शराब का अवैध धंधा करनें के 2 मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई रवि कुमार द्वारा अवैध शराब की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र रमेश चंद वासी गाँव देवी नगर पंचकूला तथा मोनू पुत्र राम प्रशाद वासी इण्ड्रस्ट्रियल एरिया आशिय़ाना काम्पलैक्श फेस-1 सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।
क्राइम ब्रांच की टीम नें दिनांक 27.07.2022 को मार्किट सेक्टर 04 पंचकूला से आरोपी ब्रिजेश कुमार पुत्र गजराज वासी सेक्टर 45 गाँव बुडैल चण्डीगढ को अवैध शराब सहित एक्टिवा सवार को गिरफ्तार किया गया था औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में अवैध आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था । जिस मामलें में आरोपी नें बताया कि वह यह अवैध शराब उपरोक्त आरोपी मुकेश कुमार पुत्र रमेश चंद से खरीदकर लेकर आता है और आगे सप्लाई करता है जिस मामलें में उपरोक्त सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 11 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
इसके अलावा क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें दिनांक 21.09.2022 को सेब मंडी सेक्टर 20 के पास से इंडिका कार चालक को अवैध शराब का धंधा करनें के आरोप में अवैध देसी शराब की 35 बोतलों सहित गिरफ्तार किया गया था और आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 11 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
कॉमर्शियल कार्य में घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करनें पर मामला दर्ज, 1 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावत के नेतृत्व में उप.नि. राहूल द्वारा अवैध रुप स घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग कॉमर्शियल में प्रयोग करनें के मामलें में दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मौहम्द लुकमान पुत्र याकूब वासी गाँव अलीपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 11 अक्तूबर को फुड सेफ्टी ऑफिसर डॉ गौरव शर्मा के साथ सब इन्सपेक्टर राहूल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर त्यौहार के उपलक्ष पर मिठाई की फैक्टरी का निरिक्षण किया जा रहा था जिस सबंध में कल दिनांक 11 अक्तूबर को अली मौहम्द के घर गाँव सकेतडी में गये जहा पर फैक्टरी में मिठाई हेतु निरिक्षण करते हुए पाया गया कि भट्टियों में मिठाई बनानें कॉमर्शियल कार्य में घरेलू सिलेंडरो का प्रयोग किया जा रहा है औऱ भट्टी में दो सिलेंडर लगे हुए है औऱ तीन सिलेंडर अलग सील बंद रखे हुए है जो पांचो सिलेंडर इन्डेन कम्पनी के घरेलू प्रयोग हेतु सिलेंडर है जिस बारें मौजूद मोजूद व्यकित मौहम्द लुकमान से पांचो गैस सिलेंडर एलपीजी घरेलू रखनें बारें व प्रयोग करनें बारें दस्तावेज मागें गये जो कोई कागजात पेश ना कर सका जो पुलिस नें तुरन्त मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज करके मौका से सलिप्त आरोपी को 5 घरेलू प्रयोग हेतु सिलेंडर सहित गिरफ्तार किया गया ।
5-जी नेटवर्क में स्थानातरिंत सबंधी प्राप्त कॉल ,मैसेज इत्यादि साइबर क्रिमनलों से रहे सावधान : डीसीपी पंचकूला
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें साइबर जागरुकता अभियान के तहत जनता को जनता को आग्रह करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है जिसके तहत वे उपयोगकर्ताओं को 5G नेटवर्क में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर रहे हैं क्योंकि उनका मौजूदा नेटवर्क शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा इत्यादि का झाँसा देकर कॉल करके उपयोगकर्ताओं से ओटीपी प्राप्त करके या किसी मैसेज, किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करके साइबर अपराध को अन्जाम दे रहे है ऐसें में आमजन से अपील है कि वे 5 जी नेटवर्क में स्थानातरिंत हेतु किसी भी प्राप्त कॉल, एसएमएस या किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें। क्योकि साइबर क्रिमनल आपको 5G नेटवर्क में शिफ्ट करने का झाँसा देकर पीडित के मोबाइल में रिमोट एक्सेस एफ या स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करके मोबाइल को रिमोट पर लेकर उनके बैंक खातें से पैसो की ठगी करते है ऐसे में कि अन्जान व्यकित द्वारा 5 जी नेटवर्क सबंधी कॉल पर बातचीत ना करें ना ही किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर किसी व्यकित के साथ इस प्रकार की कोई घटना हो जाती है तो वह तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या www.Cybercrime.gov.in पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करे ।