Wednesday, December 25

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 अक्तूबर :

            डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज जिला अदालत परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर नीतिका सूर्या की देखरेख में 55 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला।

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि न्यायमूर्ति श्री दीपक गुप्ता डिस्ट्रिक्ट एण्ड सेशन्स जज पंचकूला द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। जस्टिस दीपक गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस मौके पर उनके साथ अध्यक्ष डीबीए  सतीश कादीयान, महासचिव डीबीए केतन खुराना, कोऑर्डनैटर डीबीए प्रमोद भारद्वाज व डीबीए के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

            सतीश कादीयान, केतन खुराना व प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन पंचकूला द्वारा साल में दो बार अदालत परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।   

            इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से मुलखराज मनोचा, श्याम सुन्दर साहनी, राज बंसल, विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।