कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 अक्तूबर :
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी खंड के गांव राम खेड़ी की योग व्यायामशालाओं के परिसर में पौधा रोपण किया। उन्होंने बताया कि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे, इसके लिए व्यायामशालाओं का गठन किया गया है ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। हम अगर स्वास्थ्य के प्रति रूचि लेगे तो अवश्य ही योग करके अपने शरीर को स्वस्थ रखेगे। जितनी ज्यादा संख्या में लोग इक_े होकर योग करेगे उतनी ही स्वास्थ्य के प्रति हमारी रूचि बढ़ेगी। सेहत ठीक है तो देश सुदृढ़ होगा यह भी एक देश सेवा है। हमें अपने बच्चों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए उन्हें योग व्यायामशालाओं में जाने के लिए प्रेरित करे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि गांव के लोग इन व्यायामशालाओं में ज्यादा से ज्यादा फलदार व ऑक्सीजन वाले पौधे लगाए और इन पौधो का रख रखाव भी स्वयं गांव की पंचायत करें। उन्होंने बताया कि योग व्यायामशालाओं को साफ. सुथरा बनाए ताकि बच्चे इन योग व्यायामशालाओं में खेल कूद कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने महिलाओं को भी योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अगर आप योग करने के लिए रुचि रखेंगे तो हर गांव में योग व्यामशाला बनाई जाएगी।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी विनोद पुंडीर ने बताया कि जिले की सभी योग व्यायामशालाओं में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से योग सहायको की नियुक्ति हो चुकी है। सभी जन मानस इन योग व्यायामशालाओं का लाभ उठाए और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित करे ताकि बीमार होने की नौबत ही ना आए। उन्होंने शिक्षा मंत्री का योग व्यायामशालाओं में पहुंचने पर धन्यवाद किया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के डॉ. बालेश, डॉ. अजय, डॉ ललित, डॉ. मनीष, डॉ. जसविंदर, अमृत धीमान, पूर्व सरपंच हरभजन सिंह योगाचार्य रवि, पवन, काला, बाबू, राम, श्याम लाल आदि