Thursday, December 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 13 अक्तूबर  : 

            कोविड के बाद आज की महिलाएं होटल में करवा चौथ मनाने को तरजीह दी रही है ,जनाकारी दी सोशल एक्टिविस्ट रितु गर्ग, पूजा , दीक्षा,व नीतू ने ।

            उन्होंने बताया कि समय के साथ महिलाओं में पूजा-पाठ व आस्था वही, बस महिलाओं के सजने-संवरने और सेलिब्रेशन का तरीका बदला  है।

             करवा चौथ के पूजन पूजन में कोई भूल-चूक न हो जाए, इस लिए पहले से ही पंडित का भी इंतजाम करवाया गया था।  सुबह 11 बजे से महिलाएं सज संवर कर पहुंची थी माया होटल में और शुरू हुआ तम्बोला का दौर , डी जे की धुनों पर डांस , करवा क्वीन कम्पीटिशन के लिए रैंप वॉक आज का मुख्य आकर्षण रहा । 

            एक ओर फ़ोटो बूथ व सेल्फी लेने वाली महिलाओं की भीड़ रही व दूसरी ओर ढोल की थाप पर ठुमके लगाए गए। फन गेम्स खेलकर भी समय बिताया महिलाओं ने ।  बाद दोपहर पंडित जी ने पूजा अर्चना करवाई व महिलाओं ने आपस में थालियां बाटी ।