- अडॉप्शन लेने वाले परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा किया साकार
- बच्ची करेगी परिवार का नाम रोशन – रंजीता मेहता
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 अक्तूबर :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में आयोजित अडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में रंजीता मेहता ने बच्ची को उनके नए परिवार को सौंप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रंजीता मेहता ने कहा कि परी को नया परिवार मिला है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह नए परिवार को खुशहाली से भर देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में उन सभी बेआसरा बच्चों का लालन-पालन परिवार के रूप में किया जाता है। जिन्हें अपनों ने बेगाना कर दिया। अडॉप्शन की लंबी प्रक्रिया के बाद उन बच्चों को नया परिवार मिलता है। रंजीता मेहता ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित अडॉप्शन एजेंसी कारा के तहत सारी प्रक्रिया अॅनलाइन होती है और उस प्रक्रिया उपरांत ही किसी भी बच्चे को अडॉप्शन में दिया जाता है। इस अवसर पर अधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। आज शिशु गृह पंचकूला में दत्तक ग्रहण समारोह के क्रम में अमेरिका में रहने वाले एनआरआई परिवार ने एक बच्चे को गोद लिया। उनके पास पहले से ही 12 वर्ष की बच्ची थी, लेकिन उन्होंने निर्णय लिया एक और बच्चे को गोद लेकर अच्छे से पढ़ाने लिखाने का और उनका परवरिश करने का।
इस अवसर पर हिसार के जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, कार्यक्रम अधिकारी शिवानी जिंदल एवं विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।