Monday, December 23

कमजोर पासवर्ड रखना यानि साइबर अपराध को न्यौता देना : डीसीपी पंचकूला

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
  • साइबर अपराधों से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड बनानें हेतु एडवाईजरी जारी – डीसीपी पंचकूला 
  • अपनें सभी अकाउंट जैसें (नेटबैंकिग, ईमेल,फेसबुक, इन्सटाग्रामं) का एक ही पासवर्ड ना रखें : डीसीपी पंचकूला

कोरल पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिह के मार्गदर्शन में साइबर अपराधो से बचनें हेतु आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और किसी व्यकित के साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है उस बारें में भी किसी प्रकार से बचा जा सकता हेतु जागरुक किया जा रहा है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन  नम्बर 1930 पर कॉल करें । इसके अलावा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि साइबर अटैक से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड का भी अहम योगदान होता है जिससे आपका अकांउट सुरक्षित रहते है और हैकर आपके खातें में अटैक करता है तो वह आपके अकांउट को हैक करनें में विफल हो जाता है क्यो क्योकि आपनें अपने नेटबैंकिंग, ईमेल,फेसबुक,इन्सटाग्राम इत्यादि अकाउंट को मजबूत पासवर्ड के सुरक्षित रखा हुआ है ।

इसके साथ ही बताया कि अगर आपनें अपनें किसी नेटबैंकिग, ईमेल या अन्य सोशल मीडिया खातें (फेसबुक,इन्सटाग्राम) इत्यादि सरल पासवर्ड जैसें कि 1234567, मोबाइल नम्बर, abcdefgh जो कि कमजोर पासवर्ड की कैटेगरी में आते है जिस कारण आपका अकांउट कभी भी हैक हो सकता है इसलिए अपनें बैंक खातें, ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रख सकें ।

  • पासवर्ड में नंबर और चिन्ह (symbol) दोनों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, AbjsE7uG6!@.
  • पासवर्ड को मजबूत रखने के लिए उसमें कम से कम आठ अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.
  • अपने पासवर्ड को रखते समय किसी बेहद सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें, उदाहरण के लिए, itislocked या thisismypassword.
  • इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय कीबोर्ड पर एक पंक्ति में अक्षरों का इस्तेमाल न करें, जैसे- qwerty या asdfg.
  • बेहद सरल पासवर्ड जैसे 1234567 या abcdefgh बिल्कुल न रखें.
  • अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने परिवार या जन्म की तारीख से न जोड़ें, जैसे- Ramesh@1967.
  • अपने पासवर्ड में अपरकेस (बड़े) और लोअरकेस (छोटे) दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.

इसके अलावा बताया कि आज के युग में हर व्यकित के उसके अलग -2 बैंक खाता, सोशल मीडिया अकाऊंट,ईमेल आईडी के पासवर्ड होते है ऐसें कुछ व्यक्तियो को तो अपनें ईमेल या सोशल मीडिया अकाऊंट के जैस फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का पासवर्ड भी पता नही होता है इसलिए आपके खातो के मजबूत पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखें और अपनें सभी अकाउंट का एक पासवर्ड ना रखें सभी अकाउंट का अलग-2 पासवर्ड रखें ।

हेल्मेट पहनकर चालान के साथ-2 जिन्दगी को भी रखें सुरक्षित – एसीपी ट्रैफिक

  • पिछले दो महिनों में बिना हेल्मेट 843 महिलाओं के काटे चालान
  • माह जनवरी से अब तक 11563 लोगो पर बिना हेल्मेट पहननें पर किया जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरुकता के साथ-2 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि यातायात के नियमों की उल्लंघना करके हम खुद के लिए समस्या पैदा कर रहे है और नियमों की पालना करनें में आपकी ही भलाई है क्योकि वाहन चलाते समय एक छोटी से चुक आपको भारी पड सकती है ।

            एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने और पीछे बैठी महिला सवारी का भी चालान कर रही है पुलिस नें पिछले दो महिनों में 843 महिलाओं के बिना हेल्मेट का चालान काटें गये है ट्रैफिक पुलिस नें अपील की है कि महिलाएं घर से बिना हेलमेट पहने नहीं निकलें । अगर आप बिना हेल्मेट के सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई तो आपका चालान सीधा घऱ पर पहुंचेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकंबदी करके भी बिना हैल्मेल वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है चाहे वह महिला है या पुरुष।

            एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार महिलाओं को भी पुरुषों की तरह हेलमेट पहनना अनिवार्य है । छूट सिर्फ उन सिख महिलाओं को है, जो पग पहनती हैं । अन्य सभी का चालान काटा जा सकता है । ट्रैफिक पुलिस नें माह अगस्त में 475 और सितम्बर में 368 चालान किए गये है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अब तक 11563 लोगो पर बिना हेल्मेट के जुर्माना लगा चुकी है और पिछली सवारी द्वारा भी बिना हेल्मेट के चालान काटे जा रहे है।

            इसी के साथ ट्रैफिक एसीपी नें बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं का भी एक प्रमुख कारण है । शराब के नशे में गाड़ी चलाकर चालक खुद के लिए और मार्ग में अन्य वाहनों और पैदल चलने वालों के ख़तरे का कारण बनते है । आमजन से निवेदन है शराब पीकर वाहन ना चलाकर अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।


जान से मारनें की कोशिश में फायर करनें वालें आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा जान से मारनें की कोशश में फायर करनें वालें तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निसार मौहम्मद पुत्र सुखबीर अली वासी गांव गढी कोटाहा रायपुररानी पंचकूला उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक पीडित सिकन्दर पाल वासी गांव नारायणपुर रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.02.2022 को वह अपनें गाव की शादी में अपनें दोस्तो के साथ मौजूद था । वहां पर तीन व्यकित मोटरसाईकिल सवार होकर आएं औऱ तीन लडको नें पीडित के साथ गाली गलौच करनीं शुरु कर दी उसके बाद उनमे से दो लडको नें पिस्टल निकाल हवाई फायर किए औऱ  सिर में पिस्टल का बट मारकर जानें से मारनें की धमकीदेकर भाग गए । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 283/323/506/34 तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमला में लाई गई और जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए पाँचवे आरोपी को कल दिनांक 06 अक्तूबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।