सुशील पंडित, डेमोरेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 अक्तूबर :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगाधरी नगर का विजयदशमी उत्सव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंडा चौक जगाधरी में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में जगाधरी नगर की 14 बस्तियों की 15 शाखाओं के कुल 280 स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें से 245 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित थे इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुंदरलाल विभाग प्रचारक अंबाला विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थे ,सुंदरलाल ने सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस एवं शरद पूर्णिमा की सबको शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी के द्वारा सन 1925 में विजयदशमी के दिन की थी। उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अनेकों बार पाबंदियां लगाई है परंतु संघ निरंतर बढ़ता चला गया आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे विश्व में फैल चुका है आजादी की लड़ाई में भी संघ के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है देश के प्रथम प्रधानमंत्री शजवाहरलाल नेहरू भी संघ के कार्यों से बड़े ही प्रेरित थे इन्हीं कारणों से उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की परेड मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बंधुओं को भी आमंत्रित किया। जब जब देश पर संकट आया है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता तन मन धन के समाज के साथ खड़ा नजर आया है।
उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है की सन 2025 तक संघ के कार्य के विस्तार की गति दुगनी करनी होगी तभी हम डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का सपना साकार कर पाएंगे।भारत पुनः विश्व गुरु की ओर अग्रसर हो रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो रमेश धारीवाल सह जिला संघचालक एवं मुल्क राज दुआ नगर संघचालक ने की। कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया पथ संचलन झंडा चौक पत्थरों वाले बाजार खेड़ा मंदिर चौक बाजार प्रकाश चौक हनुमान गेट शर्मा टेंट डी डी अग्रवाल स्कूल रेलवे रोड स्कूल रोड होता हुआ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाप्त हुआ इस पथ संचलन में नगर की अनेकों धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा स्वयं सेवकों बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया इस अवसर पर अमर सिंह नंदगढविभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।