Wednesday, December 25
इवेंट में चीफ गेस्ट के रूप में मिसेज़ प्रियंका वैद ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़ – 12 अक्तूबर :

           दिवास क्लब द्वारा मिसेज़ करवा क्वीन 2022  शिवी महाजन और जैसमीन संधू की कोलैबोरेशन मे आयोजित किया गया. उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिवी महाजन ने कहा कि दिवास क्लब द्वारा बहुओं को क्वीन बनाने का मकसद है । करवा चौथ के इस रंगारंग कार्यक्रम में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस की विजेता रही रेखा भगत जबकि प्रथम रनरप रही रूही शर्मा और द्वितीय रनरप रही प्रियंका। इवेंट मे कुछ टाइटलस से भी प्रतिभागी महिलाओं को नवाजा गया जिसमें फोटोजेनिक फेस का खिताब इंदु के पास पहुंचा, एनर्जेटिक वंशिका प्रताप, यूनिक पर्सनलिटी दीपा, बेस्ट ज्वेलरी पूनम गुसेन, बेस्ट स्माइल रजनी कौर, बेस्ट डांस इक्वेशन मे दिलप्रीत कौर विजेता रही ।

इवेंट में चीफ गेस्ट के रूप में मिसेज़ प्रियंका वैद ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई

            इवेंट मे उपस्थित सभी महिलाओं ने खूब खेल खेले और मस्ती करी। महिलाओं ने गीत गाकर और नृत्य के द्वारा अपने बेमिसाल हुनर दिखाया. इस कार्यक्रम में दिनेश, पूनम, सुपरणा गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शामिल हुए। अमर वर्मा ने पुरे इवेंट मे फोटोशूट किया। इवेंट की शानदार कामयाबी पर उपस्थित सभी महिलाओं ने शिवि महाजन और जैसमीन संधू की भूरी भूरी प्रशांसा करते हुए कहा की जब भी वो कार्यक्रम का आयोजन करेंगी उसमे हिस्सा लेकर प्रसन्नता महसूस करेंगे