रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 11 अक्तूबर :
चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम और ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट टीम ने मिलकर डी.ई.ओ.शिव राज जी को अगवाई में जैतो वार्ड नंबर 2 प्राइमरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा जैतो बी.पी.ई.ओ. दलबीर सिंह, सी.डी.पी.ओ. कोटकपूरा 2 दर्शन कौर और सुपरवाइजर कोमल बांसल जी का सुंदर रंगोली बनाकर स्वागत किया गया।बच्चो को बताया यह दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है।
इस अवसर पर बच्चो ने से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर एक नुक्कड़ नाटक किया।इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम कोऑर्डिनेटर सोनिया रानी, जिला बाल सुरक्षा यूनिट टीम से काउंसलर मालती जैन, सी.पी.ओ. जोली मोंगा जी ने सभी को जानकारी दी कि इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। पहले के समय में बाल विवाह प्रथा, सती प्रथा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी रूढ़िवादी प्रथाएं काफी प्रचलित हुआ करती थी। इसी कारण लड़कियों को शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार और चिकित्सा जैसी चीजों से वंचित रखा जाता था।हालांकि अब इस आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।इस मौके पर सभी को चाइल्ड लाइन 1098 नंबर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चो ने अलग अलग गतिविधिया भी की। गतिविधियों में भाग लेने वालों बच्चों को चाइल्डलाइन टीम ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट टीम की तरफ से ईनाम देकर सम्मानित किया और चाइल्ड लाइन टीम द्वारा जैतो बी.पी.ई.ओ. दिलबीर सिंह, हैड टीचर रूपिंदर कौर, सी.डी.पी.ओ. कोटकपूरा 2 दर्शन कौर को सम्मानित चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में टीम के तरफ से रिफ्रेशमेंट बांटी गई और इस मौके बी.पी.ई.ओ.दलबीर सिंह की तरफ से आंगनवाड़ी वर्कर परवीन कौर और परमजीत कौर को प्रशंसा पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्कूल समूह स्टॉफ,आंगनवाड़ी वर्कर जसविंदर कौर, चरणजीत कौर, वीरपाल कौर, बी.पी.ई.ओ. अकाउंटेंट पंकज, चाइल्ड लाइन टीम मेंबर पलविंदर कौर, ज्योति अरोड़ा, विकेश कुमार और ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट टीम से आउटरीच वर्कर नेहा भी उपस्थित रहे।