रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 7 अक्तूबर :
रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित लीला मंचन के अंतिम दिन प्रभु राजतिलक मंचन के मुख्या अतिथि समाजसेवी व नेक स्वभाव के मालिक विशाल डोड व राजीव डोड थे। मुख्य अतिथियों का क्लब के चेयरमैन सतीश भीरी, सरपरस्त सुरेंद्र भुच्ची गोयल, म्यूजिक डायरैक्टर सोनू वर्मा व विक्की सदावर्तिया, डायरैक्टर सुरेंद्र लूंबा,वाइस प्रेसिडेंट ईश्वर जिंदल, दर्शन चौधरी,संदीप पाटिल टोनी, अनिल मित्तल,सचिव नरेश मित्तल, समाज सेवी व पी.आर.ओ. संदीप लूंबा, टोनी डोड, सुनील फैटी,डगर कांत शर्मा, सुरेंद्र कुमार गर्ग आर.ए. आदि ने मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना के उपरांत श्री गणेश व सरस्वती माता की आरती की। इस उपरांत लंका विजय के बाद श्री राम -सीता, लक्ष्मण, भगवान हनुमान आदि अयोध्या नगरी पहुंचे तो मानो खुशियों की बरसात हो गई। एक -एक प्रफुल्लित हो उठा। लीला मंचन पर श्री राम दरबार खूबसूरत ढंग से सजाया गया और और प्रभु राम का राजतिलक विधिविधान से किया और राम राज सिंहासन पर विराजमान हुए। प्रभु राम का राजतिलक मंचन देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
यह दृश्य देखने लायक था। मंच का संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने बाखूबी से निभाया। श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो के समूह प्रबंधकों , कलाकारों व सदस्यों से दिन -रात राम लीला को सफल बनाने के लिए लगे रहे। इस बीच नगर वासियों ने श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो का आभार व्यक्त किया है जिसने श्री राम जी के जीवन पर आधारित श्री राम मंचन दिखाकर आम जनता में आस्थाभाव पैदा किया है।