दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरिवंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। उनसे पहले दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम का विवाद गुजरात पहुंच गया है। पूरे गुजरात में हिंदू विरोधी केजरीवाल के पोस्टर लगे हैं। इनमें केजरीवाल यह कहते हुए दिखाया गया है कि“मैं हिंदू धर्म को पागल मानता हूं।” भाजपा के अनुयायियों ने दावा किया कि यह काम हमारे किसी भी कार्यकर्ता का नहीं। वहीं दिल्ली से कपिल मिश्रा ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनावों का कुकृत्य है जिसे वह सीधे सीधे भाजपा पर इल्ज़ाम लगाएंगे।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली/ राजकोट :
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को लेकर हुए विवाद का असर गुजरात तक पहुंचा। राजकोट में रातोंरात जगह-जगह ऐसे पोस्टर लगाकर केजरीवाल को हिन्दू धर्म विरोधी दर्शाने की कोशिश की गई। इन पोस्टरों पर वही शपथ लिखी है, जिसको लेकर विवाद हुआ था। गुजरात में कल बीजेपी ने नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके केजरीवाल को निशाने पर लिया था और कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल को हटाने की मांग की थी।
तीन नए पोस्टर बॉय भी AAP की जमीन मजबूत करने में जुटे – कपिल मिश्रा
गुजरात में हिन्दू/सनातन धर्म पर अपनी चालें चलने की शुरुआत है। गुजरात के गांवों से लेकर शहरों तक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं, और यह नवरात्रि के कारण नहीं है। 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पारा धीरे-धीरे चढ़ने के बीच राज्य में एक पूर्व पत्रकार, एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक पूर्व कांग्रेस विधायक ने भारतीय जनता पार्टी को उसके अपने ही गढ़ में घेरने के लिए कमर कस ली है। ये तीनों ही आम आदमी पार्टी के नए चेहरे हैं जो यहां स्थानीय स्तर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पोस्टर बॉय वाली इमेज साझा करते हैं।
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे नाराज हैं। माना जा रहा है कि इसका खामियाजा पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है क्योंकि पार्टी यहां हिंदुत्व की नाव पर सवार होकर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है। मगर मंत्री के वीडियो की वजह से पार्टी की किरकिरी हो रही है। इसी बीच गुजरात की सड़कों पर केजरीवाल को लेकर कई जगह काले होर्डिंग लगाए गए हैं। जिनमें उन्हें मुस्लिम वेश में दिख रहे है।
वडोदरा में इससे पहले केजरीवाल कई बार आ चुके हैं और हर बार उनके दौरे में विवाद खड़ा होता है। पिछली बार वडोदरा के एक पार्टी प्लॉट में शिक्षा संवाद किया था। तो काफी विवाद हुआ। केजरीवाल के वडोदरा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनके सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगे थे। ऐसे में केजरीवाल के इस दौरे को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है।
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री एक वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को विवाद में घिर गए। वीडियो में गौतम पांच अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं जहां सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया और हिन्दू देवी-देवताओं को अपना भागवान नहीं मानने की कसम ली।
इस पोस्टरों पर कुछ शहरों में हिंदू हितरक्षक समिति कर्णावती लिखा गया है। बाकी स्थानों पर नाम नहीं लिखा गया है। केजरीवाल अपने दौरे की शुरुआत दाहोद से करेंगे। वह दोपहर 1:30 बजे के करीब दाहोद पहुंचकर नवजीवन आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे केजरीवाल दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तो शाम को वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। वडोदरा में ये पोस्टर लगाए गए हैं। जिन्हें आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हटा रहे हैं। कपिल मिश्रा का मानना है की यह भी आम आदमी पार्टी की ही रणनीति है, AAP में उनके सूत्र और उनका इसी पार्टी स अनुभव उन्हे और उनके बयानों में सच कर देता है।