सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 13788 वाहन चालकों के कटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 11 अक्तूबर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में शहर पंचकूला लगे सीसीटीवी कैमरो से निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालें वाहन चालको के खिलाफ चालान करके सीधा घर के पते पर भेजा जा रहा । पुलिस द्वारा माह जनवरी 2022 से माह सितम्बर तक करीब 13788 वाहन चालको के चालान काटे गये है और इसी निरतंरता में लगातार ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई की जा रही है ।
एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी करके तथा शहर में लगे करीब 395 सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों बारें लापरवाही करनें वालें वाहन चालको के बिना हेल्मेट, बिना हेल्मेट पिछली सवारी, बिना सीट बेल्ट, बिना सीट बेल्ट साइड पैसेन्जर, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग तथा गल्त साइड में वाहन का चलानें इत्यादि ट्रैफिक नियमों बारें लापरवाही करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना करके सीधा घर पर भेजा जा रहा है । । इसके साथ ही कालका पिन्जोंर तथा रायपुररानी क्षेत्र में भी लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी निगरानी की जा रही है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से चालान के साथ -2 आपकी जिन्दगी की भी बचाव है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
स्कूलों में साइबर ‘एथिक्स’ वर्कशाप आयोजित – साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 11 अक्तूबर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एडीजीपी क्राईम ओपी सिंह के निर्दशानुसार राज्य के सभी जिलों में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाये गये है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11 अक्तूबर 2022 को साइबर थाना प्रभारी श्री योगविन्द्र सिंह के अध्यक्षता में भवन विधालय सेक्टर 15 पंचकूला में स्कूल के विधार्थियो के साथ साइबर से जुडें मामलों पर आचार विचार हेतु वर्कशाप आयोजित की गई । इस सबंध में थाना प्रभारी नें कहा कि पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में शहर के स्कूलों में जाकर साइबर अपराधो से बचनें या इस विचार विर्मश हेतु साइबर एथिक्स पर वर्कशाप आयोजित करके विधार्थियो को साइबर से जुडे अपराधो से अवगत करवायेंगे और विधार्थियो की भी साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु राय लेकर साइबर अपराधो पर रोकथाम की जा सकेगी क्योकि स्कूल का विधार्थी एक परिवार का , समाज का और इस देश का आनें वाला भविष्य है जो कि आनें वालें समय को बदल देगा ।
साइबर से जुडे बढते क्राइम के मध्यनजर स्कूल के विधार्थियो के साथ साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह व उसकी टीम द्वारा आचार विचार किया । इस वर्कशाप के माध्यम से साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि जैसे ही मार्किट में कोई नई टेक्नोलोजी आती है तो साइबर क्रिमनल उसी टेक्नोलोजी का झाँसा देकर लोगो को कॉल, एसएमएस, लिंक इत्यादि भेजकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है । इसके साथ ही बताया कि आज के समय जैसे 5 जी नेटवर्क हेतु साइबर क्रिमनल लोगो को उनके फोन का नेटवर्क बंद होनें का झाँसा देकर उनसे उनके फोन मे प्राप्त ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें क्योकि वह साइबर क्रिमनल है और आपके साथ ठगी को अन्जाम दे सकता है । इसके साथ ही कहा कि किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें और साइबर अपराधी आपको किसी ना किसी प्रकार का लालच देगा किसी जॉब संबधी, आपकी किसी प्रकार की सहायता हेतु, अन्य किसी प्रकार का झांसा देकर आपके अपनें जाल में फंसाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें किसी प्रकार निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें ।
इसके साथ साइबर एक्सपर्ट नें विधार्थियो को सन्देश दिया कि आज के समय में हर स्कूल का विधार्थी आज की हर तकनीकी से वाकिफ है जैसें मोबाइल, कम्पयूटर इत्यादि ऐसे में आपको अपनें परिवार के सदस्यो को भी साइबर से जुडे अपराधो के प्रति जागरुक करना है क्योकि जागरुकता ही साइबर अपराध का बचाव है इसके साथ अगर कोई साइबर सबंधी घटना घट जाती है तभी आपके पता होना चाहिए अगर इस प्रकार का कोई अपराध घटित हो जाता है तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी सूचना दें ।
इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि जैसे पुलिस सहायता हेतु हेल्पाईन नम्बर 100, आपातकालीन सेवा हेतु 112 ऐसे ही साइबर अपराधों से बचनें हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके मदद लें है ।
फोन नेटवर्क बंद करनें का डर दिखाकर, 5-जी नेटवर्क में स्थानातरिंत हेतु साइबर क्रिमनलों से रहे सावधान : डीसीपी पंचकूला
- साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल करें
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 11 अक्तूबर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें साइबर जागरुकता अभियान के तहत जनता को जनता को आग्रह करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है जिसके तहत वे उपयोगकर्ताओं को 5G नेटवर्क में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर रहे हैं क्योंकि उनका मौजूदा नेटवर्क शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा इत्यादि का झाँसा देकर कॉल करके उपयोगकर्ताओं से ओटीपी प्राप्त करके या किसी मैसेज , किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करके साइबर अपराध को अन्जाम दे रहे है ऐसें में आमजन से अपील है कि वे 5 जी नेटवर्क में स्थानातरिंत हेतु किसी भी प्राप्त कॉल, एसएमएस या किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें । क्योकि साइबर क्रिमनल आपको 5G नेटवर्क में शिफ्ट करने का झाँसा देकर पीडित के मोबाइल में रिमोट एक्सेस एफ या स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करके मोबाइल को रिमोट पर लेकर उनके बैंक खातें से पैसो की ठगी करते है ऐसे में कि अन्जान व्यकित द्वारा 5 जी नेटवर्क सबंधी कॉल पर बातचीत ना करें ना ही किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर किसी व्यकित के साथ इस प्रकार की कोई घटना हो जाती है तो वह तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या www.Cybercrime.gov.in पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करे ।