शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के बच्चों को ले जाया गया पंजाबी संस्कृति के साड्डा पिंड
भूपेंद्र पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 11 अक्तूबर :
हर साल की तरह इस साल भी शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई में बच्चों को कुछ नया अनुभव कराने के लिए एक ट्रिप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को शामिल किया गया। इसमें बच्चों को पंजाब के पवित्र स्थान अमृतसर में स्थित साड्डा पिंड ले जाया गया जहां पर उनको अपने पंजाब की संस्कृति से जोड़ा गया और उन्हें अपने पंजाब के रीति रिवाज के बारे में परिचित करवाया गया।साड्डा पिंड एक पंजाबी कल्चर लिविंग विलेज म्यूजियम है जो 12 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यह सब को एक ही स्थान पर पंजाब की प्रामाणिक संस्कृति, रंग और स्वाद का अनुभव करने का मौका देता है।
स्कूल के कोऑर्डिनेटर प्रियंका मेहता जी ने कहा कि अमृतसर के साड्डा पिंड में हमें हमारे पंजाबी सभ्यता और विरासत की एक झलक देखने को मिलती है। छुट्टी के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ थोड़े समय के लिए यह एक आदर्श स्थान प्रदान करता है। साड्डा पिंड के पीछे के लोगों को आतिथ्य और प्रशासन में 29 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
साड्डा पिंड प्रतिबद्धता और विश्व स्तरीय सेवा के माध्यम से पंजाबी संस्कृति और आतिथ्य को फिर से परिभाषित करने का एक प्रयास है। साड्डा पिंड सभी के लिए कुछ न कुछ नया पेश करता है।युवा अपनी जड़ों से फिर से जुड़ सकते हैं और अपने पिता और पूर्वजों की परंपराओं और मूल्यों को समझ सकते हैं।बुजुर्ग अपने खुशी के समय को याद कर सकते हैं। विदेशी पर्यटक वास्तविक भारतीय देहाती जीवन शैली का नमूना ले सकते हैं। दूसरे राज्यों के पर्यटक एक ही स्थान पर सच्चे पंजाब का अनुभव कर सकते हैं।
स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों ने बच्चों को पंजाबी सभ्यता के इतिहास से जोड़ने के लिए इस ट्रिप का आयोजन किया था और भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक ट्रिप आयोजित किए जाएंगे।