Monday, December 23

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  07 अक्तूबर  :

            सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में ‘इंवेस्टेचर सेरेमनी’ के अन्तर्गत जूनियर विद्यार्थी परिषद् का गठन किया गया। इस अवसर की अध्यक्षता यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं विख्यात शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल ने की। सर्वप्रथम माँ सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलित किया।

            मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० एम० के० सहगल ने अपने सन्देश  में कहा कि जूनियर विद्यार्थी परिषद के गठन का उद्देश्य बचपन से ही छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है| जिम्मेदारी देने से उनमें एक दूसरे के  प्रति कर्तव्य भावना, सहानुभूति एवं परस्पर सद्भावों को बढ़ावा मिलता है। इससे विद्यार्थी स्वयं अनुशासित रहते हुए दूसरों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित कर सकते है। डॉ० सहगल ने चुने हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें अपने कार्य को दृढ़ता से सम्पन करने का संदेश दिया।

            इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने हैड गर्ल अनुष्का और हैड बॉय हर्षुल को बैज और सैशे पहनाकर उनका स्वागत किया एवं परिषद् के सभी पदासीन विद्यार्थियों को  भी बैज और सैशे पहनाये  गये। इस अवसर पर  सभी विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्तर का कार्य करने के लिए प्रतिज्ञा ली। डॉ० रजनी  सहगल ने कहा कि हैड गर्ल और हैड बॉय स्कूल की आन मान और  शान होते हैं। ऐसे ही विद्यार्थी जीवन में बुलन्दियों तक पहुँचते हैं।

            उन्होंने विद्यार्थियों का सम्बोधित करते हुए उन्हें अनुशासन की महत्ता, समय का सदुपयोग, स्वच्छता व सजगता जैसे विषयों की गूढ़ता से विद्यार्थियों का अवगत कराया जिससे परिषद् के सभी कप्तान और सचिव ने इनके महत्व को बखूबी समझा। प्रधानाचार्य रविंदर सिंह वधवा  ने परिषद् में चुने विद्यार्थियों का परिचय कराया और उनकी कर्तव्य भावना को रेखांकित किया एव बताया कि इस परिषद् के गठन के लिए सभी अभ्यर्थिओ का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के उपरांत साक्षात्कार भी लिया गया, तदुपरांत मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर डॉ एम के सहगल, डॉ० रजनी सहगल,  आर॰सी॰ शर्मा , रविंद्र सिंह वधवा, गगन बजाज, ब्रह्म कांति शर्मा, सुमन यादव, पिंकी बंसल, एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।