Wednesday, December 25
  • प्रधानमंत्री ऊना हिमाचल से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे
  •  चंबा में दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  12 अक्तूबर :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।  ऊना में प्रधानमंत्री ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।  इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री आईआईआईटी ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद, चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में, प्रधान मंत्री दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III का शुभारंभ करेंगे।

ऊना में पीएम

             प्रधान मंत्री के आत्मानिर्भर भारत के आह्वान ने देश को सरकार की विभिन्न नई पहलों के समर्थन के माध्यम से कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाया है। ऐसा ही एक प्रमुख क्षेत्र फार्मास्यूटिकल्स है, और इस क्षेत्र में आत्मानिर्भरता लाने के लिए, प्रधान मंत्री ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे, जिसे 1900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। पार्क एपीआई आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। इसमें करीब एक करोड़ रुपए का निवेश आने की उम्मीद है।  10,000 करोड़ और 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

             वह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी आधारशिला 2017 में प्रधान मंत्री द्वारा रखी गई थी। वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

चंबा में प्रधानमंत्री

             प्रधान मंत्री दो जल विद्युत परियोजनाओं – 48 मेगावाट चंजू-III हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 30 मेगावाट देवथल चंजू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।  इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। प्रधानमंत्री इसके अलावा क‌ई प्रयोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।