रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 अक्तूबर :
रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु त्यौहार स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04678/04677 फिरोजपुर कैंट- पटना –फिरोजपुर कैंट आरक्षित त्यौहार स्पैशल (02 ट्रिप), ट्रेन 04678 फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए 25 अक्तूबर तथा 28 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी 04678 फिरोजपुर कैंट से दोपहर 01:25 बजे प्रस्थापन करके अगले दिन शाम 05.00 बजे पटना पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04677 पटना से फिरोजपुर कैंट के लिए 26 अक्टूबर तथा 29 अकै (दो ट्रिप) को चलेगी। यह स्पैशल ट्रेन 04677 पटना से शाम 07:00 बजे प्रस्था2न करके अगले दिन रात्रि 10.15 बजे फिरोजपुर कैंट पहुँचेगी। मार्ग में यह त्यौहार स्पैशल ट्रेन कोटकपूरा, बठिंडा, रामपुरफूल, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
ट्रेन संख्या 04680/04679 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर आरक्षित त्यौहार स्पैशल (02 ट्रिप)
04680 अमृतसर से कटिहार के लिए 22 तथा 27 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्पैशल ट्रेन 04680 अमृतसर से सुबह 08:10 बजे प्रस्थाान करके अगले दिन शाम 04.30 बजे कटिहार पहुँचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन 04679 कटिहार से अमृतसर के लिए 23 तथा 28 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह स्पैशल ट्रेन 04679 कटिहार से रात्रि 08:00 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 04.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी।
मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन जलंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगरिया, मानसी तथा नौगछिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।