Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर 12 अक्तूबर :

            उत्थान संस्थान  की कोशिश इकाई के दिव्यांग बच्चो द्वारा दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी गणेश, दीए व मोमबत्ती आदि बनाने का काम किया जा रहा है।जिससे की ये बच्चे भी कुछ करना सीखे और आगे चलकर ये आत्मनिर्भर बन सके ।

            उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में दिव्य प्रतिभा छिपी होती है इसलिए ऐसे बच्चों को सही समय पर सही दिशा देने की जरूरत है। इन बच्चों की छिपी अद्भुत प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिए समाज के सभी नागरिकों के साथ अभिभावकों को भी प्रयास करते रहना  चाहिए।समाज को अपनी संकीर्ण मानसिकता छोड़कर दिव्यांग बच्चों को सबल बनाना होगा, तभी हमारा समाज  तरक्की करेगा।

            उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा ने बताया कि हमारे दिव्यांग बच्चो द्वारा बनाए गए मोमबत्ती दीए विगत 25 वर्षो से शहर के तमाम संस्थानों व स्कूल ,क्लब के लोग अपने घरों मे दिवाली के अवसर पर ये सामान खरीदकर इन बच्चो की हौसला अफजाई करते आ रहे है।संस्था बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने का सतत प्रयास करती आ रही है।जिसमे अब तक  सभी लोगो  का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है।इस वर्ष भी हमारे बच्चो ने हर घर प्रकाश के लिए दिवाली पर मोमबत्ती व दीपक तैयार किए है।

            बच्चो द्वारा निर्मित सामग्री खरीद कर बच्चो को स्वावलंबी बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करे।