Wednesday, December 25

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 अक्तूबर :

पंचकूला सेक्टर 23 के समक्ष  बने  गोवन , लंपी ग्रस्त गाय के लिए किसी वरदान से कम नही। यहां पर सैकड़ो लंपी ग्रस्त गायों का इलाज चल रहा है। इनमें अधिकांश गाय पूर्व से ठीक हो चुकी है। यह जानकारी गोवन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने दी । उन्होंने बताया की गाय के इलाज में प्रशासन एवम सामाजिक लोगो का भरपूर योगदान मिल रहा है। सिंगला ने कहा सब की सेवा,रब की सेवा द्वारा किया गया अनूठा कार्य गौसेवा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना,और लैंपी बीमारी से ग्रस्त गऊ माता के सहयोग के लिए जन जागरण करना,ये ग्रुप मात्र एक महीने मैं ट्राइसिटी मैं चर्चा का विषय बना,क्योंकि ये ग्रुप निस्वार्थ भाव से काम करता है। 

इस मौके पर, संदीप मित्तल, कपिल वर्मा, हरमेश, सत्यनारायण गुप्ता, समाज सेवी, अमिताभ रूंगटा, विनीत  जैन, रमन सिंगला,  दीपक बंसल , संजय जैन, मुकेश बंसल,पुनीत, विजय अग्रवाल, आशीष जी, अनिल सिंगला, दिनेश गुप्ता, गौतम भाटिया, शिव कुमार अग्रवाल,  डॉक्टर राजेश कुमार, रूपाली , ललिता ,राकेश , राकेश बिहारी गुप्ता, राजेश बंसल, सुभाष जगननी, सुखपाल,जी, सुनील सिंगला, सब की सेवा रब की सेवा के सदस्यों के अलावा अन्य गौभक्त मौजूद थे।