- खेलों से हमारा शारिरिक व मानसिक रूप से विकास होता है:-राणा आस मोहम्मद
सुशील पंडित, डेमोरेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 अक्तूबर :
ज़िला परिषद वार्ड नं.14 से उम्मीदवार राणा आस मोहम्मद मंडौली ने अपने साथियों सहित लापरा गांव में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और टूर्नामेंट में भाग ले रही लगभग 10 गांवों की टीमों के खिलाड़ियों की सराहना करके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
राणा आस मोहम्मद ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं खिलाड़ी कोई भी हो ,किसी भी खेल में भाग लेता हो हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। राणा ने कहा खेल को प्यार से खेले,अपने क्षेत्र व अपने प्यारे हम वतन हिंदोस्तां का नाम रोशन करने के लिए खेल कर नाम रोशन करें।
राणा आस मोहम्मद ने बताया कि खेल से मानसिक व शारिरिक विकास होता है तथा नशों से दूर रहा जा
सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा कुछ युवा वर्ग नशे की गिरिफ्त में जा रहा है जो अति विचारणीय प्रश्न हम सभी के समक्ष है और इस बुराई को दूर करने में खेल से बेहतर माध्यम कोई हो नही सकता। राणा ने कहा कि स्वंम को स्व्स्थ रखने के लिए खेलो के प्रति रुचि रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मेरा हर सम्भव सहयोग रहेगा।
अंत में राणा आस मोहम्मद ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे जिला परिषद वार्ड नं.14 में सभी सम्मानित बुज़ुर्गों और भाई-बहनों का भरपूर स्नेपूर्वक सहयोग व आशीर्वाद मिलता रहेगा।