फन गेम्स, रंगोली की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल दिवस 14 नवंबर के दिन उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

            क्विज प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में की गई। ग्रुप दो में अविरल अग्रिम की टीम मुकंद लाल पब्लिक स्कूल, सरोजनी कॉलोनी प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान प्रीति और तमन्ना, तृतीय स्थान सक्षम, सांत्वना पुरस्कार देवास चारू जैन और सांत्वना पुरस्कार दो अंशुमन और कुश आगरा ने स्थान प्राप्त किया।

            क्विज की ग्रुप तीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष और प्रियांशु सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी द्वितीय स्थान कनक प्रिया और गुरदीप मुकंद लाल पब्लिक स्कूल यमुनानगर तृतीय स्थान आयुष आस्था सांत्वना पुरस्कार रेमंड तथा अक्षित और राघव को गया। क्विज चार में कुशाग्रा और सौभाग्य प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान हरिवंश और कृष तृतीय स्थान लव ईश्वर कृति सांत्वना पुरस्कार करण मिथिलेश भूमि मानसी को गया।रंगोली की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप तीन में सुहानी सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी, द्वितीय स्थान माही, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल यमुना नगर, तृतीय स्थान नंदनी साहनी आनंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर सांत्वना पुरस्कार बबीता सरस्वती पब्लिक स्कूल और आंचल  विवेकानंद स्कूल को गया।

            रंगोली के ग्रुप चार में की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुगर मिल यमुनानगर द्वितीय स्थान सोनिया रामेश्वर राय सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुगर मिल यमुनानगर तृतीय स्थान अंजलि डीएवी स्कूल यमुनानगर सांत्वना पुरस्कार स्नेह राणा सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी सांत्वना पुरस्कार रिंकी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तेजली गया।फैंसी ड्रेस ग्रुप 1 में प्रथम स्थान हेमंत सरस्वती विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल जगाधरी द्वितीय स्थान भव्य एसडी मॉडल स्कूल तृतीय स्थान जसलीन कौर सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी वह सांत्वना पुरस्कार आराध्या और अयांश राणा ने जीता।

            फन गेम्स की प्रतियोगिता में लड़कों में प्रथम स्थान मेहुल इंडियन पब्लिक स्कूल यमुनानगर द्वितीय स्थान सुमित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान विनय सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांत्वना पुरस्कार आदित्य बालकुंज और आशीष सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया इसी श्रृंखला में फन गेम्स की प्रतियोगिताओं में लड़कियों में प्रथम स्थान इंदौर पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान कामना बालकुंज तृतीय स्थान रितिका बालकुंज सांत्वना पुरस्कार हिमांशी सरस्वती पब्लिक स्कूल और सांत्वना पुरस्कार द्वितीय सुनैना बालकुंज ने प्राप्त किया। सुखमिंदर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, यमुनानगर ने सभी विजई बच्चों को शुभकामनाएं अग्रेषित की हैं और दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को होने वाली गायन प्रतियोगिताओं के लिए आने वाले सभी प्रतियोगी युवाओं को भी शुभकामनाएं भेजी हैं। दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को प्रतियोगिताओं की इस श्रृंखला में एकल गायन और देश भक्ति सामूहिक गायन की प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण यूनिट से रंजन शर्मा कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी यमुनानगर, और कमल कुमार, डाटा एनालिस्ट तथा प्रतियोगिताओं के परिणाम निकालने में लगे एक्सपर्ट जजेस की टीमें जिला बाल कल्याण परिषद का पूरा स्टाफ आज की इन प्रतिभाओं प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया और आज 12 अक्टूबर 2022 का की प्रतियोगिताएं अच्छी प्रकार से संपन्न हो पाई।