Monday, December 23

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  7 अक्तूबर  :

            केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है जिसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 31अक्तूबर 2022 शाम 5.00 बजे तक कर दी है। आम जनता की जानकारी के लिए है कि नया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल चालू है (https://awards.gov.in/)

            आवेदकों से अनुरोध है कि वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in/) पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 के लिए पंजीकरण और आवेदन करें।  ://awards.gov.in/)। 

            यह उन लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने पहले से ही पुराने “पीएमआरपीबी पोर्टल” पर आवेदन किया है।  https://nca-wcd.nic.in/