डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 07 अक्तूबर :
पंचकूला सेक्टर 23 के समक्ष बने गोवन में संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल ने दौरा किया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में लंपी बीमारी से ग्रस्त सैकड़ों गायों की सेवा करके उन्हें ठीक करना यह केवल एक गौ भक्त ही कर सकता है। गौ माता के लिए किए गए, इस अनूठे प्रयास के लिए उन्होंने ,गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग , गोवन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला , उप प्रधान संदीप मित्तल एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गौ सेवा में जुटे हुए गो भक्तों की सेवा अतुल्य है।
गौ माता की सेवा में जुटे सभी गौ भक्तों बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गौ माता की सेवा करने का मौका मिला। इस मौके पर
बीजेपी संगठन मंत्री रविंद्र राजू, विजयपाल, विभाग संघचालक रमाकांत जी, ias जयवीर आर्य, सी एम के पूर्व osd राजेश गोयल ,कपिल वर्मा ,हरमेश जी , सत्यनारायण गुप्ता, समाज सेवी, अमिताभ रूंगटा, विनीत जैन, विजय पाल सिंह एडवोकेट,बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता, संजय जैन,मुकेश बंसल,पुनीत जी,विजय अग्रवाल,आशीष जी,अनिल सिंगला,दिनेश गुप्ता,गौतम भाटिया, शिव कुमार अग्रवाल , सब की सेवा रब की सेवा के सदस्यों के अलावा अन्य गौभक्त मौजूद थे।